Tuesday, January 24, 2012

कांग्रेस त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में सपा, बसपा के साथ सरकार बनाने को तैयार

कांग्रेस त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में सपा, बसपा के साथ सरकार बनाने को तैयार

Tuesday, 24 January 2012 11:05

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (एजेंसी) कांग्रेस उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद त्रिशंकु सदन की स्थिति बनने पर समाजवादी या बसपा, किसी के साथ भी काम करने को लेकर खुली है।

पार्टी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपनी पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि उसकी यह रणनीति है कि लखनउच्च् में अगली सरकार के गठन में उसकी भूमिका रहे ताकि तृणमूल कांगे्रस जैसे सहयोगियों द्वारा समस्याएं खड़े किये जाने की स्थिति में केन्द्र में स्थिरता सुनिश्चित की जा सके।

कांग्रेस नेता ने कहा कि उम्मीद है कि रालोद के साथ उसे 403 सदस्यीय सदन में 65 से 70 सीटें मिल सकती है। इससे यह सुनिश्चित हो जायेगा कि अगली सरकार उसके ही समर्थन से बनेगी। सरकार में बने रहने का एक कारण यह भी है कि वह अपने गठबंधन को एकजुट रखना चाहती है।
लोकसभा में सपा के 22 जबकि बसपा के 16 सदस्य हैं। दोनों ही दल केन्द्र में सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे हैं।

 

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcom

Website counter

Census 2010

Followers

Blog Archive

Contributors