From: NAPM India <napmindia@napm-india.org>
Date: 2012/7/7
Subject: [initiative-india] NAPM Condemns murderous attacks on Ramesh Agarwal, Akhil Gogoi and Dr. Bharat Jhunjhunwala
To:
सामजिक न्यायकर्मियों पर हमले बंद हो !
विस्तृत जांच व दोषियों पर कार्यवाही हो !
नयी दिल्ली, जुलाई ७: आज सुबह, 7 जुलाई को रमेश अग्रवाल पर रायगढ, छत्तीसगढ राज्य में जानलेवा हमला किया गया। दो गुंडो ने उनकी दुकान में घुसकर उनपर गोलिंया चलाई। एक गोली उनकी जांघ में लगी। रायगढ के जिला अस्तपताल में आपरेशन के बाद उन्हे आई सी यू में रखा गया है। वे अभी बेहोश हैं | रमेश अग्रवाल छत्तीसगढ में खनन व कोयला आधारित बिजली परियोजनाओं के खिलाफ कानूनी जंग में है। इन परियोजनाओं की कमिंयो और उनके द्वारा हो रहे पर्यावरणीय क्षति को कई वर्षों से उजागर कर रहे हैं । पिछले वर्ष उन्हे जिंदल समूह की 2400 मेगावाट की बिजली परियोजना की पर्यावरणीय जनसुनवाई के बीच में से ही उन्हे झूठे आरोप लगाकर गिरफ्तार कर लिया गया था। ह्दय रोग से पीडि़त रमेश जी को जंजीर से बांध कर रखा गया था। अभी वे जमानत पर छूटे हुये है। परियोजनाओं की कमियों के खिलाफ उनकी कानूनी जंग जारी है। जिससे कंपनियों को खतरा लगता है। इस बात की पूरी संभावना है कि उन पर हुआ यह हमला बड़ी परियोजनाओं के खिलाफ चल रहे उनके संघर्ष से जुड़ा है।
आसाम में अखिल गोगोई पर हमला
कल 6 जुलाई को ''जनआंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय'' के राष्ट्रीय समंवयक और कृषक मुक्ति संग्राम परिषद् के नेता श्री अखिल गोगोई पर आसाम के नलबाड़ी जिला में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जानलेवा हमला किया। यह हमला तब किया गया जब वे बाढ़ राहत कार्य के लिए जिले में दौरे पर थे | हमले में उनके सर पर और शरीर के अन्य भागों में गंभीर चोट आई है। वे अभी नलबाड़ी जिला अस्पताल में भर्ती है। वे लगातार आसाम में सरकारी भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे है। जिससे सत्ताधारी दल को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ सालों से उन्होने पूर्वी राज्यों में बड़े बांधों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, हाल में अगस्त महीने से लम्बा आंदोलन सुबनसिरी परियोजना के खिलाफ लंबा आंदोलन चला | आंदोलन अभी भी जारी है और वे कंपनियों और सत्ताधारी दलों की आँख की किरकिरी बने हुए हैं | वे वर्षों से किसानो के सवालों पर आंदोलन भी कर रहे है। सरकार उनकी लोकप्रियता से परेशान है। इसी कारण यह हमला हुआ है।
उत्तराखंड में डा0 भरत झुनझुनवाला पर हमला
22 जून को उत्तराखंड में डा0 भरत झुनझुनवाला के घर पर श्रीनगर जलविद्युत परियोजना बनाने वाली जीवीके कंपनी के ठेकेदारों का हमला भी इसी तरह से था। हमलावरों ने उन्हे बांध विरोध बंद करने या फिर घर सहित जिंदा जलने को तैयार रहने की धमकी दी। नामजद रिर्पोट के बाद भी अभी तक कोई गिरफ्तारी नही हुई है। बावजूद इसके की स्थानीय टी.वी. चैनल ने अखबारों ने पूरी खबर हमलावरों के फोटो सहित छापी थी। ज्ञातव्य है कि डा0 भरत झुनझुनवाला पिछले कई वर्षो से उत्तराखंड में रह रहे है। श्रीनगर में निमार्णाधीन अलकनंदा जलविद्युत परियोजना के दीर्घकालीन पर्यावरणीय असरों को सामने ला रहे है। इस संदर्भ में विभिन्न अदालतों में कई मुकदमे भी चल रहे है। जिस कारण से बांध कंपनी की गलतियाँ सामने आयी। कई बार यह बांध बंद हुआ किन्तु फिर भी बांध कंपनी के दवाब में सरकार ने कड़े कदम नही उठाये। बांध की जानकारी के लिये देखे
http://matuganga.blogspot.in/2011/12/duu-56-srinagar-hep-330-mw-suspended.html
लगातार होने वाले यह हमले लोकतंत्र में एक यह एक खतरनाक प्रक्रिया है कि जहाँ पर भी जल, जगंल और जमीन पर जन हक और पर्यावरणरक्षण के लिये या कंपनियों और सरकारी भ्रष्टाचार की पोल खोली जा रही है | वहां इन सबको उजागर करने वालों पर इस तरह के हमले हो रहे है। इसमें राज्य में किस दल की सरकार है इससे कोई फर्क नही पड़ता है। ये तीनो ही आर टी आई कार्यकर्ता है। सूचना के अधिकार का सही इस्तेमाल करके उन्होने सरकारी व कंपनियों के भ्रष्टाचार को चुनौती दी है और जनता को इन मुद्दों के इर्द गिर्द लामबंद किया है और आंदोलन में संघर्षशील हैं । तीनो की ही किसी तरह की कोई व्यक्तिगत रजिंश नही है। देश मे जनहित व पर्यावरण पर काम करने में उनकी पहचान है।
जनआंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय इन हमलों की भर्त्सना करती है और संघर्षशील साथियों के साथ खड़े होकर राज्य और केंद्र सरकार से मांग करती है किः-
हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार किया जाये।
इन हमलों की निष्पक्ष जांच हो।
लोकतंत्र में न्याय के लिये काम करने वालो को सुरक्षा देना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है और केन्द्र को देश के स्तर पर यह देखना चाहियें
मेधा पाटकर, प्रफुल्ल समांतरा, संदीप पाण्डेय, गाब्रिएले डिएट्रिच, सुनीति एस आर, रोमा, अरुंधती धुरु, सुधीर वोम्बत्केरे, सिस्टर सीलिया, आनंद मज्गाओंकर, सुहास कोल्हेकर, रामकृष्ण राजू, राजेंद्र रवि, भूपेंद्र सिंह रावत, विमल भाई, मधुरेश कुमार
National Office : 29-30, A Wing, First Floor, Haji Habib Building, Naigaon Cross Road Dadar (E), Mumbai – 400 014. Phone – 022 2415 0529 | 9969363065;
Delhi Office : 6/6 Jangpura B, New Delhi – 110 014 . Phone : 011 2437 4535 | 9818905316
email : napmindia@gmail.com | Web : www.napm-india.org
| Latest tweet: NAPM's Marathi Monthly Andolan's July issue http://t.co/kb1frPZG Follow @napmindia |
You received this message because you are subscribed to the Google Groups "Initiative India" group.
To post to this group, send email to initiative-india@googlegroups.com.
To unsubscribe from this group, send email to initiative-india+unsubscribe@googlegroups.com.
For more options, visit this group at http://groups.google.com/group/initiative-india?hl=en.
No comments:
Post a Comment