Wednesday, July 28, 2010

झूठ बोल रहे हैं महाराष्ट्र के गृह मंत्री

झूठ बोल रहे हैं महाराष्ट्र के गृह मंत्री

E-mail Print PDF

: लाठीचार्ज की बात को पाटिल ने किया खारिज : कहा- नागपुर के पत्रकारों को नहीं पीटा पुलिस ने : भारत बंद के दौरान नागपुर में एक प्रदर्शन के कवरेज के लिए गए फोटो जर्नलिस्टों पर पुलिस के लाठीचार्ज के मामले को राज्य के गृहमंत्री ने खारिज कर दिया है। उनका दावा है कि 5 जुलाई को भारत बंद के दौरान पुलिस ने पत्रकारों से मारपीट नहीं की थी।

दैनिक भास्कर के नागपुर संस्करण में प्रकाशित खबर के मुताबिक सोमवार को पाटिल ने विधानसभा में कहा कि पुलिस लाठीचार्ज में जिन पत्रकारों या फोटोग्राफर को चोट लगी, वे पुलिस की लाठियों से जख्मी नहीं हुए थे। इस बीच भाजपा विधायक देवेंद्र फडणवीस ने गृहमंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की नोटिस देने की बात कही है। विधानसभा में श्री फडणवीस ने यह मुद्दा उठाया था। उन्होंने भारत बंद के दौरान नागपुर के वैरायटी चौक पर आंदोलनकारियों के साथ-साथ पत्रकारों की भी पिटाई की जानकारी दी। इस पर अपने बयान में गृहमंत्री ने इंकार किया कि पुलिस वालों ने पत्रकारों को पीटा था।

घटना की पार्श्वभूमि बताते हुए श्री पाटील ने कहा कि बंद के दिन मानव श्रृंखला बनाकर यातायात रोकने की कोशिश कर रहे आंदोलनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। सभी को पुलिस वाहन में बिठाकर पुलिस स्टेशन ले जाते समय महिलाओं ने वैन में पुरुष कांस्टेबल का विरोध किया। पुलिस ने महिलाओं को एसटी बस से ले जाने की कोशिश की। लेकिन वे जाने को तैयार नहीं हुई और आंदोलनकारियों ने फिर एक बार आंदोलन शुरू करने का प्रयास किया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया। बाद में सीताबर्डी पुलिस स्टेशन के गेट पर आंदोलनकारियों के साथ पत्रकार भी नारेबाजी करते पाए गए। सात पत्रकारों ने मारपीट की शिकायत की।

गृहमंत्री ने दावा किया कि जख्मी सात में से एक पत्रकार भागते समय फुटपाथ पर गिर पड़ा था, इसलिए वह जख्मी हुआ और एक फोटोग्राफर का घुटना छिला है। दोनों ही घटनाओं से साबित होता है कि पुलिस ने पत्रकार और फोटोग्राफरों के साथ मारपीट नहीं की। श्री पाटील ने बताया कि फिर भी मामले की जांच के आदेश दिए गये हैं। निष्पक्ष जांच के लिए संबंधित पुलिस निरीक्षक और पुलिस उपनिरीक्षक का तबादला किया गया है। इस जवाब से नाराज होकर फडणवीस ने उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन की नोटिस देने की बात कही है।

नागपुर से संजय कुमार की रिपोर्ट


झूठ बोल रहे हैं महाराष्ट्र के गृह मंत्री

E-mail Print PDF

: लाठीचार्ज की बात को पाटिल ने किया खारिज : कहा- नागपुर के पत्रकारों को नहीं पीटा पुलिस ने : भारत बंद के दौरान नागपुर में एक प्रदर्शन के कवरेज के लिए गए फोटो जर्नलिस्टों पर पुलिस के लाठीचार्ज के मामले को राज्य के गृहमंत्री ने खारिज कर दिया है। उनका दावा है कि 5 जुलाई को भारत बंद के दौरान पुलिस ने पत्रकारों से मारपीट नहीं की थी।

Read more...
 

पत्रकार राम नारायण दास पर जानलेवा हमला

E-mail Print PDF

: मीडिया संगठनों ने निंदा की : उड़ीसा के खोर्धा जिले के निराकारपुर में दैनिक समाचार पत्र 'समाज' के पत्रकार राम नारायण दास पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमला किया गया.

Read more...
 

न्यूज पोर्टल के संपादक को मिली धमकी

E-mail Print PDF

आज़ाद न्यूज़ या इसके किसी भी व्यक्ति के खिलाफ ख़बर करोगे तो जान से जाओगे. यह धमकी पिछले कुछ दिनों से लगातार मीडियाख़बर.कॉम पोर्टल के संपादक को मिल रही है.

Read more...
 

हर्षिता इलाज के लिये बुधवार को जायेगी अमेरिका

E-mail Print PDF

हर्षिता अपने मां-पिता के साथ: 60 लाख रुपये इकट्ठे हो गए : भड़ास4मीडिया को कहा धन्‍यवाद : दिल की गंभीर बीमारी से पीड़ित जालंधर की तीन साल की बच्ची हर्षिता को बचाने के लिए मीडिया द्वारा चलाया गया अभियान पैसे इकट्ठा करने के स्तर पर लगभग सफल हो गया है. अलग-अलग समाज सेवी संस्थाओं और आम जनता के सहयोग से हर्षिता के अमेरिका जाकर इलाज कराने लायक रकम इकट्ठी हो चुकी है. हर्षिता के पिता अमित ने इस अभियान की अगुवाई करने के लिये भड़ास4मीडिया को धन्‍यवाद देते हुए कहा कि इस न्‍यूज पोर्टल पर खबर छपने के बाद मीडिया के लोगों ने जो अभियान चलाया उससे आज मेरी बेटी के इलाज के लिए आवश्‍यक धन एकत्र हो चुका है. अमित ने बताया कि हमने इलाज के खर्च के लिये आवश्‍यक रकम ट्रॉसफर कर दिया है, अमेरिका से डॉक्‍टर ने वीजा भी भेज दिया है. हम पासपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिसके सोमवार तक मिल जाने की संभावना है.

Read more...
 

प्रभाषजी के घर में चोरी

E-mail Print PDF

दुखद खबर है. प्रभाष जोशी जी के बसुंधरा (गाजियाबाद) स्थित जनसत्ता एपार्टमेंट वाले मकान में कल दिन में चोरी हो गई. चोर दस हजार रुपये और अंगूठी-चेन ले गए. पता चला है कि जनसत्ता एपार्टमेंट वाले मकान में प्रभाषजी के पुत्र सोपान जोशी रहते हैं. वे तहलका में काम करते हैं. वे कल सुबह घर पर ताला लगाकर आफिस के लिए निकले.

Read more...
 

गोरखपुर में जागरण के फोटोग्राफर पर राइफल तानी

E-mail Print PDF

: कवरेज कर रहे फोटोग्राफर से पुलिस वालों ने की बदतमीजी : एसपी सिटी ने मीडियाकर्मियों को ही दोषी करार दिया : गोरखपुर में पुलिस ने एक प्रेस फोटोग्राफर के साथ बदतमीजी की. फोटोग्राफर को ना‍ सिर्फ धक्‍का दिया गया, बल्कि उसके ऊपर राइफल भी ताना गया. फोटोग्राफर का कसूर था कि वो एक दुर्घटना की कवरेज कर रहा था. बताया जाता है कि शाहपुर थाना क्षेत्र के असुरन पुलिस चौकी के पास एक दुर्घटना हो गई थी.

Read more...
 

भूमाफियाओं ने पत्रकार को मारा, मूत्र पिलाया

E-mail Print PDF

मध्‍य प्रदेश में चौथे स्‍तम्‍भ पर हमला लगातार जारी है. प्रदेश के विदिशा जिले में एक पत्रकार पर जानलेवा हमला किया गया जिसमें उसे गंभीर चोटें आई हैं. पत्रकार का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने सत्‍ता संरक्षण में पल रहे भू-माफियाओं के खिलाफ समाचार लिखने की गुस्‍ताखी की.

Read more...
 

सड़क हादसे में प्रतिभाशाली पत्रकार की मौत

E-mail Print PDF
अभिनय

अभिनय

वेबदुनिया के वरिष्ठ उपसंपादक रहे अभिनय कुलकर्णी (32) का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। वे महाराष्ट्र में अपनी नई जिम्मेदारी ग्रहण करने जा रहे थे। रात पौने दो बजे दुर्घटना हुई। धुलिया-इंदौर महामार्ग पर पारोली चौफाली पर ट्रेक-बस में भिड़ंत हो गई। बताया जाता है कि मालेगांव से तेज रफ्तार से ट्रक आ रहा था और इसने इंदौर से मुंबई जा रही लक्जरी बस में टक्कर मार दी।
Read more...
  • «
  •  Start 
  •  Prev 
  •  1 
  •  2 
  •  3 
  •  4 
  •  5 
  •  6 
  •  7 
  •  8 
  •  9 
  •  Next 
  •  End 
  • »
Page 1 of 9

माँ बनने से डरती हैं महिला पत्रकार

E-mail Print PDF

''...अगर आपको अपना चेहरा दिखाकर या फिर बातों से प्रभावित करने या मक्खन लगाने की कला नहीं आती तो मीडिया जगत आपके लिए नहीं है. अगर आपका कोई गाडफादर नहीं है तो भी मीडिया आपके लिए नहीं है. ऐसे में आप मेरी तरह फांकाकशी करेंगे.

Read more...
 

आप जुझारू हैं तो गोली खाएंगे

E-mail Print PDF

सूचना अधिकार कार्यकर्ताओं की हत्या की फेहरिस्त में एक और नाम- अमित जेठवा। 20 जुलाई को गोली मार दी गई। अहमदाबाद में गुजरात हाईकोर्ट के नजदीक।

Read more...
 

इलाहाबाद में विजय भैया जैसा कोई नहीं

E-mail Print PDF

: श्रद्धांजलि : मेरी विजय भैया से मुलाकात २००० में हुई. तब मैंने पत्रकारिता की दहलीज पर कदम रखा ही था. मैंने इलाहाबाद में यूनाइटेड भारत ज्वाइन किया.

Read more...
 

फजीहत के बाद भी नहीं सुधरे जागरण के मालिक

E-mail Print PDF
राकेश शर्मा

राकेश शर्मा

: अंत में कांग्रेस प्रत्याशी नवीन जिंदल ने कहा कि संजय जी से बात हुई है, वैश्विक वित्तीय संकट की मार झेल रही कंपनी को मैं कुछ न कुछ मदद जरूर करूंगा : नकारात्मक समाचारों की जब हद हो गई तो अवतार भड़ाना की पत्नी ने फोन मिलाकर संजय गुप्ता जी की ऐसी-तैसी कर दी : चेतन शर्मा बोले कि जागरण के कार्यक्रमों में बिना कोई पैसा लिए शामिल होता हूं तो जागरण को चुनाव कवरेज के लिए पैसे क्यों दूं? :
Read more...
 

'इतने दोस्त थे पापा के, कितनों ने सुध ली?'

E-mail Print PDF

नौनिहाल शर्मा: भाग 28 : दिवाली के बाद पहली बार छुट्टी लेकर मेरठ आया हूं। अपने पापा को देखने के लिए। उनकी तबियत जरा खराब चल रही थी। चैकअप में चिन्ता की कोई बात नहीं मिली। सुकून मिला। फिर मैं चल पड़ा नौनिहाल के घर की ओर। दिसंबर में सुधा भाभी को पैरेलिटिक अटैक होने के बाद उनके बच्चों से फोन पर बात होती रही थी। दो बार भाभीजी से भी बात हुई थी। फोन पर उन्होंने पहचान लिया था। मुझे लगा था कि वे बहुत ठीक हो चुकी हैं।

Read more...
 

न्यास की पवित्रता में पाखंड का प्रवेश न हो

E-mail Print PDF

राजकुमार सोनी: वरना सरकार की गोद में बैठने में देर न लगेगी : पिछले कुछ दिनों से प्रसिद्ध पत्रकार प्रभाष जोशी के नाम पर गठित किए एक ट्रस्ट (प्रभाष परम्परा न्यास) को लेकर जमकर जूतम-पैजार चल रही है। प्रभाष परम्परा न्यास को गठित करने वाला एक धड़ा मानता है कि जो कुछ वह कर रहा है शायद सही कर रहा है। न्यास के औचित्य को लेकर सवाल उठाने वाले दूसरे धड़े के भी अपने तर्क हैं।

Read more...
 

प्रभाषजी की टीम को हाशिए पर फेकने की साजिश!

E-mail Print PDF

: प्रभाष परंपरा की रचनात्मक पहल : कल रात उस जमात पर लिखने बैठा जिसने कुछ सालों पहले पूरे देश में गणेश जी को दूध पिला दिया था. इनके दुष्प्रचार तंत्र का यह सबसे रोचक उदाहरण रहा है. तभी दो जानकारी मिली. उस पोस्ट को रोक दिया है. पता चला कि भगवा रंग में रंगा प्रभाष परंपरा न्यास ने काम शुरू कर दिया. कैंसर से जूझ रहे साथी आलोक तोमर को धमकाने की कोशिश हुई. दूसरी सूचना पत्रकार सुप्रिया (आलोक तोमर की पत्नी) के बारे में मिली.

Read more...
 

मैं फच्चर अड़ाने वालों में से नहीं हूं

E-mail Print PDF

आलोक तोमर: किस्से कहानियां छोड़ो, काम करो : उम्मीद है कि मेरे गुरु के काम में झापड़ की नौबत नहीं आएगी, मगर आएगी तो देखा जाएगा : प्रभाष जोशी के नाम पर बहस इतनी लंबी और इतने आयामों में फैल जाएगी इसकी उम्मीद किसी को नहीं रही होगी। ऐसे ऐसे लोग बोले जिन्हें न प्रभाष जोशी से कोई मतलब था और न प्रभाष परंपरा का अर्थ ठीक से उन्हें समझ में आता है।

Read more...
  • «
  •  Start 
  •  Prev 
  •  1 
  •  2 
  •  3 
  •  4 
  •  5 
  •  6 
  •  7 
  •  8 
  •  9 
  •  10 
  •  Next 
  •  End 
  • »
Page 1 of 99


--
भारतीय मीडिया

बस्ती के कप्तान और डीएम निकम्मे हैं!

: महीना भर बीत गया, नहीं पकड़ सके पत्रकार साथी के हत्यारों को : गुस्साए पत्रकारों ने फूंका एसपी और डीएम का पुतला : बस्ती । 'आज' अखबार के पत्रकार अवनीश कुमार श्रीवास्तव की गोली मार कर निर्मम हत्या को एक माह का समय गुज़र चुका है लेकिन पुलिस अभी तक हत्यारों और हत्या के मास्टरमाइंड का सुराग लगा पाने में कामयाब नहीं हो सकी है।

Read more...

अय्यर की खबर में जयराम की तस्वीर

अय्यर की खबर में जयराम की तस्वीर

दिग्विजय सिंह का निधन हुआ तो उनकी खबर के साथ जिंदा दिग्विजय सिंह की कई अखबारों ने, पोर्टलों ने तस्वीर लगा दी थी. इससे संबंधित खबर का पिछले दिनों प्रकाशन भड़ास4मीडिया पर किया गया. इसी तरह का एक और मामला सामने आया है. नए मामले में नाम की समानता से चूक नहीं हुई है.

Read more...

फिर नंबर वन हो गया मौर्य टीवी

फिर नंबर वन हो गया मौर्य टीवी

अब कोई प्रश्नचिन्ह नहीं.... कोई शक़-शुबहा नहीं। मौर्य टीवी बिहार-झारखंड का नंबर वन चैनल बन गया है। पिछले हफ्ते भी मौर्य टीवी नंबर वन था, मगर हमने एक प्रश्नचिन्ह के साथ उस ख़बर को प्रकाशित किया था। बहुत सारे पाठकों ने भी मौर्य टीवी की इस छलाँग पर संदेह ज़ाहिर किया था।

Read more...

झूठ बोल रहे हैं महाराष्ट्र के गृह मंत्री

: लाठीचार्ज की बात को पाटिल ने किया खारिज : कहा- नागपुर के पत्रकारों को नहीं पीटा पुलिस ने : भारत बंद के दौरान नागपुर में एक प्रदर्शन के कवरेज के लिए गए फोटो जर्नलिस्टों पर पुलिस के लाठीचार्ज के मामले को राज्य के गृहमंत्री ने खारिज कर दिया है। उनका दावा है कि 5 जुलाई को भारत बंद के दौरान पुलिस ने पत्रकारों से मारपीट नहीं की थी।

Read more...

भास्कर डाट काम के एडिटर छुट्टी पर हैं क्या?

कम संसाधनों में चलने वाली वेबसाइटों - ब्लागों में प्रूफ - वाक्य विन्यास आदि की गल्तियां दिखे तो समझा जा सकता है कि सब एडिटरों - एडिटरों के अभाव में खबर बिना पढ़े, संपादित किए प्रकाशन के योग्य मान लिया गया और प्रकाशित भी करा दिया गया. पर जब भास्कर समूह जैसा बड़ा ग्रुप अपनी खबरों में ढेर सारी अशुद्धियां करे तो उसे आप क्या कहेंगे.

Read more...

माँ बनने से डरती हैं महिला पत्रकार

माँ बनने से डरती हैं महिला पत्रकार

''...अगर आपको अपना चेहरा दिखाकर या फिर बातों से प्रभावित करने या मक्खन लगाने की कला नहीं आती तो मीडिया जगत आपके लिए नहीं है. अगर आपका कोई गाडफादर नहीं है तो भी मीडिया आपके लिए नहीं है. ऐसे में आप मेरी तरह फांकाकशी करेंगे.

Read more...

'डकैती' डाल रहे हैं स्ट्रिंगर!

इटावा जनपद की चंबल घाटी से डकैतों का तो सफाया हो गया लेकिन टीवी चैनल के नाम पर डकैती डाल रहे स्ट्रिंगर इटावा जनपद मे सड़कों पर घूम कर पीड़ित लोगों की जेबों पर खबर के नाम पर डकैती डाल रहे हैं। समाज में सम्मान के नजरिये से देखे जाने वाले पत्रकारों का इटावा में चरित्र ही बदल गया है। इलेक्ट्रानिक मीडिया ने तो हद ही कर दी है।

Read more...

...ये रहा एक और खंडन

: केके सलूजा बोले- मैं नवीन जिंदल से न तो मिला न लेनदेन की बात की : दैनिक जागरण के पूर्व मुख्य संवाददाता राकेश शर्मा के आलेख 'फजीहत के बाद भी नहीं सुधरे जागरण के मालिक' में एक जगह केके सलूजा का जिक्र हुआ है. कुछ इस रूप में- ''...ऐसा ही रोचक वृतांत आपको कुरुक्षेत्र से संबंधित भी बता दूं।

Read more...

खून की आखिरी बूंद तक लड़ूंगा - जेठमलानी

: जातीय जनगणना के खिलाफ विशाल मार्च : जातिवाद फैलाना देशद्रोह- जाखड़ : जनगणना में जाति को शामिल करने के विरोध में "सबल भारत" द्वारा संचालित "मेरी जाति हिंदुस्तानी आंदोलन" ने आज विशाल मार्च का आयोजन किया. सैकड़ों, छात्र , लेखकों, पत्रकारों, बुद्घिजीवियों, उद्योगपतियों, किसानों ने बाराखंबा रोड से जंतर-मंतर तक मार्च किया.

Read more...

तीन खबरों का खंडन

: 'सॉरी' : भड़ास4मीडिया पर प्रकाशित तीन खबरों में करेक्शन है. इन करेक्शन को प्रकाशित कराया जा रहा है. इसे खंडन भी समझ सकते हैं. इसे माफीनामा भी मान सकते हैं. जिन तीन खबरों पर कुछ आपत्तियां आईं, पड़ताल करने पर ये आपत्तियां सही पाई गईं. इसलिए यहां करेक्शन दिया जा रहा है. ये तीन करेक्शन इस प्रकार हैं-

Read more...
 



अय्यर की खबर में जयराम की तस्वीर

अय्यर की खबर में जयराम की तस्वीर

दिग्विजय सिंह का निधन हुआ तो उनकी खबर के साथ जिंदा दिग्विजय सिंह की कई अखबा...

...ये रहा एक और खंडन

: केके सलूजा बोले- मैं नवीन जिंदल से न तो मिला न लेनदेन की बात की : दैनिक जाग...

तीन खबरों का खंडन

: 'सॉरी' : भड़ास4मीडिया पर प्रकाशित तीन खबरों में करेक्शन है. इन करेक्शन को प...

More:

फिर नंबर वन हो गया मौर्य टीवी

फिर नंबर वन हो गया मौर्य टीवी

अब कोई प्रश्नचिन्ह नहीं.... कोई शक़-शुबहा नहीं। मौर्य टीवी बिहार-झारखंड का ...

'डकैती' डाल रहे हैं स्ट्रिंगर!

इटावा जनपद की चंबल घाटी से डकैतों का तो सफाया हो गया लेकिन टीवी चैनल के नाम...

जितने चाहे उतने चैनल खोलो

: संख्या पर कोई बंदिश नहीं : पैरामीटर्स बदले जाएंगे : लाइसेंस में ज्यादा पैस...

More:

माँ बनने से डरती हैं महिला पत्रकार

माँ बनने से डरती हैं महिला पत्रकार

''...अगर आपको अपना चेहरा दिखाकर या फिर बातों से प्रभावित करने या मक्खन लगाने की कला नहीं आती तो मीडिया जगत आपके लिए नहीं है. अगर आपका कोई गाडफादर नहीं है तो भी मीडिया आपके लिए नहीं है. ऐसे में आप मेरी तरह फांकाकशी करेंगे.

आप जुझारू हैं तो गोली खाएंगे

सूचना अधिकार कार्यकर्ताओं की हत्या की फेहरिस्त में एक और नाम- अमित जेठवा। 20 जुलाई को गोली मार दी गई। अहमदाबाद में गुजरात हाईकोर्ट के नजदीक।

More:

मीडिया हाउसों को चैन से न रहने दूंगा

मीडिया हाउसों को चैन से न रहने दूंगा

इंटरव्यू : एडवोकेट अजय मुखर्जी 'दादा' :  एक ही जगह पर तीन तीन तरह की वेतन व्‍यवस्‍था : अखबारों की तरफ से मुझे धमकियां मिलीं और प्रलोभन भी : मालिक करोड़ों में खेल रहे पर पत्रकारों को उनका हक नहीं देते : पूंजीपतियों के दबाव में कांट...

श्वान रूप संसार है भूकन दे झकमार

श्वान रूप संसार है भूकन दे झकमार

: साहित्य में शोषितों की आवाज मद्धिम पड़ी : अब कोई पक्ष लेने और कहने से परहेज करता है : अंधड़-तूफान के बाद भी जो लौ बची रहेगी वह पंक्ति में स्थान पा लेगी : समाज को ऐसा बनाया जा रहा है कि वह सभी विकल्पों, प्रतिरोध करने वाली शक्तिय...

More:

Palash Biswas
Pl Read:
http://nandigramunited-banga.blogspot.com/

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcom

Website counter

Census 2010

Followers

Blog Archive

Contributors