Thursday, August 26, 2010

अमेरिका से सावधान पुनश्च चार हिलेरी डार्लिंग का वाशिंगटन से आया टेलीफून और भूखी लालची नंगी संसद का पारमाणविक कायाकल्प। कारपोरेट युद्ध के कुरुक्षेत्र में राहुल गांधी का विश्व दर्शन ।

अमेरिका से सावधान पुनश्च चार

हिलेरी डार्लिंग का वाशिंगटन से आया टेलीफून और भूखी लालची नंगी संसद का पारमाणविक कायाकल्प। कारपोरेट युद्ध के कुरुक्षेत्र में राहुल गांधी का विश्व दर्शन ।
्रत्यक्ष कर संहिता को मंत्रिमंडल की हरी झंडी

पलाश विश्वास
सीआईए को डर है कि अमेरिका में उसकी ही धरती से पैदा होने वाले डेविड हेडली जैसे आतंकवादियों के कारण दूसरे देश अमेरिका को 'आतंकवाद का निर्यातक' मान लेंगे और आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका के साथ सहयोग कम कर देंगे.लोकसभा में परमाणु दायित्व विधेयक के पारित होने के एक दिन बाद भारत में अमेरिका के राजदूत टिमोथी जे.रोमर ने गुरूवार को कहा कि अमेरिका विधेयक पर नजर रखे हुए है और उन्होंने उम्मीद जताई कि यह सफल होगा।
विज्ञान में महिलाएं विषय पर आयोजित एक कार्यशाला से इतर रोमर ने कहा, ""हम इस पर निगाह रखे हुए हैं। उम्मीद है कि यह सफल होगा।"" उन्होंने कहा, ""विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत और अमेरिका का सहयोग दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों के लिए आवश्यक है। राष्ट्रपति बराक ओबामा और विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन इस संबंध को महत्व देते हैं। शिक्षा इस संबंध का एक आधार स्तम्भ है।""

अमेरिका को शर्ते लगाने की अनुमति नहीं: भाजपा

खास खबर - ‎Aug 25, 2010‎
नई दिल्ली। भाजपा ने बुधवार को केंद्र सरकार से कहा है कि वह अमेरिकी दबाव में आकर परमाणु दायित्व विधेयक को संसद से पारित कराने में जल्दबाजी न करे। परमाणु दायित्व विधेयक पर बहस के दौरान भाजपा नेता जसवंत सिंह ने लोकसभा में कहा, ""हमने जिन बदलावों का सुझाव दिया है उन्हें स्वीकार किया जाए। हमें स्वाभिमान के साथ जीने की जरूरत है।"" जसवंत सिंह ने कहा, ""हम अमेरिका को हुक्म चलाने की इजाजत नहीं दे सकते।"" उन्होंने कहा कि सरकार ने ...
  1. अमेरिका के इराक अभियान की उलटी गिनती ...

  2. हिन्दुस्तान दैनिक - 12 घंटे पहले

  3. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा 31 अगस्त को टेक्सास की एक सेना चौकी का दौरा कर इराक में ... ओबामा ने राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान इराक में अमेरिकी अभियान की समाप्ति का वायदा ...

  4. *
  5. हिन्दुस्तान दैनिक

  6. अमेरिका में सिर्फ एक तिहाई लोग ओबामा ...

  7. मेरी खबर.कोम - 8 घंटे पहले

  8. अमेरिका में कराए गए सर्वे के मुताबिक, वहां के 34 प्रतिशत लोग जानते हैं कि राष्ट्रपति ओबामा ईसाई हैं। 43 प्रतिशत कहते हैं कि कि विश्वास नहीं किया जा सकता कि राष्ट्रपति मुसलमान ...

  9. *
  10. मेरी खबर.कोम

  11. "जवाबदेही बिल पास होना मनमोहन की जीत"

  12. डी-डब्लू वर्ल्ड - 9 घंटे पहले

  13. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा से पहले परमाणु जवाबदेही बिल पास हो जाने को अमेरिकी मीडिया ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की निजी जीत कहा है. इससे भारत के परमाणु ...

  14. अमेरिकी मीडिया मनमोहन सिंह पर फिदा‎ - वेबदुनिया हिंदी

  15. सभी 2 समाचार लेख »

  16. *
  17. वेबदुनिया हिंदी

  18. आधे से भी कम अमेरिकियों को पसंद हैं ...

  19. डी-डब्लू वर्ल्ड - 1 दिन पहले

  20. अमेरिका में राष्ट्रपति बराक ओबामा की लोकप्रियता में गिरावट तेज हुई. ... 2008 में उम्मीदों के रथ पर सवार होकर अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले बराक ओबामा की लोकप्रियता ...

  21. तेजी से कम हो रही है ओबामा की ...‎ - याहू! जागरण

  22. कम हो गए ओबामा के चाहने वाले‎ - Patrika.com

  23. सभी 6 समाचार लेख »

  24. *
  25. वेबदुनिया हिंदी

  26. परमाणु दायित्व विधेयक पर अमेरिका की ...

  27. खास खबर - 5 घंटे पहले

  28. राष्ट्रपति बराक ओबामा और विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन इस संबंध को महत्व देते हैं। शिक्षा इस संबंध का एक आधार स्तम्भ है।"" उन्होंने कहा, ""विधेयक निचले सदन से पारित हो गया है। ...

  29. *
  30. खास खबर

  31. बराक ओबामा हैं ईसाई, व्हाइट हाउस ने ...

  32. दैनिक भास्कर - 6 दिनों पहले

  33. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के धर्म को लेकर राष्ट्रपति कार्यालय को सफाई जारी करनी पड़ी है। ऐसा इसलिए करना पड़ा है क्योंकि इस बारे में अमेरिका में जबर्दस्त भ्रम है। ...

  34. ओबामा के धर्म को लेकर विवाद बढ़ा‎ - खास खबर

  35. इसाई ही हैं बराक ओबामा : व्हाइट हाउस‎ - That's Hindi

  36. पाँच में से एक का मानना ओबामा ...‎ - बीबीसी हिन्दी

  37. डी-डब्लू वर्ल्ड - प्रभात खबर

  38. सभी 39 समाचार लेख »

  39. *
  40. वेबदुनिया हिंदी

  41. बिना मांग के मनमोहन ने दे डाला बयान ...

  42. एनडीटीवी खबर - 4 घंटे पहले

  43. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा से पहले परमाणु दायित्व विधेयक जल्दबाजी में पेश करने के लिए सरकार की आलोचना करते हुए माकपा ने बृहस्पतिवार को कहा कि विपक्ष की ...

  44. वीजा शुल्क का सामाजिक पक्ष

  45. दैनिक भास्कर - 1 दिन पहले

  46. इसमें दो राय नहीं कि राष्ट्रपति चुनावों में बराक ओबामा की सफलता के पीछे ... पर पिछले डेढ़ साल के अपने कार्यकाल में राष्ट्रपति ओबामा से लगाई गई उम्मीदें पूरी नहीं हुईं। ...

  47. प्रधानमंत्री अमरीकी राष्ट्रति के ...

  48. देशबन्धु - 5 घंटे पहले

  49. भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की प्रस्तावित भारत यात्रा के दौरान भोपाल गैसकांड का मुद्दा दृढता के साथ ...

  50. *
  51. देशबन्धु




उन्होंने कहा, ""विधेयक निचले सदन से पारित हो गया है। राज्यसभा में इसके पारित होने पर हमारी निगाह है।"" नागरिक परमाणु दायित्व विधेयक वर्ष 2008 में हुए भारत-अमेरिका परमाणु समझौते को लागू करने का मार्ग प्रशस्त करेगा।

लंबी कवायद और मशक्कत के बाद केंद्र सरकार ने आखिरकार अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के लिए खास तोहफे यानी नाभिकीय क्षतिपूर्ति नागरिक उत्तदायित्व विधेयक पर संसद की मुहर का इंतजाम कर ही लिया। मुख्य विपक्षी दल भाजपा की आपत्तियों के मुताबिक विधेयक में संशोधन पेश कर सरकार ने मत विभाजन के बावजूद लोकसभा से विधेयक को पारित करा लिया। हालांकि, इस विधेयक को पारित कराने में सक्रियता को लेकर खुद पर उठे आरोपों को प्रधानमंत्री ने न केवल सिरे से खारिज किया, बल्कि भाजपा को याद दिलाया कि परमाणु समझौते की प्रक्रिया उनके ही कार्यकाल यानी 1999 में शुरू हुई थी। प्रधानमंत्री ने विधेयक पर चर्चा के दौरान हस्तक्षेप करते हुए खुद पर अमेरिका का हित साधने के आरोपों का प्रतिकार किया। प्रधानमंत्री पर भाजपा नेता जसवंत सिंह ने इस विधेयक को पारित कराने के लिए उनकी अतिसक्रियता पर तीखे कटाक्ष किए थे। घाटी की हिंसा और नक्सलवाद की तुलना में विधेयक को तरजीह पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि नागरिक दायित्व विधेयक पर तो समझौता 2005 में हो गया था, लेकिन यूपीए सरकार 2008 से इस बिल को पारित कराने के लिए आतुर हुई। जसवंत के अनुसार 2008 में तत्कालीन विदेश सचिव द्वारा अमेरिका के साथ परमाणु रिएक्टर के सौदों पर हस्ताक्षर के बाद ही इसमें तेजी आई। जसवंत के इन आरोपों के प्रतिकार के लिए ही प्रधानमंत्री को सदन में खड़े होना पड़ा। उन्होंने कहा, इस विधेयक से भारत के खिलाफ चली आ रही नाभिकीय भेदभाव की यात्रा खत्म हो जाएगी। अमेरिका का हित साधने के आरोपों पर प्रधानमंत्री पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की तरफ मुखातिब हुए। प्रधानमंत्री का साफ इशारा था कि उन्हीं की आर्थिक नीतियों को बाद में सभी सरकारों ने आगे बढ़ाया। इसी तरह उन्होंने याद दिलाया कि परमाणु समझौते की प्रक्रिया 1999 से शुरू हुई। अब इस विधेयक के जरिए हम दुनिया के साथ परमाणु व्यापार के अपने सभी विकल्पों का विस्तार कर सकते हैं। भाकपा के गुरुदास दासगुप्ता और जदयू अध्यक्ष शरद यादव के परमाणु के बजाय ताप एवं पन बिजली के विकल्पों की दलील पर उन्होंने कहा कि परमाणु ऊर्जा का कोई विकल्प नहीं है। आखिर में विधेयक के मूल स्वरूप 17 बी उपबंध में संशोधन के प्रस्ताव पर भाजपा और वामदलों की आपत्तियों का जिक्र किया। इसमें दुर्घटना पर मुआवजे का दावा करने की स्थिति में आपूर्तिकर्ता के इरादे को साबित करने की बात कही गई थी। मनमोहन सिंह ने स्पष्ट किया कि विपक्ष की आपत्तियों के मद्देनजर इरादतन शब्द हटा दिया है। इसके स्थान पर आपूर्तिकर्ता या उसके कर्मचारियों के कार्य के मद्देनजर परमाणु दुर्घटना जो घटिया या त्रुटिपूर्ण उपकरण, सामग्री या सेवा के कारण हुई हो को रखा गया है।
राज्यसभा सभापति हमीद अंसारी ने नागरिक परमाणु दायित्व विधेयक पर संसदीय पैनल की रिपोर्ट की सार-संभाल में लापरवाही की जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारी निर्देश दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक इस मामले की जांच राज्यसभा महासचिव वीके एगि्नहोत्री करेंगे।
कांग्रेस राज्यसभा सदस्य टी सुब्रमी रेड्डी की अध्यक्षता वाली विज्ञान और तकनीक पर स्थायी समिति ने बुधवार को परमाणु क्षति पर नागरिक दायित्व बिल, 2010 पर अपनी रिपोर्ट पेश की थी। इसके दूसरे दिन जैसे ही यह रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी गई, विपक्षी भारतीय जनता पार्टी और वामदलों ने विधेयक के भाग 17 के संबंध में समिति की सिफारिशों में एंड शब्द पर क़डा विरोध शुरू कर दिया। सूत्रों के मुताबिक भाजपा नेता अरूण जेटली ने संसदीय मामलात राज्यमंत्री पृथ्वीराज च±वाण को एक नोट भेजा था जिसमें कहा गया था कि लोकसभा में जो मूल विधेयक पेश किया गया था और सरकार के साथ पार्टी के साथ जिस विधेयक पर चर्चा हुई थी या स्थायी समिति से विचार-विमर्श के दौरान एंड शब्द नहीं था।

128,000 परिणामों के बारे में (0.24 सेकंड)

खोज परिणाम

  1. Hindi News - आज विदेशमंत्री कृष्णा और ...

  2. 20 जुलाई 2010 ... विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा आज (मंगलवार) काबुल में अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं की इस मुलाकात में भारत-पाकिस्तान वार्ता और ...

  3. josh18.in.com/hindi/international-news/715312/0 - संचित प्रति

  4. अमरीका की विदेशमंत्री हिलेरी ...

  5. 7 जुलाई 2010 ... अमरीका की विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि अमरीका मास्को के सिलसिले में संतुलित नज़रिया रखता है। पोलैंड के एक टेलीविजन चैनल पर इन्टरव्यू देते हुए उन्होंने कहा ...

  6. hindi.ruvr.ru/2010/07/07/11697976.html - संचित प्रति

  7. अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन

  8. हमारी मंशा पर संदेह न करे अमेरिका: कुरैशी पाक विमान दुर्घटना पर ओबामा ने शोक जताया चेल्सी की शादी में अमेरिका दीवाना चेल्सी क्लिंटन ने की मेज़विंस्की से शादी.

  9. www.24dunia.com/.../अमेरिकी-विदेश-मंत्री-हिलेरी-क्लिंटन.html - संचित प्रति

  10. अमेरिकी विदेश मंत्री, हिलेरी ...

  11. 10 अप्रैल 2010 ... अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने आज कहा कि भारत और पाकिस्तान जिस तरह से परमाणु हथियारों की ओर अग्रसर हुए हैं उससे परमाणु प्रतिरोधक संतुलन प्रभावित हुआ है.

  12. www.livehindustan.com/news/.../2-2-106381.html - संचित प्रति

  13. अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी ...

  14. 31 जुलाई 2010 ... न्यूयार्क से करीब 150 किलोमीटर दूरी पर खूबसूरत रीनेबेक कस्बे में हर किसी के जुबान पर पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की बेटी ...

  15. www.janatantra.com/.../अमेरिका-की-विदेश-मंत्री-ह/ - संचित प्रति

  16. अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ...

  17. 19 जुलाई 2009 ... अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन रविवार दोपहर नई दिल्ली पहुंचीं। एयरपोर्ट पर अमेरिका में भारत की ऐम्बेस्डर मीरा शंकर और विदेश मंत्रालय में अमेरिकी मामलों की ...

  18. navbharattimes.indiatimes.com/.../4795196.cms - संचित प्रति

  19. हिलेरी क्लिंटन in Hindi | हिलेरी क्लिंटन ...

  20. पाकिस्तान के दौरे पर गई अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने पाकिस्तान से आतंकवाद के ख़िलाफ़ और कदम उठाने की मांग की है. क्लिंटन अमरीका और पाकिस्तान के बीच इसी साल मार्च में ...

  21. thatshindi.oneindia.in/search.html?...हिलेरी-क्लिंटन - संचित प्रति

  22. BBCHindi.com | विश्व समाचार | हिलेरी ...

  23. 1 दिसं 2008 ... अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हिलेरी क्लिंटन को विदेश मंत्री नियुक्त किया है, हिलेरी ने पूरे जी-जान से काम करने का वादा किया है.

  24. www.bbc.co.uk/.../081201_hilary_minister.shtml - संचित प्रति - iGoogle में जोड़ें

  25. विदेश मंत्री के रूप में हिलेरी ...

  26. 22 जन 2009 ... नई अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन का आज उनके कार्यालय विदेश मंत्रालय में सैकडों कर्मचारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने मुखर कूटनीति और प्रभावकारी ...

  27. 128.11.143.123/hindi/.../2009-01-22-voa7.cfm?... - संचित प्रति

  28. अमरीकी विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन ...

  29. 9 अगस्त 2009 ... विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन अंगोला पहुंच गईं हैं. वहां उनकी वार्ताओं में प्रमुख रूप से ऊर्जा और खाद्यान सुरक्षा के मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा. ...

  30. www.voanews.com/.../2009-08-09-voa3.cfm?... - संचित प्रति


प्रत्यक्ष कर संहिता को मंत्रिमंडल की हरी झंडी!केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नए आय कर कानून के लिए प्रस्तावित विधेयक को गुरुवार को मंजूरी दे दी जिसमें व्यक्तिगत आयकर की छूट की सीमा को मौजूदा 1.6 लाख रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये करने का प्रस्ताव किया गया है.

अमेरिका ने आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष से जुड़े 90000 से अधिक गोपनीय दस्तावेजों के लीक होने के बारे में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के अलावा भारत को भी जानकारी दी है.
विकीलीक्स द्वारा जारी इन दस्तावेजों से शीर्ष भारतीय अधिकारियों की इन बातों को बल मिला है कि आईएसआई का अलकायदा, तालिबान और अन्य आतंकवादी संगठनों से संबंध है.
हालांकि ओबामा प्रशासन ने दस्तावेजों को जारी किये जाने को संघीय उल्लंघन बताया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जिस प्रकार अफगानिस्तान और पाकिस्तान को इन आगामी दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी गयी, उसी प्रकार 'हमने भारत को भी जानकारी दी है.'

पेंटागन इस बात की जांच कर रहा है कि किसने अफगान युद्ध से संबंधित सैन्य दस्तावेजों को लीक किया और क्या इन सामग्रियों ने सैनिकों को खतरे में डाल दिया है.
प्रवक्ता ज्योफ मोरेल ने फॉक्स न्यूज से कहा, 'हमारी पहली प्राथमिकता इस बात का पता लगाना है कि क्या कुछ इसमें है जो हमारे बलों को खतरे में डाल सकता है.'
उन्होंने कहा, 'लेकिन निश्चित तौर पर हम पता लगाना चाहते हैं कि किसने यह किया और इस बात को आश्वस्त करना चाहते हैं कि और कुछ नहीं आ रहा है.'
7,100 परिणामों के बारे में (0.09 सेकंड)

खोज परिणाम

  1. श्रेणी:परमाणु ऊर्जा - विकिपीडिया

  2. श्रेणी:परमाणु ऊर्जा. विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से. यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज ... "परमाणु ऊर्जा" श्रेणी में लेख. इस श्रेणी में निम्नलिखित ४ लेख हैं, कुल लेख ४ । ...

  3. hi.wikipedia.org/.../श्रेणी:परमाणु_ऊर्जा - संचित प्रति - समान

  4. अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा अभिकरण ...

  5. अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा अभिकरण (अंग्रेज़ी:इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी, लघुनाम:आईएईए) एक स्वायत्त विश्व संस्था है, जिसका उद्देश्य विश्व में परमाणु ऊर्जा का ...

  6. hi.wikipedia.org/.../अंतर्राष्ट्रीय_परमाणु_ऊर्जा_अभिकरण - संचित प्रति - समान

  7. hi.wikipedia.org से और अधिक परिणामों को दिखाएँ

  8. देश-दुनिया: आयो रे दिन परमाणु ऊर्जा के!

  9. 31 मार्च 2006 ... दुनिया एक बार फिर परमाणु ऊर्जा की ओर उम्मीदों भरी नज़र से देख रखी है. ये हसरत भरी नज़र सिर्फ़ भारत की ही नहीं है, बल्कि चीन, इंग्लैंड और अमरीका जैसे देश भी परमाणु ऊर्जा ...

  10. desh-duniya.blogspot.com/.../blog-post_31.html - संचित प्रति - समान

  11. परमाणु ऊर्जा के लिए समाचार

    *
  12. हिन्‍दी लोक

  13. परमाणु क्षतिपूर्ति दायित्व विधेयक ...‎ - 14 घंटे पहले

  14. सिंह ने कहा कि ऊर्जा के सीमित संसाधनों को ध्यान में रखकर परमाणु ऊर्जा देश के विकास के लिए सर्वथा उपयुक्त स्त्रोत होगी। ऊर्जा के अन्य स्त्रोतों का भविष्य क्या होगा, ...

  15. Pressnote.in - 75 संबंधित आलेख »

  16. अमेरिकी मीडिया मनमोहन सिंह पर फिदा‎ - वेबदुनिया हिंदी - 2 संबंधित आलेख »


  17. भारत में 12 परमाणु ऊर्जा संयंत्र ...

  18. 12 मार्च 2010 ... रूस के प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे के दौरान रूसी परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने जानकारी दी है कि भारत में बारह और परमाणु ऊर्जा संयंत्र लगाएगा.

  19. www.dw-world.de/dw/article/0,,5348932,00.html - संचित प्रति

  20. ईरान में परमाणु ऊर्जा संयंत्र में ...

  21. 22 अगस्त 2010 ... अंतरराष्ट्रीय दबाव और पाबंदियों को दरकिनार कर ईरान ने अपने पहले परमाणु ऊर्जा संयंत्र में ईंधन भरने का काम शुरू कर दिया है. रूस ने बनाया परमाणु पावर स्टेशन और ईंधन की ...

  22. www.dw-world.de/dw/article/0,,5932490,00.html - संचित प्रति

  23. Orlando-Jhansi: परमाणु ऊर्जा

  24. 9 सितं 2008 ... परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में आने वाले 10-15 साल भारत की तकदीर बदल सकते हैं। एनएसजी में डील को मंजूरी मिलने के बाद अमेरिका, फ्रांस और रूस सहित कई अन्य देशों की बड़ी ...

  25. guptavivek.blogspot.com/.../blog-post_09.html - संचित प्रति - समान

  26. भगवान बचाएं परमाणु ऊर्जा से ...

  27. परमाणु ऊर्जाजिस पदार्थ की राख या बचा हुआ हिस्सा रेडियोधर्मी होकर अगले ढाई लाख वर्षों तक जहरीला बना रहे, ऐसे पदार्थ के जहरीलेपन की सीमा की कल्पना भी नहीं की जा सकती। ...

  28. hindi.indiawaterportal.org/node/21415 - संचित प्रति

  29. PMEC ने की परमाणु ऊर्जा में निजी ...

  30. 20 फ़र 2010 ... PMEC ने की परमाणु ऊर्जा में निजी सेक्टर को शामिल करने की वकालत ... भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु समझौते ने देश में परमाणु ऊर्जा उत्पादन की क्षमता में बढ़ोतरी का मार्ग खोल ...

  31. hindi.economictimes.indiatimes.com/.../5596717.cms - संचित प्रति - समान

  32. परमाणु ऊर्जा संयंत्र और आईटी ...

  33. 24 जून 2010 ... भारत में स्थित परमाणु संयंत्रों पर आतंकी हमलों का खतरा एक बार फिर बढ़ गया है। गृह मंत्रालय ने इस.

  34. www.bhaskar.com/.../NAT-nuclear-power-plant-and-it-sector-on-target-1090244.html - संचित प्रति

  35. BBC Hindi - अंतरराष्ट्रीय ख़बरें - परमाणु ...

  36. 23 मार्च 2010 ... इसमें परमाणु समझौते का जटिल मुद्दा भी शामिल है. हम चाहते हैं कि पाकिस्तान की ऊर्जा ज़रूरतें पूरी हों. हम वहाँ तीन थर्मल ऊर्जा स्टेशन लगाने में मदद करेंगे." ...

  37. www.bbc.co.uk/.../100324_us_pak_va.shtml - संचित प्रति - iGoogle में जोड़ें

    *
  38. इसके लिए अनुवादित अंग्रेज़ी परिणाम देखें:

  39. परमाणु ऊर्जा (Nuclear Power)


  1. परमाणु क्षतिपूर्ति दायित्व विधेयक ...

  2. Pressnote.in - 14 घंटे पहले

  3. सिंह ने कहा कि ऊर्जा के सीमित संसाधनों को ध्यान में रखकर परमाणु ऊर्जा देश के विकास के लिए सर्वथा उपयुक्त स्त्रोत होगी। ऊर्जा के अन्य स्त्रोतों का भविष्य क्या होगा, ...

  4. आम सहमति के बाद परमाणु दायित्व ...‎ - आज तक

  5. परमाणु जवाबदेही विधेयक लोकसभा में पास‎ - डी-डब्लू वर्ल्ड

  6. परमाणु विधेयक में संशोधन से उद्योग ...‎ - याहू! जागरण

  7. Business standard Hindi - Patrika.com

  8. सभी 75 समाचार लेख »

  9. *
  10. हिन्‍दी लोक

  11. अमेरिकी मीडिया मनमोहन सिंह पर फिदा

  12. वेबदुनिया हिंदी - 2 घंटे पहले

  13. इस विधेयक के भारतीय संसद में पारित हो जाने के बाद अमेरिकी कंपनियों को अपने यूरोपीय प्रतिद्वंद्वियों से 100 अरब डॉलर के भारतीय परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा का अवसर ...

  14. "जवाबदेही बिल पास होना मनमोहन की जीत"‎ - डी-डब्लू वर्ल्ड

  15. सभी 2 समाचार लेख »

  16. *
  17. वेबदुनिया हिंदी

  18. निजी कंपनियां भी होंगी जवाबदेह

  19. Business standard Hindi - 2 घंटे पहले

  20. परमाणु ऊर्जा अधिनियम के मुताबिक, देश में परमाणु ऊर्जा उत्पादन में निजी कंपनियों को 49 फीसदी ... गुरुवार को लोकसभा में पारित किए गए असैन्य परमाणु दायित्व विधेयक में परमाणु ऊर्जा ...

  21. महंगी परमाणु ऊर्जा

  22. याहू! जागरण - 23 घंटे पहले

  23. भारत के लिए यह सौदा परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में दर्जनों एनरॉन सरीखा सिद्ध हो सकता है। भारतीय अर्थव्यवस्था को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। जो कीमत देश की जनता चुकाएगी उसमें ...

  24. *
  25. याहू! जागरण

  26. शांतिपूर्ण हो ईरान परमाणु मुद्दे का ...

  27. एनडीटीवी खबर - 4 घंटे पहले

  28. कृष्णा के अनुसार, भारत मानता है कि ईरान को परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग का अधिकार है लेकिन इसके लिए उसे अपनी वचनबद्धता पूरी करनी होगी। उन्होंने बताया कि ईरान और भारत के ...

  29. परमाणु विधेयक हितों से समझौता नहीं ...

  30. खास खबर - 1 दिन पहले

  31. प्रधानमंत्री ने लोकसभा में कहा कि उनकी सरकार परमाणु संयंत्रों के संचालन के लिए सुरक्षा नियमों को मजबूत बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। परमाणु ऊर्जा के अधिकतम इस्तेमाल ...

  32. इतिहास ही बताएगा मेरा काम : मनमोहन‎ - SamayLive

  33. सभी 9 समाचार लेख »

  34. *
  35. मेरी खबर.कोम

  36. ईरान में परमाणु ऊर्जा संयंत्र में ...

  37. डी-डब्लू वर्ल्ड - 4 दिनों पहले

  38. अंतरराष्ट्रीय दबाव और पाबंदियों को दरकिनार कर ईरान ने अपने पहले परमाणु ऊर्जा संयंत्र में ईंधन भरने का काम शुरू कर दिया है. रूस ने बनाया परमाणु पावर स्टेशन और ईंधन की आपूर्ति ...

  39. ईरान का पहला परमाणु संयंत्र शुरू‎ - खास खबर

  40. ईरान की बड़ी जिद पूरी‎ - Patrika.com

  41. सभी 21 समाचार लेख »

  42. *
  43. That's Hindi

  44. पाकिस्तानी परमाणु हथियार गंभीर ...

  45. हिन्दुस्तान दैनिक - 8 घंटे पहले

  46. उनके अनुसार, चीन ने बताया कि पाकिस्तान के साथ उसका परमाणु सहयोग शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है और दोनों रिएक्टर अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के मानदंडों के तहत ...

  47. म्यांमार के पास परमाणु हथियार नहीं ...‎ - एनडीटीवी खबर

  48. सभी 4 समाचार लेख »

  49. *
  50. हिन्‍दी लोक

  51. परमाणु ऊर्जा की झूठी दलीलें

  52. याहू! जागरण - 2 दिनों पहले

  53. परमाणु देनदारी कानून पर गतिरोध अभी जारी है। इस कानून के अंतर्गत दुर्घटना की स्थिति में कंपनी पर पड़ने वाली देनदारी की सीमा को बढ़ा दिया गया है। काग्रेस द्वारा प्रस्तावित ...

  54. *
  55. याहू! जागरण

  56. 'मामूली बदलाव की दरकार'

  57. Business standard Hindi - 1 दिन पहले

  58. कहा जा रहा है कि भारत के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम में प्रस्तावित विस्तार के बाद यहां की उपकरण निर्माताओं के लिए वैश्विक बाजार खुलेंगे... हमारी कंपनी समेत भारत की किसी भी कंपनी ...





प्रत्यक्ष करों के क्षेत्र में 50 साल पुराने आयकर अधिनियम के स्थान पर प्रस्तावित पारदर्शी एवं सरल प्रत्यक्ष कर संहिता (डीटीसी) विधेयक को मंत्रिमंडल की मंजूरी के साथ ही इस महत्वपूर्ण विधेयक को संसद में पेश करने का रास्ता साफ हो गया है. इस विधेयक को संसद के मौजूदा सत्र में पेश किए जाने की संभावना है. संसद में पेश किए जाने के बाद इसे प्रवर समिति को भेजा जा सकता है.
विधेयक में कंपनी आयकर पर अधिभार तथा उपकर हटाने का प्रस्ताव भी है जो उद्योगों के लिए राहत भरा होगा. प्रस्तावित कानून में आयकर के लिए छूट सीमा के बारे में पूछे जाने पर वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि इसे मौजूदा 1.6 लाख रुपये से बढाकर दो लाख रुपये करने का प्रस्ताव किया गया है.उन्होंने कहा, 'संपूर्ण उद्देश्य छूटों की बहुलता को सीमित करना है. आयकर स्लैब तीन होंगी. कर दरों को अनुसूचि में लिया जाएगा ताकि उन्हें हर साल बदलने की जरूरत नहीं पड़े.' निगमित कर के बारे में उन्होंने कहा कि इसे 30 प्रतिशत के मौजूदा स्तर पर ही बनाये रखने का प्रस्ताव है लेकिन वहां इस पर किसी तरह का अधिभार या उपकर नहीं होगा.
सूत्रों का कहना है कि डीटीसी विधेयक को सोमवार को संसद में पेश किया जा सकता है. इसके बाद इसे संसद की प्रवर समिति के पास भेज जा सकता है. प्रवर समिति में सदन के दोनों सदनों के चयनित सदस्य होते हैं. वित्त मंत्रालय ने डीटीसी विधेयक के मसौदे को मंजूरी के लिये मंत्रिमंडल के समक्ष लाने से पहले जनचर्चा के लिये इसका प्रारूप जारी किया था. इसके कुछ प्रावधानों पर आम नौकरी पेशा और उद्योग जगत की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई थी.
इनका समाधान करते हुये मंत्रालय ने संशोधित मसौदा पेश किया जिसमें कंपनियों की संपत्तियों के आधार पर न्यूनतम वैकल्पिक कर (मैट) लगाने का प्रावधान को छोड़ दिया था. डीटीसी के संशोधित मसौदे के मुताबिक सरकारी भविष्य निधि कोष (जीपीएफ) सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) और मान्यता प्राप्त भविष्य निधि (आरपीएफ) में निवेश करते समय, उसके संचालन के समय और निकासी के समय तीनों स्तरों पर कर छूट का प्रावधान बरकार रखा गया है. जबकि पहले प्रारूप में निकासी के समय आयकर लगाने का प्रावधान किया गया था.


पिछले कुछ समय से राजनीतिक विवाद का केन्द्र रहे परमाणु क्षतिपूर्ति दायित्व विधेयक को लोकसभा ने बुधवार को कुछ संशोधनों के साथ पारित कर दिया। जो अमरीका के साथ किए गए परमाणु करार के क्रियान्वयन के लिए महत्वपूर्ण कदम है। विधेयक में यह व्यवस्था है कि दुर्घटना की स्थिति में संचालक को प्रभावित लोंगों को 1500 करोड़ रूपए तक का मुआवजा देना होगा।

इसमें परमाणु उपकरण आपूर्तिकर्ता को घटिया माल या सेवा देने के लिए जिम्मेदार ठहराने का प्रावधान किया गया है। सरकार को इस विधेयक को पारित कराने के लिए प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के कुछ सुझावों को स्वीकार करना पड़ा और उसके लिए मूल विधेयक में संशोधन करने पड़े।

इराक के पराभव, सद्दाम के अवसान और सोवियत विघटन के मध्य ग्लोबल जिओनिस्ट शैतानी मनुस्मृति व्यवस्था के वैश्वीकरण के मार्फत भारत अमेरिकी युद्ध अर्थव्यवस्था का उपनिवेश बन गया तो गुलाम वंश का राज कायम हो गया। गुलामों के चेहरे बदलने से हकीकत नहीं बदल जाता। पूरा देश अब अबाध मृगया क्षेत्र है, जहां कोई शकुन्तला नहीं है और न भारत की कोई सम्भावना। यह प्लास्टिक मनी और मनीमशीन के वर्चस्व वालों का शाइनिंग इंडिया है,जहां बहुजनों को अंततः हलाल किया जाना है।

वैदिकी हिंसा हिंसा न भवति। यह विधेयक पिछले सत्र में पेश किए जाने के बाद संसद की स्थायी समिति के पास भेज दिया गया था, जिसने कई संशोधन सुझाए थे। सरकार ने समिति की अधिकतर सिफारिशों को स्वीकार कर लिया। सरकार की ओर से बुधवार को इसमें अठारह संशोधन लाए गए, जिन्हें सदन ने मंजूरी दे दी।सदन में परमाणु दायित्व विधेयक, 2010 पेश करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा 'यह अभूतपूर्व विधेयक पेश किया गया है जिसमें सभी विपक्षी दलों की चिंताओं को शामिल करते हुए आम सहमति बनाने का प्रयास किया गया है.''विधेयक के मूल स्वरूप में 17 (बी) उपबंध में संशोधन करने का प्रस्ताव किया गया था जिसकी भाजपा और वाम दलों ने कड़ी आलोचना की थी. इसमें दुर्घटना की स्थिति में मुआवजे का दावा करने की स्थिति में आपूर्तिकर्ता के इरादे को साबित करने की बात कही गई थी.
चव्हाण ने मूल विधेयक में नया संशोधन पेश करते हुए कहा कि अब 17 (बी) उपबंध में 'इरादतन' शब्द नहीं है और इसके स्थान पर 'आपूर्तिकर्ता या उसके कर्मचारियों के कार्य के मद्देनजर परमाणु दुर्घटना जो घटिया या त्रुटिपूर्ण उपकरण, सामग्री या सेवा के कारण हुई हो' को रखा गया है.


सरकार ने विधेयक की धारा 17 बी को लेकर विभिन्न दलों की आपत्ति को दूर करते हुए उसमें से "मंतव्य" शब्द हटा दिया। जिससे अब दुर्घटना होने की स्थिति में आपूर्तिकर्ता को घटिया माल या सेवा देने के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया जा सकेगा।

भाजपा के जसवंत सिंह. मार्क्सवादी पार्टी के वासुदेव आचार्य तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के संशोधनों को सदन ने नामंजूर कर दिया। आचार्य ने मुआवजे की अधिकतम राशि 1500 करोड रूपए से बढ़ाकर दस हजार करोड रूपए करने के लिए विधेयक में संशोधन पेश किया, जिसे 25 के मुकाबले 252 मतों से नकार दिया गया।

विधेयक पर हुई चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इसे देश के हितों के विरूद्ध करार देने के विपक्ष के दावे को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि विधेयक अमरीका या किसी अन्य देश के दबाव में नहीं, बल्कि भारत की भविष्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए लाया गया है।

डॉ. सिंह ने कहा कि ऊर्जा के सीमित संसाधनों को ध्यान में रखकर परमाणु ऊर्जा देश के विकास के लिए सर्वथा उपयुक्त स्त्रोत होगी। ऊर्जा के अन्य स्त्रोतों का भविष्य क्या होगा, इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता, ऎसी स्थिति में परमाणु ऊर्जा देश के विकास में सर्वथा सहायक साबित होगी।

भारत परमाणु ऊर्जा का इस्तेमाल करके विकास के पथ पर दुनिया के प्रमुख देशों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकेगा। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री पृथ्वीराज चह्वाण ने चर्चा का जवाब देते हुए सदन को आश्वस्त किया कि मुआवजा राशि भले ही 1500 करोड रूपए तक निर्धारित है, लेकिन सरकार दुर्घटना की विभीषिका के अनुरूप उसे किसी भी हद तक बढ़ा सकती है।

अश्वमेध यज्ञ महापुणय का कर्मकाण्ड है जिसे अंजाम दे रहे हैं मनमोहन, मंटेक, प्रणव, चिदम्वरम, नीलेकणि, सिब्बल, कमलनाथ और संसद
भूखी नंगी लालच के आइकन में तब्दील जो फ्री मार्केट लोकतंत्र के बजरिए नरसंहार की संस्कृति को जायज बनाने के काम को बखूबी अंजाम दे रही है।

राहुल गांधी राजतंत्र में युवराज हैं वे किसानों, दलितों और आदिवासियों के मसीहा बनाये जा रहे हैं, जैसे बंगाल में ममता बनर्जी का काली अवतार।केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की ओर से उड़ीसा के कालाहांडी जिले में वेदांत समूह की बॉक्साइट खनन परियोजना रद्द होने के दो दिन बाद ही कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी इलाके के आदिवासियों की जीत की खुशी बांटने के लिए पहुंच गए. उन्होंने नियमगिरी की पहाड़ियों से सटे जगन्नाथपुर गांव में एक रैली को संबोधित करते हुए इसे आदिवासियों की जीत बताया. इस पिछड़े इलाके में उनके भाषण के दौरान तालियां बजती रहीं.

बाजार के रणकौशल में पस्त सूचना और ज्ञान से वंचित माइंड कंट्रोल के चौतरफा इंतजामात के मकड़जाल में फंसी जनता, बहुजन।

कांग्रेस और आरएसएस के तार सीधे वाशिंगटन से जुड़ते हैं, पर रिजर्वेशन और कोटा से ६५ लाख तक का टैक्स फ्री आय वाले लोगों का क्या कहिए।

मुलायम लालू ओबीसी मसीहा से लेकर दलित मुसलिम सब अमेरिकी आकाओं के समक्ष नतमस्तक।

अम्वेडकरवादियों और कम्युनिस्टों की नसें तक वाशिंगटन में गिरवी है। विनिवेश और विदेशी पूंजी के आगे किसकी क्या बिसात।

खेती चौपट। किसान आत्महत्या को मजबूर।जमीन अधिग्रहण के मसले पर नाराज उत्तर प्रदेश के हजारों किसान गुरूवार को दिल्ली पहुंच गए हैं। किसान जमीन मुआवजे के लिए कानून में बदलाव की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोक दल की अगुआई में संसद का घेराव और प्रदर्शन करेंगे। यूपी के ये किसान कई हफ्तों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरूवार को इनका संसद का घेराव करने का कार्यक्रम है, जिसके तहत दस हजार से अधिक किसान दिल्ली पहुंच गए हैं।

आजीविका और खेत, जमीन, जल, जंगल से बेदखली।

नागरिकता और मानव अधिकारों से भी बेदखल।

आंदोलन और यूनियने बिकाऊ। एनजीओ बन गये सामाजिक सरोकार।केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम के "भगवा आतंकवाद" संबंधी बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को क़डा एतराज जताया। पार्टी ने अपने तेवर क़डे करते हुए कहा है कि "भगवा आतंकवाद" जैसे शब्दों का इस्तेमाल न हो, अन्यथा इसके खिलाफ भारी प्रतिक्रिया होगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि इस शब्द का प्रयोग न किया जाए अन्यथा देश में इसके खिलाफ भारी प्रतिक्रिया होगी।सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले की जांच अधिकारी रहीं आईपीएस अधिकारी गीता जौहरी गुरुवार को पूछताछ के लिए सीबीआई के समक्ष हाजिर हुईं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर अब सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। इस बीच, विशेष सीबीआई अदालत ने मामले के एक आरोपी पुलिस अधिकारी एन.के. अमीन के सरकारी गवाह बनने की अर्जी पर गुजरात हाई कोर्ट से राय मांगी है।राजस्थान से मध्यप्रदेश भेजे गये विस्फोटकों से भरे गायब हुए ट्रकों की संख्या 60 से बढ़कर 163 हो जाने से पुलिस महकमें व खुफिया एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने इस मामले में न केवल चार मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया है, बल्कि राजस्थान विस्फोटक निर्माता कंपनी के मुलाजिमों को भी आरोपी बनाने की कवायद शुरू कर दी है।

ऐसे में अमेरिका से सावधान के कथानायक का अता पता नहीं है। कहकशां की यादें सिरे से गायब।

अब मृत्यु साक्षात सामने है।

मध्य पूर्व का युद्धस्थल हमारे यहीं टेलीपोर्ट हो गया। अमेरिका ने पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय राहत कर्मियों पर तालिबान के हमलों की चेतावनी दी है. इसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने इस पर गंभीरता से विचार शुरू कर दिया है. बाढ़ के बाद दुनिया भर के लोग पाकिस्तान में राहत काम के लिए जमा हुए हैं लेकिन एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि तहरीके तालिबान विदेशियों पर हमले की योजना बना रहा है. तालिबान ने पाकिस्तान सरकार से अमेरिकी सहायता लेने से इंकार करने को कहा है.
  1. इजरायल-फिलीस्तीन वार्ता बहाल होगी ...

  2. खास खबर - 5 दिनों पहले

  3. अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की कि इजरायल और फिलीस्तीन मध्य पूर्व शांति प्रक्रिया को पुनर्जीवित करने की उम्मीद में अगले सप्ताह सीधी ...

  4. इस्राएल और फिलीस्तीन ने सीधी वार्ता ...‎ - डी-डब्लू वर्ल्ड

  5. 'इजरायल-फिलीस्तीन वार्ता बहाल होगी'‎ - आज की खबर

  6. सभी 5 समाचार लेख »

  7. *
  8. खास खबर

  9. कांगो में सामूहिक बलात्कार की निंदा

  10. डी-डब्लू वर्ल्ड - 14 घंटे पहले

  11. अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने बलात्कार और बच्चों के साथ हो रही बदसलूकी की कड़े शब्दों में निंदा की. क्लिंटन ने कहा, ''इन अपराधों के न्याय के लिए अमेरिका संयुक्त ...

  12. कांगो यौन उत्पीड़न दिल दहलाने वाली ...

  13. प्रभात खबर - 11 घंटे पहले

  14. ... आफ़ रवांडा (एफ़डीएलआर) द्वारा बच्चों और महिलाओं के साथ किये गये सामूहिक बलात्कार की घटना की अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने निंदा की है. हिलेरी ने एक बयान में कहा, ...

  15. *
  16. प्रभात खबर

  17. रूस के साथ शस्त्र संधि का समर्थन ...

  18. खास खबर - 11 अगस्त 2010

  19. अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने रिपब्लिकन सीनेटरों से आग्रह किया है कि वे रूस के साथ परमाणु शस्त्र संधि को पारित करवाने में सहयोग करें। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के ...

  20. *
  21. खास खबर

  22. चेल्सी की शादी में अमेरिका दीवाना

  23. नवभारत टाइम्स - 31 जुलाई 2010

  24. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और वर्तमान विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की बेटी चेल्सी अपने मंगेतर मार्क मेजविंस्की से शादी कर रही हैं। शादी का समय स्थानीय समय के ...

  25. चेल्सी की शादी शाही ठाठ बाट से‎ - डी-डब्लू वर्ल्ड

  26. चेल्सी क्लिंटन की शादी‎ - बीबीसी हिन्दी

  27. अमेरिका में हर तरफ चेल्सी की शादी की ...‎ - खास खबर

  28. Patrika.com - That's Hindi

  29. सभी 51 समाचार लेख »

  30. अमेरिका के दबाव में पाक ने कबूल की ...

  31. दैनिक भास्कर - 6 दिनों पहले

  32. इस सम्मेलन में अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और कुरैशी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पुरजोर अपील की है कि इस त्रासदी से निपटने के लिए पाकिस्तान की मदद करें। ...

  33. पाकिस्तान को 6 करो़ड डॉलर की ...‎ - खास खबर

  34. पाकिस्तान ने भारत की मदद स्वीकार की‎ - बीबीसी हिन्दी

  35. भारत की मदद ले ले पाकिस्तानः अमेरिका‎ - डी-डब्लू वर्ल्ड

  36. सभी 87 समाचार लेख »

  37. *
  38. मेरी खबर.कोम

  39. 2 सितंबर से सीधी बात करेंगे इस्राएल ...

  40. डी-डब्लू वर्ल्ड - 5 दिनों पहले

  41. अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने घोषणा की है कि इस्राएल और फलीस्तीन 2 सितंबर से सीधी बातचीत शुरू कर देंगे. क्लिंटन ने कहा है कि अमेरिकी सरकार की ओर से दोनों पक्षों से ...

  42. सीधी बातचीत को राजी इस्राएल और ...‎ - डी-डब्लू वर्ल्ड

  43. सभी 4 समाचार लेख »

  44. इजरायल-फलस्तीन वार्ता प्रस्ताव का ...

  45. याहू! जागरण - 5 दिनों पहले

  46. इजरायली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन के ... उधर, फलस्तीनी प्राधिकरण ने अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के न्यौते का हवाला नहीं ...

  47. *
  48. याहू! जागरण

  49. हिलेरी ने पाक में आतंकवाद पर दुख जताया

  50. याहू! जागरण - 6 दिनों पहले

  51. अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने पाकिस्तानी समाचार चैनल जियो टीवी से साक्षात्कार में कहा कि मेरा मानना है कि पाकिस्तानी सेना वह काम कर रही है जो उसे करना चाहिए। ...

  52. *
  53. याहू! जागरण



आपने इस खोज से परिणाम निकाल दिए. उन्हें छुपाएँ
लोड हो रहा है...
इन परिणामों पर अप-टु-डेट रहें:
1,490 परिणामों के बारे में (0.19 सेकंड)

खोज परिणाम

  1. तालिबान के हमलों की संभावना पर यूएन ...

  2. डी-डब्लू वर्ल्ड - 2 घंटे पहले

  3. अमेरिका ने पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय राहत कर्मियों पर तालिबान के हमलों की चेतावनी दी है. इसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने इस पर गंभीरता से विचार शुरू कर दिया है. ...

  4. पाकिस्तान के तीन शहरों के वजूद पर ...‎ - दैनिक भास्कर

  5. पाकिस्तान में राहत कर्मियों पर हमले ...‎ - डी-डब्लू वर्ल्ड

  6. बाढ़ राहतकर्मियो पर हो सकता है ...‎ - प्रभात खबर

  7. सभी 7 समाचार लेख »

*
  • That's Hindi

  • अमेरिका और चीन में भी है अमीर और गरीब ...

  • दैनिक भास्कर - 5 घंटे पहले

  • दुनिया के सबसे ताकतवर और अमीर मुल्क अमेरिका में भी अमीर और गरीब के बीच की खाई भारत की तरह ही चौड़ी है। 1984 और 2007 के बीच नस्लीय आधार पर श्वेत अमेरिकी और अफ्रीकी मूल के अश्वेत ...

  • विज्ञान के क्षेत्र में महिलाओं को ...

  • खास खबर - 5 घंटे पहले

  • अमेरिका की वैज्ञानिक मामलों की सहायक विदेश मंत्री केरी एन्न जोन्स ने गुरूवार को कहा कि विज्ञान ... भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक और नीतिगत सहयोग में वृद्धि के चलते विज्ञान एवं ...

  • *
  • खास खबर

  • परमाणु दायित्व विधेयक पर अमेरिका की ...

  • खास खबर - 5 घंटे पहले

  • लोकसभा में परमाणु दायित्व विधेयक के पारित होने के एक दिन बाद भारत में अमेरिका के राजदूत टिमोथी जे.रोमर ने गुरूवार को कहा कि अमेरिका विधेयक पर नजर रखे हुए है और उन्होंने उम्मीद ...

  • *
  • खास खबर

  • अमेरिकी मीडिया मनमोहन सिंह पर फिदा

  • वेबदुनिया हिंदी - 2 घंटे पहले

  • अमेरिकी मीडिया का मानना है कि संसद में परमाणु दायित्व विधेयक पारित होने के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की स्थिति पहले से मजबूत हुई है। इस विधेयक के भारतीय संसद में पारित हो ...

  • "जवाबदेही बिल पास होना मनमोहन की जीत"‎ - डी-डब्लू वर्ल्ड

  • सभी 2 समाचार लेख »

  • *
  • वेबदुनिया हिंदी

  • भारत और चीन से भयभीत है अमेरिका

  • याहू! जागरण - 10 घंटे पहले

  • अपेक्षाकृत अधिक दक्ष कंप्यूटर वैज्ञानिकों के प्रशिक्षण के क्षेत्र में भारत और चीन से कड़ी टक्कर मिलने के बाद अमेरिका के एक शीर्ष रक्षा अधिकारी ने कहा है कि उनके देश को बेहतर ...

  • *
  • याहू! जागरण

  • विकीलीक्स का खुलासा, जाहिर किया ...

  • आज तक - 1 घंटे पहले

  • सीआईए को डर है कि अमेरिका में उसकी ही धरती से पैदा होने वाले डेविड हेडली जैसे आतंकवादियों के कारण दूसरे देश अमेरिका को 'आतंकवाद का निर्यातक' मान लेंगे और आतंकवाद के खिलाफ ...

  • विकीलीक्स ने सीआईए की आशंकाएं साइट ...‎ - एनडीटीवी खबर

  • विकीलीक्स द्वारा सीआईए रिपोर्ट का ...‎ - डी-डब्लू वर्ल्ड

  • विकिलीक्स ने अब सीआईए पर साधा निशाना‎ - याहू! जागरण

  • सभी 5 समाचार लेख »

  • अमेरिका के इराक अभियान की उलटी गिनती ...

  • हिन्दुस्तान दैनिक - 12 घंटे पहले

  • अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा 31 अगस्त को टेक्सास की एक सेना चौकी का दौरा कर इराक में अमेरिकी अभियान की समाप्ति की घोषणा करेंगे और फिर उसी दिन राष्ट्र को संबोधित करेंगे। ...

  • *
  • हिन्दुस्तान दैनिक

  • चीन से समग्र सैन्य संबंध चाहता है ...

  • वेबदुनिया हिंदी - 22 घंटे पहले

  • चीन की दीर्घकालीन सैन्य योजनाओं को समझने की कोशिश कर रहे अमेरिका ने चीन से समग्र ... अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पीजे क्रॉउले ने कहा कि हम अपनी और चीन की सेना के बीच ...

  • अमेरिकी में मकानों की बिक्री 15 वर्षो ...

  • Pressnote.in - 11 घंटे पहले

  • वाशिंगटन | अमेरिकी सब प्राइम संकट की वजह से ही दुनिया भर के देशों को आर्थिक महामंदी का दंश झेलना पड़ा था। यहां मकानों की बिक्री गिरकर 15 वर्षो के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। ...

  • अमेरिका में मकानों की बिक्री गिरने ...‎ - खास खबर

  • सभी 6 समाचार लेख »

  • *
  • खास खबर


  • आपने इस खोज से परिणाम निकाल दिए. उन्हें छुपाएँ
    लोड हो रहा है...
    इन परिणामों पर अप-टु-डेट रहें:

    हमारे पास लड़ले के लिए आईटी, वर्च्युअल रिएलिटी और थ्री जी स्पेक्ट्राम है।

    रोजी रोटी नसीब हो या नहीं। मनोरंजन और  भोग के सारे सामान मौजूद हैं। मनमोहन सिंह के सपनों के न्यूक्लियर लायबिलिटी बिल को संसद की स्थाई समिति की मंजूरी मिल गई है. हालांकि बिल को पास कराने में सरकार को बीजेपी की बातें भी माननी पड़ी हैं. साथ ही हादसे पर मुआवजा 500 करोड़ की जगह 1500 करोड़ रुपये किया गया है.
    मनमोहन सिंह के रास्ते का एक बड़ा रोड़ा अब हट गया लगता है. न्यूक्लियर लायबिलिटी बिल को संसद की स्थाई समिति से मंजूरी मिली, तो पीएम को यह राहत मिली कि अब अमेरिका से एटमी डील को मुहर लग जाएगी.
    हालांकि, इसके लिए सरकार को परमाणु हादसे में मुआवज़े की राशि 500 करोड़ से बढ़ाकर 1500 करोड़ करनी पड़ी. बिल में लिखित प्रावधान की उस बात को भी मानना पड़ा कि परमाणु रिएक्टर सरकार या सरकारी कंपनियां ही लगाएंगी. निजी कंपनियों को जगह नहीं मिलेगी.
    दरअसल, सरकार के पास राज्यसभा में ज़रूरी बहुमत नहीं है. यह बिल पास कराने के लिए बीजेपी की सहमति ज़रूरी थी. मुआवजे और सरकारी भागीदारी पर अपनी बात मनवाकर बीजेपी भी खुश है. लेकिन लेफ्ट पार्टियां अब भी सरकार के साथ नहीं. ऐसे में बिल पेश होते समय कुछ हंगामा तो होगा ही.
    विधेयक में संशोधन के दौरान अपनी सिफारिशों को शामिल किए जाने से बीजेपी बेहद खुश है. पार्टी ने इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया की जीत करार दिया है. दरअसल, सरकार के पास राज्यसभा में ज़रूरी बहुमत नहीं है. बिल पास कराने के लिए बीजेपी की सहमति ज़रूरी थी. हालांकि लेफ्ट अब भी बिल पर सरकार के साथ नहीं है.


    आय हो या नहीं, खरीदना जरूरी है।

    इसलिए बेचना भी जरूरी है।भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में एलएलएम परीक्षा के दौरान पांच जज चोरी करते पकड़े गए. हाई कोर्ट ने इन सभी को निलंबित कर दिया है. सीसीटीवी के फुटेज में दिख रहा है कि एक जज अपनी उत्तर पुस्तिका के नीचे एक किताब से चोरी कर रहा है, जबकि दूसरा जज फर्रे और किताबों से फाड़े गए पन्नों को देख देख कर अपने जवाब लिख रहा है. कैमरे पर उनकी हरकत देखने के बाद उन्हें बीच इम्तिहान में ही पकड़ लिया गया.

    सबकुछ बिकाऊ है और लालच का नंगा नाच संसद से सड़क तक सर्वत्र।दिल्ली में जमा हुए किसानों को सभी विपक्षी दलों का समर्थन मिला।संसद भवन के निकट प्रदर्शन के जाने-पहचाने ठिकाने जंतर-मंतर तथा विशाल रामलीला मैदान में हजारों किसान बसों से उतरे। प्रदर्शन के लिए ये किसान उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा तथा अन्य राज्यों से आए। इस कारण कनाट प्लेस के आसपास के इलाकों में जाम की नौबत रही। किसानों का समर्थन करते हुए राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के नेता अजीत सिंह ने कहा, ""हम प्रदर्शन तब तक बंद नहीं करेंगे, जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी।"" भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हालात बिग़डने के लिए प्रदेश और केंद्र दोंनों सरकारें जिम्मेदार हैं। इसका परिणाम यह हुआ कि हाल ही में दो किसानों को जान गंवानी प़डी।
    उन्होंने कहा, ""भाजपा किसान-विरोधी कदमों का विरोध करेगी।"" दो किसानों पर गोलियां चलाने वाले पुलिसकर्मियों पर अभियोग चलाने की मांग करते हुए माक्सर्वादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता वृंदा करात ने कहा, ""अधिकारी दो किसानों पर गोलियां चलाने वाले पुलिसकर्मियों पर अभियोग चलाएं।"" जनता दल-युनाइटेड (जद-यु) अध्यक्ष शरद यादव ने कहा, ""किसानों की उपेक्षा कर भारत आगे नहीं बढ़ सकता। नया भारत किसानों की जमीन से बनाए जाने की जरूरत है। यह वक्त की जरूरत है सरकार किसानों की उपेक्षा बंद करे।"" बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती पर प्रहार करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) अध्यक्ष राम विलास पासवान ने कहा, ""मायावती कांशीराम और खुद की प्रतिमाएं बनावाने पर करो़डों रूपये खर्च कर सकती हैं तो किसानों को मुआवजा क्यों नहीं दे सकती हैंक्"" अलीगढ़ जिले के किसानों का आंदोलन अब एक राजनीतिक मुद्दा बन गया है। उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पुराने भूमि अधिग्रहण कानून के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है।
    कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और अन्य दल बसपा पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि अलीगढ़ जिले में 14 अगस्त को पुलिस फायरिंग के दौरान दो प्रदर्शकारियों की मौत के बाद किसानों ने अपना आंदोलन तेज कर दिया है। ब़डी संख्या में किसानों के पहुंचने से राजधानी के कई इलाकों में यातायात की समस्या पैदा हो गई। नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और लोनी से हजारों किसानों ने दिल्ली की सीमा में प्रवेश किया। यातायात पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार राजघाट, बाराखंभा रोड, जनपथ, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, दरियागंज, नेहरू मार्ग और टॉलस्टाय मार्ग पर शाम तक यातायात जाम रहा। किसानों की मांग का समर्थन करते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि किसानों को केंद्र सरकार के खिलाफ रैली करने के बजाय लखनऊ में मायावती सरकार को ƒोरना चाहिए। उत्तर प्रदेश के किसान यमुना एक्सप्रेस-वे के लिए अधिक मुआवजे की मांग को लेकर उत्तेजित हैं। इस मार्ग के बनने के बाद दिल्ली और आगरा के बीच के सफर का समय करीब 90 मिनट कम होने का अनुमान है। एक्सप्रेस-वे गौतम बुद्धनगर (नोएडा), अलीगढ़, महामाया नगर (हाथरस) और मथुरा जिलों से होकर गुजरेगा और इसके लिए 115 गांवों की कुल 2,500 हेक्टेयर जमीन अधिगृहीत हुई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने मुआवजे की दर 449 रूपये प्रति वर्गमीटर से बढ़ाकर 570 रूपये प्रति वर्गमीटर कर दी है। परंतु किसानों ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार करते हुए ग्रेटर नोएडा में दिए गए 880 रूपये प्रति वर्गमीटर के बराबर मुआवजा देने की मांग की है।

    गिरदा की मौत ने हिमालय के उत्तुंग शिखरों को दिलोदिमाग में फिर ताजा कर दिया। पर अपनी पहचान,.अपना वजूद बाचाने की लोकसंस्कृति से हम वंचित जड़ों से कटे कबंधों में तब्दील इस मृत्यु उपत्यका में।

    चव्हाण ने कहा 'इस विधेयक को लाने का उद्देश्य परमाणु दुर्घटना की स्थिति में 'पीड़ितों' के हितों की रक्षा करना है.' मंत्री ने कहा कि 2005 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अमेरिका यात्रा के दौरान इस समस्या के निदान के लिए एक करार करने की रूपरेखा बनी लेकिन इस दिशा में परमाणु दायित्व कानून न होने से एक कमी आ रही थी क्योंकि परमाणु ऊर्जा उत्पादन करने वाले 30 देशों में से 28 में ऐसा कानून है.
    केवल भारत और पाकिस्तान में ऐसा कोई कानून नहीं है. उन्होंने कहा 'हमने विधेयक तैयार करने में सभी विपक्षी दलों, विशेषज्ञों एवं सभी पक्षों के साथ व्यापक विचार विमर्श किया है और इस दिशा में मूल विधेयक में 18 संशोधनों के बाद इसे पेश किया गया है जिसमें भाजपा, वाम दलों और सपा जैसे दलों के सुझावों को शामिल किया गया है.'
    चव्हाण ने कहा 'वाम दलों को अभी भी कुछ चिंताएं हैं लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि यह किसी भी देश की मदद के लिए नहीं है. हम बड़े देश हैं और हमें अपनी जरूरतों को समझना होगा. यह जरूरत बिजली की समस्या को दूर करने की है.' मंत्री ने कहा कि विधेयक के संशोधित स्वरूप के माध्यम से किसी भी दुर्घटना की स्थिति में तीसरे पक्ष (पीड़ित) को पर्याप्त मुआवजे का प्रावधान है जिसमें अभाव में भोपाल गैस त्रासदी के मामले में सरकार को कदम उठाना पड़ा और पीड़ितों को परेशानी हुई.
    उन्होंने कहा 'इस विधेयक में आपूर्तिकर्ताओं, उपभोक्ताओं, सरकार, डिजाइनर आदि सभी पक्षों की जवाबदेही तय की गई है. परमाणु दुर्घटना की स्थिति में अधिकतम मुआवजे की राशि को पूर्व के 500 करोड़ रूपये से बढ़ाकर 1,500 करोड़ रूपये कर दिया गया है जो ऐसे मामलों में अमेरिका में दिये जा रही मुआवजा राशि के समान है.'
    खबरें और भी हैं!
    :: सेंट गोबेन कंपनी ने फलोट ग्लास फैक्ट्री इकाई �...
    :: भूमि अधिग्रहण कानून अगले संसद सत्र में पारित �...
    :: पंजाब के सांसदों ने प्रतिभा देवी सिंह पाटिल स�...
    :: खतरे जानने के बावजूद महकमा सुरक्षा को लेकर ला�...
    :: छात्राओं ने प्रिंसिपल को जूतों से पीटा
    :: आईएसआई का पंजाब में जासूसों का जाल
    :: घाटी में हिंसक प्रदर्शनों का दौर फिर शुरू
    :: यूपी कांग्रेस में विवाद थमने का नाम नहीं
    :: जीएम सरूरी कांग्रेस आलाकमान को ठेंगा दिखाते ह...
    :: सांसद वेतन बढ़ोतरी बिल अपने आप में घपला : वृंदा
    :: अमेठी जिला विवाद सुप्रीमकोर्ट में
    :: शहरों को मात दे रहा एक गांव
    :: जाम से जूझा दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग
    :: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का खास तोहफ�...
    :: भीलवाड़ा : मिनी बस पलटने से 16 छात्र घायल
    :: थरूर-सुनंदा की उड़ान में आई रुकावट
    :: किसानों का धरनास्थल पर ही बुद्धि-शुद्धि यज्ञ
    :: आतंकी को लेकर पुलिस-सेना में भिड़ंत
    :: उमर ने सरूरी और रामपाल से मांगा इस्तीफा
    :: कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए समीक्षा बैठक
    :: सरन की नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के...
    :: अमर सिंह अब राजीव गांधी की प्रशंसा में जुटे
    :: बिहार में मतदान कार्यक्रम को अंतिम रूप देने क�...
    :: राशन घोटाले में गेगांग अपांग गिरफ्तार
    :: यूपी ने मांगा केंद्र से 10-10 लाख रुपये का मुआवजा �..
    http://www.pressnote.in/national-news_90730.html

    नक्सलियों का झारखण्ड में थाने पर हमला, इमारतें उ़डाई

    नक्सलियों ने झारखण्ड में गुरूवार से शुरू 24 घंटे की अपनी ह़डताल को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से एक थाने पर हमला किया, छह ट्रकों में आग लगा दी, एक सरकारी इमारत और एक राजनीतिक पार्टी के कार्यालय में विस्फोट किया। गिरिडीह जिले के पीरटांड पुलिस थाने पर बुधवार देर रात करीब एक बजे 200 के करीब नक्सलियों ने हमला किया। जिले के पुलिस अधीक्षक ए.वी.ओंकार ने बताया कि पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी करीब चार घंटे तक चली। मुठभे़ड में कोई हताहत नहीं हुआ। नक्सली थाने के पास स्थित प्रखंड कार्यालय और झारखण्ड विकास मोर्चा-प्रजातांत्रिक पार्टी के कार्यालय में विस्फोट करने के बाद भाग गए। एक अन्य घटना में नक्सलियों ने धनबाद जिले में ग्रैंड ट्रक रोड पर छह ट्रकों को जला दिया। नक्सली नेता मुख्तार अंसारी और दशरथ मांझी को बुधवार को गिरिडीह में गिरफ्तार किए जाने के विरोध में नक्सलियों ने दक्षिणी छोटा नागपुर इलाके में बुधवार मध्य रात्रि से 24 घंटे के बंद का आह्वान किया है।
    छत्तीसगढ़ नक्सली नरसंहार , केंद्र सरकार को करारा झटका
    07    अप्रेल ,  2010
    *
    रायपुर/नई दिल्ली। देश में नक्सलवाद के खिलाफ शुरू केंद्र सरकार के अभियान को मंगलवार को उस समय करारा झटका लगा, जब नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में एक खौफनाक नरसंहार को अंजाम दिया जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (केरिपु) के कम से कम 76 जवान शहीद हो गए। नक्सलियों ने यह खूनी खेल ऎसे समय में खेला है, जब दो दिनों पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री पी.चिदंबरम ने नक्सलियों को "कायर" करार दिया था।
    इस हमले के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नई दिल्ली में सुरक्षा को लेकर एक बैठक बुलाई। केरिपु के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दिल्ली में कहा, ""हमले में मरने वालों की संख्या कम से कम 76 है, जिसमें से 75 केरिपु के जवान हैं और एक राज्य पुलिस से संबंधित है। हमले में सात अन्य घायल भी हो गए।"" अधिकारी ने कहा, ""केरिपु की 62वीं बटालियन के सुरक्षा कर्मी नियमित गश्त पर थे। उसी दौरान वे नक्सलियों के हमले की चपेट में आ गए।"" अधिकारी ने यह बताने से इंकार कर दिया कि हमले के बाद कितने सुरक्षा कर्मी लापता हैं। लापता सैनिकों की संख्या अधिक हो सकती है, क्योंकि एक कंपनी में आमतौर पर 100 से 120 जवान होते हैं। इस बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नई दिल्ली में एक उच्चास्तरीय बैठक बुलाई। बैठक में गृह मंत्री पी.चिदंबरम, रक्षा मंत्री ए.के.एंटनी और तीनों रक्षा प्रमुखों ने हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री ने बैठक के दौरान इस घटना पर गंभीर चिंता जाहिर की। हमला करने वाले नक्सलियों की संख्या 700 से अधिक बताई गई है। पुलिस के अनुसार दंतेव़ाडा जिले के चिंतलनार इलाके में नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाकर कई विस्फोट किए और फिर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें 73 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। चिदंबरम ने नक्सली हमले को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की वहशी प्रवृत्ति और क्रूरता का परिचायक बताया है। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि नक्सली किस हद तक हिंसा पर उतारू हो सकते हैं।
    चिदंबरम ने कहा, ""कोई ब़डी चूक हो गई। जवान नक्सलियों द्वारा बिछाए जाल में फंस गए। मैं स्तब्ध हूं।"" कुछ विशेषज्ञों ने कहा है कि जवानों ने युद्धक नियमों को ताक पर रख दिया था, जिसके कारण ही इस तरह की घटना घटी। बस्तर स्थित आतंक निरोधी एवं जंगली युद्ध महाविद्यालय (सीटीजेडब्ल्यूसी) के निदेशक बी.के.पोंवार ने आईएएनएस के साथ एक बातचीत में कहा कि इस खौफनाक घटना को रोका जा सकता था, बशर्ते कि इन जवानों ने युद्ध मैनुअल के 48 कानून-कायदों का पालन किया होता। जबकि नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान इन नियमों का पालन करने के लिए जवानों को सख्त निर्देश दिया गया था। हमले का शिकार हुई केरिपु की 120वीं टुक़डी ने एक तरह से 12 जुलाई, 2009 को छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव में घटी घटना के दौरान हुई गलती को ही दोहराया है। सुरक्षा कर्मी उस समय नक्सलियों के जाल में फंस गए थे, जब वे दूरवर्ती जंगली इलाके में वाहनों पर सवार होकर जा रहे थे। जबकि बारूदी सुरंग संवेदी जंगली इलाकों में वाहनों की सवारी करने की मनाही है। उस समय भारतीय पुलिस सेवा के एक अधिकारी सहित 29 पुलिस कर्मी मारे गए थे। मंगलवार की घटना के संदर्भ में भी केरिपु के जवानों ने युद्धक नियमों को दरकिनार का ठीक उसी तरह की गलती दोहराई और परिणाम स्वरूप 75 जवानों को अपनी जान से हाथ धोना प़डा।
    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने हमले को कायरतापूर्ण कृत्य करार दिया है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक आपात बैठक की है। सिंह ने कहा, ""हमें अपनी नीति की समीक्षा रोज करनी होगी। हमें बेहतर समन्वय की जरूरत है। "" उधर, राज्य के गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कहा कि खुफिया विफलता की वजह से नक्सली हमला हुआ। दंतेव़ाडा के पुलिस अधीक्षक अमरेश मिश्रा ने कहा कि नक्सली हमले में शहीद 72 सुरक्षाकर्मी सीआरपीएफ के 62वीं बटालियन के थे जबकि एक राज्य पुलिस का अधिकारी था। पुलिस महानिदेशक विश्व रंजन ने आईएएनएस से कहा कि ब़डी संख्या में सशस्त्र नक्सलियों ने सीआरपीएफ दल पर हमला कर दिया।
    उन्होंने कहा कि यह हमला सुनियोजित प्रतीत होता है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि कई सुरक्षा कर्मियों के लापता होने की खबर है। वायु सेना के दो हेलीकाप्टर जंगलों में लापता सुरक्षा कर्मियों की तलाश कर रहे हैं। नक्सली सुरक्षा कर्मियों के हथियार भी उठा ले गए हैं। सीआरपीएफ के महानिदेशक विक्रम श्रीवास्तव, नई दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राज्य में हालात की समीक्षा कर रहे हैं। वायु सेना से ल़डाकू एमआई-17 हेलीकाप्टर और परिवहन विमान एएन-32 को तैयार रखने के लिए कहा गया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के हेलीकाप्टरों को तलाशी और बचाव अभियान में लगाया गया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए बस्तर क्षेत्र के जगदलपुर से एक हेलीकॉप्टर भेजा गया है। इसके अलावा राज्य पुलिस बल के एक दस्ते को भी मौके पर रवाना कर दिया गया है। पंजाब के पूर्व पुलिस प्रमुख के.पी.एस.गिल ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नक्सलियों के खिलाफ राज्य सरकार की नीति को गलत करार दिया।
    उन्होंने एक निजी समाचार चैनल से कहा कि राज्य सरकार की नीति दोषपूर्ण है। छत्तीसगढ़ में यह अब तक का सबसे ब़डा नक्सली हमला है। इससे पहले वर्ष 2007 में बीजापुर जिले में हुए नक्सली हमले में 55 पुलिसकर्मी मारे गए थे। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में बीजापुर, कांकेर, नारायणपुर, बस्तर और दंतेव़ाडा जिला शामिल है। इन जिलों में नक्सली सबसे अधिक सक्रिय है। यहां नक्सली हमले में वर्ष 2005 से अब तक 16,00 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।

    http://www.khaskhabar.com/district-dantewada-chhattisgarh-is-in-naxal-attack-04201007425225499.html

    कश्मीर में भीड़ नियंत्रण के बेहतर तरीके अपनायें सुरक्षाबल: मनमोहन
    कश्मीर में 60 से अधिक लोगों के मारे जाने के परिप्रेक्ष्य में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सार्वजनिक प्रदर्शनों से निपटने में ऐसे तौर तरीके अपनाने की अपील की, जो घातक न हों.
    उन्होंने एक उच्चस्तरीय टास्क फोर्स के गठन की बात भी कही, जो इस मुद्दे पर तीन महीने में अपनी रिपोर्ट देगी. पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के सम्मेलन में सिंह ने कहा कि हमें भीड़ को नियंत्रित करने लिए ऐसे तौर तरीके अपनाने चाहिए, जो घातक न हों किन्तु प्रभावशाली हों.
    उन्होंने कहा कि वह गृह मंत्री पी चिदंबरम से एक उच्चस्तरीय टास्क फोर्स बनाने को कहेंगे, जो भीड़ नियंत्रण के गैर-घातक तौर तरीकों को लेकर दो से तीन महीने में अपनी सिफारिशें देगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में उग्रवादी गतिविधियों में हालांकि कमी आयी है लेकिन कानून व्यवस्था चिन्ता का विषय है.
    इस साल जून में हिंसक प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए पुलिस कार्रवाई में 63 लोगों के मारे जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की आलोचना के परिप्रेक्ष्य में सिंह की यह टिप्पणी आयी है. उन्होंने कहा कि दुनिया के अन्य कई देशों ने ऐसे नियम और तौर तरीके अपनाये हैं, जो स्थिति के हिसाब से अलग-अलग होते हैं.
    दिल्‍ली में मैं आदिवासियों का सिपाही हूं: राहुल गांधी
    उड़ीसा के कालाहांडी जिले के नियामगिरी में एक आदिवासी रैली को संबोधित करने पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने आप को आदिवासियों का सिपाही बताते हुए कहा कि वह उनके हक की लड़ाई लड़ेंगे.
    राहुल गांधी ने नियामगिरि के आदिवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपका दिल्ली में सिपाही हूं और आपके साथ हर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हूं.
    उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'आप अपने जमीन के लिए लड़ रहे थे अपने धर्म के लिए लड़ रहे थे. यह जीत आपकी जीत है. गरीबों की जीत है. आदिवासियों की जीत है.'
    उन्होंने कहा, 'मैं दिल्ली में रहता हूं. और दिल्ली में आपका सिपाही हूं. मैं आपकी आवाज हूं. मुझे पता लगा कि यहां के आदिवासियों की आवाज दिल्ली तक पहुंच रही थी. आप अपने हक के लिए लड़ रहे थे. सबसे महत्वपूर्ण यह है कि आप शांति पूर्वक लड़ रहे थे.'
    राहुल ने कहा, 'यह जीत आपकी है. आदिवासियों की जीत है. कोई कहता है कि नियामगिरि में जो हुआ वो विकास के खिलाफ हुआ. लेकिन यहां गरीब जनता की आवाज कुचली जा रही थी जिसे दिल्ली की सरकार ने सुन ली, यही विकास है.'
    विकास की बात करते हुए राहुल ने कहा, 'विकास जरूर होना चाहिए. लेकिन, विकास का मतलब यह है कि हिंदुस्तान का हर-एक व्यक्ति एक साथ आगे बढ़े. विकास का मतलब यह नहीं होता कि लोगों से उनके अधिकार छीने जाएं.'
    कांग्रेस के युवराज ने आदिवासियों से कहा, 'एक हिंदुस्तान अमीरों का है जिसकी आवाज हर दहलीज तक पहुंचती है, दूसरी आवाज गरीबों की है जो हर जगह मुश्किल से ही पहुंचती है. लेकिन आदिवासियों की हर आवाज सुनी जाएगी.'

    लालू ने जेल में की शहाबुद्दीन से मुलाकात
    राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपनी पार्टी के पूर्व बाहुबली सांसद मो. शहाबुद्दीन से गुरुवार को सीवान जेल में जाकर मुलाकात की. लालू ने हालांकि शहाबुद्दीन के साथ एक घंटे से अधिक समय तक हुई अपनी इस भेंट को शिष्टाचार मुलाकात बताया और इस मुलाकात का कोई राजनैतिक मतलब होने से इनकार किया.
    राजनीतिक हलकों में इस मुलाकात को आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव में मुस्लिम मतदाताओं को अपनी तरफ आकषिर्त करने के उनके प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है.
    यह संभावना जतायी जा रही है जदयू के महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से पूर्व सांसद और शहाबुद्दीन के घोर विरोधी प्रभुनाथ सिंह को राजद में शामिल किए जाने और लोजपा के साथ सीटों का तालमेल किए जाने से नाराज शहाबुद्दीन को मनाने और सीवान के आठ विधानसभा सीटों पर किन-किन उम्मीदवारों को खड़ा किया जाए इसको लेकर विचार-विमर्श करने के लिए भी लालू उनसे मुलाकात करने सीवान जेल गए थे. गौरतलब है कि कई अपराधिक मामलों में आरोपी शहाबुद्दीन सीवान जेल में पिछले कई वष्रों से बंद हैं.
    लालू यादव ने न्यूक्लियर लायबिलिटी बिल पर रजामंद होने के लिए बीजेपी की जमकर खिंचाई की. लालू ने कहा कि बीजेपी ने सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस में सरकार के साथ डील कर ली और बदले में कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दे दी.
    मामले में गुजरात सरकार के राज्यमंत्री सीबीआई के शिकंजे में है और मोदी की मंजूरी के बिना कोई जूनियर मंत्री कैसे इतना बड़ा कदम उठा सकता है. लालू ने ये मामला लोकसभा में उठाया.
    इस बीच न्यूक्लियर लायबिलिटी बिल राज्यसभा में पेश कर दिया गया है.
    आरजेडी और समाजवादी पार्टी के भारी हंगामे के बीच संसद की स्थाई समिति ने न्यूक्लियर लायबिलिटी बिल पर अपनी रिपोर्ट दोनों सदनों में रख दी. स्थाई समिति की रिपोर्ट में बीजेपी के उन तमाम सुझावों को मान लिया गया है जिनको लेकर पार्टी ने सरकार से अपील की थी.
    अब मुआवजे की राशि 500 करोड़ से बढ़ाकर 1500 करोड़ कर दी गई है और परमाणु संयत्र लगाने का अधिकार सिर्फ सरकारी कंपनियों के लिए सुरक्षित कर दिया गया है.
    इस संशोधन के बाद बीजेपी ने तो इस बिल को समर्थन दे दिया है लेकिन लालू, मुलायम और पासवान का आऱोप है कि कांग्रेस और बीजेपी में बिल के बहाने डील हुई है.
    लालू और मुलायम सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने सरकार से नरेंद्र मोदी को सीबीआई से बचाने और अमित शाह को छुडाने की डील की है. इसके विरोध में आरजेडी और एलजेपी ने संसद भवन में गांधी प्रतिमा के नीचे प्रदर्शन भी किया.
    553,000 परिणामों के बारे में (0.23 सेकंड)

    खोज परिणाम

    1. राहुल गांधी - विकिपीडिया

    2. राहुल गांधी (जन्म: 19 जून 1970) एक भारतीय नेता और भारत की संसद के सदस्य हैं, और भारतीय संसद के निचले सदन लोकसभा में उत्तर प्रदेश में स्थित अमेठी चुनाव क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते ...

    3. hi.wikipedia.org/wiki/राहुल_गांधी - संचित प्रति - समान

    4. राहुल गांधी को फोन पर बताएं दिल की ...

    5. 5 जन 2009 ... राहुल गांधी आज के यूथ आइकन हैं। लड़कियों में उनका क्रेज है तो लड़के भी उन्हें रोल मॉडल मानते हैं। जल्द ही ये सब लोग सीधे राहुल तक अपनी फीलिंग पहुंचा सकेंगे...

    6. navbharattimes.indiatimes.com/.../3938209.cms - संचित प्रति - समान

    7. Hindi News - टिकट के पैसे भी नहीं थे राहुल ...

    8. 5 फ़र 2010 ... कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी शिवसेना की ओर से दी गई 'महाराष्ट्र से दूर रहो' की चेतावनी को दरकिनार कर शुक्रवार को न सिर्फ मुंबई आए बल्कि अपने इस चार घंटे के दौरे में वह ...

    9. josh18.in.com/showstory.php?id=584402 - संचित प्रति

    10. राहुल गांधी के लिए समाचार

      *
    11. मेरी खबर.कोम

    12. राहुल गांधी वेदांता मुद्दे पर ...‎ - 4 घंटे पहले

    13. कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने बुधवार को उड़ीसा में हजारों जनजातियों के साथ रिश्ते की डोर जोड़ी। उन्होंने वेदांता समूह की बॉक्साइट खनन परियोजना के विरुद्ध उनकी लड़ाई में ...

    14. जोश 18 - 23 संबंधित आलेख »

    15. राहुल गांधी कल हिसार में‎ - खास खबर - 3 संबंधित आलेख »

    16. राहुल गांधी की छवियां

    17. - छवियों की रिपोर्ट करेंप्रतिक्रिया देने के लिए आपका धन्यवाद. किसी अन्य छवि की रिपोर्ट करेंकृपया अप्रिय छवि रिपोर्ट करें. रद्द करेंपूर्ण

    18. गांधी से राहुल गांधी तक | visfot.blog

    19. यह उस कांग्रेस का किस्सा है जहां राहुल गांधी का भी उदाहरण है। अभी गाजे-बाजे के साथ उन्हें महासचिव बना दिया गया है. कांग्रेस के इतिहास में राहुल गांधी एक महत्वपूर्ण अध्याय ...

    20. visfot.com/blog/archives/164 - संचित प्रति - समान

    21. फोटो फीचर : राहुल गांधी @ 40 - Rahul ghandi @ 40 ...

    22. 19 जून 2010 ... शनिवार को राहुल गांधी 40 वर्ष के हो गए। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव इस दौरान हालांकि राजधानी में नहीं होंगे। राहुल का जन्म 19 जून 1970 को हुआ था। ...

    23. www.bhaskar.com/.../DEL-rahul-ghandi-40-1073611.html - संचित प्रति

    24. BBC Hindi - भारत - राहुल गांधी अचानक ...

    25. 21 अगस्त 2010 ... कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ताज एक्सप्रेसवे को लेकर मचे बवाल में किसानों का हाल जानने शनिवार शाम अचानक अलीगढ़ पहुंचे.

    26. www.bbc.co.uk/.../100821_rahulgandhi_psa.shtml - संचित प्रति - iGoogle में जोड़ें

    27. कुछ हम कहें: राहुल गांधी की शादी

    28. 5 दिसं 2007 ... राहुल गांधी की शादी. शाम को घूमने निकले तो नये मॉल की तरफ़ निकल लिये। कित्ता बड़ा मॉल था जी, पांच मंजिला और कित्ती सारी दुकानें, अपने अपने साजो सामान से लैस, सजी धजी ...

    29. anitakumar-kutchhumkahein.blogspot.com/.../blog-post.html - संचित प्रति - समान

    30. युवाओं के स्टाइल आइकॉन हैं राहुल ...

    31. राहुल गांधी यानि कांग्रेस की ताकत, राजनीति की मैराथॉन का हीरो, युवा पीढ़ी का नया नेता. लेकिन इसके अलावा राहुल गांधी की एक और पहचान है वो युवाओं के स्टाइल आइकॉन भी हैं. ...

    32. aajtak.intoday.in/photoplay.php/photo/view/797/2 - संचित प्रति

    33. राहुल गांधी in Hindi | राहुल गांधी Hindi ...

    34. Search results for राहुल गांधी in Oneindia Hindi.

    35. thatshindi.oneindia.in/search.html?...राहुल-गांधी - संचित प्रति - समान

    36. राहुल गांधी, गिरफ्तार,Rahul Gandhi - Desh ...

    37. 14 अगस्त 2010 ... कांग्रेस नेता राहुल गांधी को काले झंडे दिखाने की कोशिश कर रहे कम से कम 25 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रदर्शनकारी हैदराबाद-कर्नाटक क्षेत्र को विशेष आर्थिक ...

    38. www.livehindustan.com/news/.../39-39-132691.html - संचित प्रति

    1. राहुल गांधी वेदांता मुद्दे पर ...

    2. जोश 18 - 4 घंटे पहले

    3. कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने बुधवार को उड़ीसा में हजारों जनजातियों के साथ रिश्ते की डोर जोड़ी। उन्होंने वेदांता समूह की बॉक्साइट खनन परियोजना के विरुद्ध उनकी लड़ाई में ...

    4. न्यामगिरी में राहुल गांधी की रैली‎ - डी-डब्लू वर्ल्ड

    5. ओडिशा के आदिवासियों का सिपाही हूं ...‎ - प्रभात खबर

    6. नियमगिरी के दौरे पर राहुल गांधी‎ - Awaaz Karobar

    7. बीबीसी हिन्दी - SamayLive

    8. सभी 23 समाचार लेख »

    9. *
    10. मेरी खबर.कोम

    11. राहुल गांधी कल हिसार में

    12. खास खबर - 6 घंटे पहले

    13. अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव व युवा कांग्रेस नेता राहुल गांधी 27 अगस्त को हिसार आएंगे। सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी नेशनल स्टुडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया के सम्पर्क ...

    14. राहुल गांधी का हरियाणा दौरा कल ...‎ - That's Hindi

    15. राहुल के आने से पहले ऑल इज वेल !‎ - दैनिक भास्कर

    16. सभी 3 समाचार लेख »

    17. *
    18. खास खबर

    19. रैली को संबोधित करने उ़डीसा पहुंचे ...

    20. खास खबर - 6 घंटे पहले

    21. उ़डीसा के कालाहांडी जिले में वेदांता समूह की प्रस्तावित खनन परियोजना को पर्यावरण मंत्रालय द्वारा रद्द किए जाने के बाद गुरूवार को कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी जनजातीय ...

    22. *
    23. खास खबर

    24. किसानों संग प्रधानमंत्री से मिले ...

    25. खास खबर - 16 घंटे पहले

    26. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को राहुल गांधी सहित उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ... मनमोहन सिंह के साथ बैठक से पहले राहुल गांधी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भूमि ...

    27. भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक संसद के ...‎ - एनडीटीवी खबर

    28. मुआवजे को लेकर पीएम से मिले राहुल‎ - Patrika.com

    29. विधेयक पर मनमोहन ने दिया राहुल को ...‎ - SamayLive

    30. दैनिक भास्कर - आज तक

    31. सभी 84 समाचार लेख »

    32. *
    33. हिन्‍दी लोक

    34. राहुल गांधी और मायावती में फिर ...

    35. डी-डब्लू वर्ल्ड - 10 घंटे पहले

    36. यूपी में असर बढ़ाने को लेकर सीएम मायावती और कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के वाकयुद्ध का नया चरण. ताज एक्सप्रेस वे के लिए जमीन अधिग्रहण पर दोनों नेता आमने सामने हैं. ...

    37. हज़ारों किसानों की नए भू-अधिग्रहण ...

    38. बीबीसी हिन्दी - 2 घंटे पहले

    39. कल राहुल गांधी प्रधानमंत्री से मिले तो उन्हें आश्वासन मिला था कि भूमि-अधिग्रहण का नया ... अब वो सिर्फ़ राहुल गांधी के प्रधानमंत्री तो नहीं हो सकते ग़ौरतलब है कि किसान पिछले कई ...

    40. एसपीजी के नियंत्रण में आईजी ऑडिटोरिम

    41. दैनिक भास्कर - 17 घंटे पहले

    42. हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के कार्यक्रम के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की टीम गुरुवार ग्यारह बजे के बाद से ही ...

    43. राहुल छात्रों को पढ़ाएंगे राजनीति ...

    44. याहू! जागरण - 22 घंटे पहले

    45. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी 27 अगस्त को हरियाणा के कुरुक्षेत्र, करनाल और हिसार का ... राहुल गांधी एनएसयूआई के संगठनात्मक चुनाव के लिए छात्रों से मिलने आ रहे हैं। ...

    46. *
    47. याहू! जागरण

    48. किसान चाहते है राहुल गांधी बने ...

    49. दैनिक भास्कर - 5 दिनों पहले

    50. उधर, अलीगढ़ के किसानों ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को धरना स्थल पर आने का न्योता दिया है। किसानों के समर्थन में शुक्रवार को धरनास्थल पर कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ...

    51. राहुल गांधी अचानक अलीगढ़ पहुंचे‎ - बीबीसी हिन्दी

    52. किसानों के लिए सड़क पर उतरेंगे राहुल‎ - याहू! जागरण

    53. राहुल गांधी अचानक पहुंचे आंदोलनकारी ...‎ - देशबन्धु

    54. आज तक - SamayLive

    55. सभी 81 समाचार लेख »

    56. *
    57. मेरी खबर.कोम

    58. प्रधानमंत्री और राहुल की तस्वीर पर ...

    59. खास खबर - 2 दिनों पहले

    60. महिलाओं ने अपनी इस अनूठी पहल के बाद मनमोहन सिंह और राहुल गांधी से महंगाई कम करने की अपील की। महिलाओं की राखियां सब्जियों, फलों, मसालों और दूसरे अनाजों से बनी हुई थीं। ...

    61. *
    62. खास खबर


    आपने इस खोज से परिणाम निकाल दिए. उन्हें छुपाएँ
    लोड हो रहा है...
    इन परिणामों पर अप-टु-डेट रहें:

    माओवाद - विकिपीडिया

    माओवाद आज भारत की सबसे बड़ी आन्तरिक सुरक्षा समस्या बन गया है किसी समय (1960-70 के दशक में )यह भले ही कुछ चरमपंथी अतिवादी माने जा रहे बुद्धिजीवी वर्ग का या उत्तेजित जनसमूह की सहज ...
    hi.wikipedia.org/wiki/माओवाद - संचित प्रति - समान

    जिनका गांधी माओवादी है, वे विलियम से ...

    भारत की अखण्डता को अभी दो प्रमुख भीतरघाती ताकतों से खतरा है. वहीं एक ताकत इनकी राह में रोड़ा जरूर बनी हुई है. विलियम चाहता तो अपने अधिकारों के लिए हथियार भी उठा सकता था, ...
    www.tarakash.com/joglikhi/?p=1368 - संचित प्रति - समान

    BBCHindi | फो़रम | क्या अब आम लोग हैं माओवादी निशाने पर?

    16 पोस्ट - 13 लेखक - अंतिम पोस्ट: 6 जन
    माओवादियों या नक्सलियों ने पहले दंतेवाड़ा में विस्फोट करके एक यात्री बस को उड़ाया. अब पुलिस का आरोप है कि मिदनापुर में सौ से अधिक लोगों की जान लेने वाली भीषण रेल ...
    newsforums.bbc.co.uk/ws/hi/thread.jspa?threadID... - संचित प्रति

    माओवादी के लिए समाचार

    *
    प्रभात खबर
    माओवादियों से वार्ता में मध्यस्थता ...‎ - 15 घंटे पहले
    माओवादियों से बातचीत शुरू करने और उनके खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन बंद करने की वकालत करने वाली रेल मंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। ...
    दैनिक भास्कर - 7 संबंधित आलेख »


    माओवादी की छवियां

    - छवियों की रिपोर्ट करेंप्रतिक्रिया देने के लिए आपका धन्यवाद. किसी अन्य छवि की रिपोर्ट करेंकृपया अप्रिय छवि रिपोर्ट करें. रद्द करेंपूर्ण

    दख़ल की दुनिया: हम सब माओवादी हैं!

    8 मई 2008 ... पुलिस और खुफ़िया तंत्रों के बीच ये गाँव के लोग चिल्ला रहे थे कि यदि बिनायक सेन माओवादी हैं तो हम सब माओवादी हैं. ये वे लोग थे जिनका विनायक सेन मुफ़्त में गाँव जा जा कर ...
    dakhalkiduniya.blogspot.com/.../blog-post_08.html - संचित प्रति

    हारी हुई लड़ाई लड़ रहे हैं माओवादी ...

    4 मई 2010 ... इस समय माओवादियों के सवाल पर जनमत विभाजित है। ऐसे लोगों की संख्या कम नहीं है जो माओवादी रास्ते का समर्थन करते हैं। उनका कहना है कि आदिवासियों पर जिस तरह जुल्म ढाया जा ...
    www.janatantra.com/news/.../rajkishore-on-naxalites/ - संचित प्रति

    'माओवादियों को चीन से धन मिलने का ...

    11 अगस्त 2010 ... सरकार ने कहा है कि माओवादियों को राष्ट्र विरोधी ताकतों या चीन सहित विदेशी शक्तियों से समर्थन मिलने के कोई सबूत नहीं हैं...
    navbharattimes.indiatimes.com/.../6292683.cms - संचित प्रति

    BBC Hindi - भारत - छह जगह माओवादी हमले

    13 जुलाई 2010 ... छत्तीसगढ़ के बस्तर में माओवादियों ने कम से कम छह स्थानों पर गोलीबारी की है. देर रात तक मुठभेड़ जारी थी.
    www.bbc.co.uk/.../100713_maoist_attack_vv.shtml - संचित प्रति - iGoogle में जोड़ें

    माओवादी हमला: गृह मंत्रालय ने मानी ...

    16 फ़र 2010 ... केंद्रीय गृह मंत्री पी चिंदबरम ने कहा माओवादियों के ख़िलाफ़ अभियान में कुछ ग़लतियां हुई हैं. सिलदा में सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने के बाद माओवादियों ने सरकार को ...
    www.dw-world.de/dw/article/0,,5253637,00.html - संचित प्रति

    राहतः खतरनाक माओवादी कर रहे ...

    25 अगस्त 2010 ... पश्चिम बंगाल पुलिस के आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को पैकेज देन की घोषण के बाद एक महिला समेत कम से कम तीन कट्टर माओवादियों के शीघ्र आत्मसमर्पण करने की संभावना है। ...
    www.bhaskar.com/.../NAT-maoists-surrendering-in-bengal-1294166.html

    भाजपा, माओवादी,BJP, moist - Desh - LiveHindustan.com

    15 अप्रैल 2010 ... संसद में भाजपा ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष में ही कई लोग अर्ध माओवादी हैं, इसीलिए नक्सलवाद से लड़ने में सरकार और कांग्रेस विभाजित हैं जिससे गृह मंत्री पी चिदंबरम के ...
    www.livehindustan.com/news/.../39-39-108410.html - संचित प्रति
    माओवादियों ने नहीं दिया जवाब : चिदंबरम
    8/26/2010 4:09:54 AM



    *
    Change font size:* | *
    *
    Print
    *
    E-mail
    *
    Comments
    *
    Rating
    *
    Bookmark



    नयी दिल्ली : गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि माओवादियों ने केंद्र सरकार की वार्ता की पेशकश पर कोई प्रत्यक्ष या विश्वसनीय जवाब नहीं दिया है.

    उन्होंने कहा  हमने माओवादियों से वार्ता की पेशकश की थी. पर उनकी ओर से कोई विश्वसनीय जवाब नहीं मिला. यह काफी अफसोसजनक है. उम्मीद है कि जल्द ही इसका सकारात्मक परिणाम निकलेगा. वह राज्यों के पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के तीन दिनों के सम्मेलन के उदघाटन पर बुधवार को बोल रहे थे.                    

    उन्होंने कहा  सरकार नक्सली हिंसा से निबटने के लिए विकास और पुलिस कार्रवाई दोनों रणनीति अपनाने के लिए प्रतिबद्ध है. नक्सलवाद की समस्या को पूरी तरह से खत्म करने में समय लग सकता है. गृह मंत्री ने कहा  सरकार नक्सल प्रभावित इलाकों में और सुरक्षा बल तैनात करने पर विचार कर रही है.

    पिछले 10 महीनों में गढ़चिरौली समेत कुछ जगहों पर जर नुकसान हुआ है, पर सुरक्षा बल कई प्रभावित जिलों को नियंत्रित करने में कामयाब रहे हैं. नक्सलियों ने इस साल अब तक 424 आम लोगों की हत्या की है. इनमें 192 को पुलिस का मुखबिर बता कर मारा गया.

    महिला सदस्यों के शोषण पर भी बोले

    राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने कहा  अभी यह नहीं कहा जा सकता कि माओवादी की महिला सदस्यों के कथित यौन शोषण की घटनाएं अंधाधुंध तरीके से बढ़ रही हैं. पर एक महिला माओवादी के साथ इस तरह की घटना होने संबंधी खबरें मीडिया में जरूर आयी हैं.

    तीन तरीके से हासिल करते हैं हथियार

    उन्होंने कहा  माओवादी तीन तरीके से हथियार हासिल कर रहे हैं. देसी हथियार बनानेवाले कारखानों को लूटते हैं. दूसरा अर्धसैनिक बलों या पुलिस के शस्त्रागारों से लूटते हैं. तीसरा सीमा पार विशेष कर म्यांमार से तस्करी के जरिये हथियार हासिल करते हैं.

    बंगाल सरकार की तारीफ

    उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से घोषित समर्पण और पुनर्वास नीति की तारीफ की. कहा  माओवादियों को मुख्यधारा में लाने के लिए कुछ राज्य सरकारों ने नीति बनायी है. हम इसके लिए पश्चिम बंगाल सरकार की तारीफ़ करते हैं.

    *पीरटांड़ थाने पर नक्सली हमला...

    *माओवादी नियुक्त कराते हैं पारा शिक्षकों को...

    *मुआवजा न मिलने पर आत्मदाह...

    *रामजी बरई हैं 14 जिलों के कार्यपालक अभियंता...

    *पंचायत चुनाव : संसद की हरी झंडी...

    *भगवान सबका भला करे...

    *बेटियों को जन्म लेने से रोक रहे हैं डॉक्टर...

    *ग्रामीण विद्युतीकरण में 98 करोड़ रुपये घूस...

    *एमपी-एमएलए कोटे का काम अब टेंडर से !...

    *पांच हजार शिक्षकों की नौकरी खतरे में...

    *चार माह तक जारी रहेगी मौत से जंग...

    *सरेंडर कर सकता है कुंदन पाहन...

    *एसएस फ़ंड : सीबीआइ जांच होगी...

    *मरीजों की मौत के बाद टूटी हड़ताल...

    *सबसे तेजी से बढ़नेवाला अखबार प्रभात खबर...

    *14 साल से पंडरा में जमे हैं सुपरवाइजर...

    *कोड़ा-बिनोद प्रकरण : सात पर गैर जमानती वारंट...

    *आजाद के एनकाउंटर पर सवाल...

    *मुख्य सचिव की नियुक्ति के खिलाफ याचिका खारिज...

    *छात्रा ने किया आत्महत्या का प्रयास...

    *बाहरी लोगों ने हॉकरों को पीटा...

    *सात लाख तक दो पंडरा में दुकान लो...

    *पढ़ाते हैं +2 स्तर को वेतनमान यूजीसी का...

    *खेतों में भी बनेंगी इमारतें !...

    *आयुष डॉक्टरों की सेवा समाप्त...

    *न्यायमूर्ति प्रसाद बने चीफ जस्टिस...

    *अवैध कब्जे से आक्रांत रजरप्पा शक्तिपीठ...

    *बर्न कुरआन डे पर प्रतिबंध...

    *बाजार समिति भ्रष्टाचार समिति...

    *जराद पहुंचे अधिकारी, किया वायदा...


    http://www.prabhatkhabar.com/news/45483.aspx
    1. माओवादियों से वार्ता में मध्यस्थता ...

    2. दैनिक भास्कर - 15 घंटे पहले

    3. माओवादियों से बातचीत शुरू करने और उनके खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन बंद करने की वकालत करने वाली रेल मंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। ...

    4. माओवादियों ने नहीं दिया जवाब : चिदंबरम‎ - प्रभात खबर

    5. ममता ने की मनमोहन से मुलाकात, प्रणव ...‎ - आज तक

    6. सभी 7 समाचार लेख »

    7. *
    8. प्रभात खबर

    9. प बंगाल में माओवादी ने किया आत्मसमर्पण

    10. प्रभात खबर - 2 घंटे पहले

    11. कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से हथियार डालने वाले माओवादियों के लिए पुनर्वास पैकेज की घोषणा किए जाने के एक महीने बाद एक माओवादी ने पश्चिमी मेदिनीपुर जिले में गुरुवार को ...

    12. *
    13. प्रभात खबर

    14. दो लाख का इनामी नक्सली जल्लाद गिरफ्तार

    15. याहू! जागरण - 23 घंटे पहले

    16. झारखंड पुलिस ने बुधवार की सुबह ताराटांड़ थाना के खड़ीसिंघा इलाके से दो लाख रुपये के इनामी माओवादी मुख्तार अंसारी उर्फ हारुन अंसारी उर्फ जल्लाद को गिरफ्तार कर लिया। ...

    17. 2 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार‎ - खास खबर

    18. गिरिडीह से 2 लाख का इनामी नक्सली ...‎ - दैनिक भास्कर

    19. गिरिडीह में थाने पर माओवादियों का हमला‎ - एनडीटीवी खबर

    20. सभी 25 समाचार लेख »

    21. *
    22. हिन्‍दी लोक

    23. माओवादी नियुक्त कराते हैं पारा ...

    24. प्रभात खबर - 18 घंटे पहले

    25. रांची : पारा शिक्षकों और आंगनबाड़ी सेविकाओं के चयन माओवादियों की अनुशंसा पर भी होते हैं. कई माओवादी कमांडर के रिश्तेदार पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका या प्रखंड स्तर पर ठेकेदारी ...

    26. *
    27. प्रभात खबर

    28. राहतः खतरनाक माओवादी कर रहे ...

    29. दैनिक भास्कर - 1 दिन पहले

    30. पश्चिम बंगाल पुलिस के आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को पैकेज देन की घोषण के बाद एक महिला समेत कम से कम तीन कट्टर माओवादियों के शीघ्र आत्मसमर्पण करने की संभावना है। ...

    31. 24 घंटों में आत्मसमर्पण कर सकते हैं ...

    32. प्रभात खबर - 20 घंटे पहले

    33. कोलकाता : राज्य सरकार द्वारा आत्मसमर्पण करनेवाले माओवादियों के लिए घोषित योजना रंग दिखाने ... पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटों के अंदर तीन बड़े माओवादी नेता ...

    34. झारखंड में माओवाद के नाम पर पुलिस की ...

    35. Dateline India - 11 घंटे पहले

    36. नई दिल्ली, 26 अगस्त- माओवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित झारखंड के पुलिस महानिदेशक रहे और सबसे लंबे समय तक इस पद पर रहने वाले पुलिस अधिकारियों में से एक वीडी राम अब किसी भी दिन खुद ...

    37. क्या प्रचंड राजतंत्र बहाल करने के ...

    38. एनडीटीवी खबर - 1 घंटे पहले

    39. एक राजशाही समर्थक ने गुरुवार को दावा किया कि करीब ढाई सौ साल पुराने राजतंत्र को ध्वस्त करने के लिए एक दशक तक सशस्त्र संघर्ष का नेतृत्व करने वाले माओवादी प्रमुख प्रचंड नेपाल ...

    40. बिहार में 4 माओवादी गिरफ्तार

    41. दैनिक भास्कर - 2 दिनों पहले

    42. पुलिस ने बताया कि जोनल कमांडर सत्येंन्द्र सिंह, मोहन जी,बिशुन नामक माओवादियों को गांव वालों ने पकड़ लिया था बाद में उनहें पुलिस के हवाले कर दिया। इनके पास से एक राईफल,दो ...

    43. अग्निवेश का माओवादियों को 72 घंटे के ...

    44. That's Hindi - 18 अगस्त 2010

    45. माओवादियों द्वारा तीन महीने के सीज़फायर प्रस्ताव का स्वागत करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश ने विश्वास बहाली के एक उपाय के तौर पर शुरू में तीन दिन के संघर्ष विराम ...

    46. माओवादी समर्थक रुख पर अटल ममता ...‎ - दैनिक भास्कर

    47. ममता माओवादियों की पसंद‎ - डी-डब्लू वर्ल्ड

    48. माओवादियों ने बातचीत की शर्तें रखीं‎ - बीबीसी हिन्दी

    49. प्रभात खबर - हिन्दुस्तान दैनिक

    50. सभी 38 समाचार लेख »

    51. *
    52. हिन्‍दी लोक


    आपने इस खोज से परिणाम निकाल दिए. उन्हें छुपाएँ
    लोड हो रहा है...
    इन परिणामों पर अप-टु-डेट रहें:
    882,000 परिणामों के बारे में (0.23 सेकंड)

    खोज परिणाम

    1. ममता बनर्जी - विकिपीडिया

    2. ममता बनर्जी (जन्म, जनवरी 5, 1955) तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और भारत की रेलमंत्री हैं। ममता बनर्जी का जन्म कोलकाता में हुआ। बसंती देवी कॉलेज से स्नातक पूरा किया। जोगेश चंद्र चौधरी ...

    3. hi.wikipedia.org/wiki/ममता_बनर्जी - संचित प्रति - समान

    4. लालगढ़ में ममता बनर्जी-संपादकीय ...

    5. 11 अगस्त 2010 ... ममता बनर्जी फिलहाल भारत के कुछ ऐसे गिने-चुने नेताओं में हैं, जो मीडिया की हवा पर सवार होकर नहीं बल्कि जनभावनाओं पर पकड़ बनाकर राजनीति करते हैं...

    6. navbharattimes.indiatimes.com/.../6288046.cms - संचित प्रति

    7. ममता बनर्जी

    8. 10 अगस्त 2010 ... लालगढ़ में ममता बनर्जी। लालगढ़ में दिए ममता के भाषण में आजाद को मारे जाने के तरीके पर सवाल उठाने पर १० अगस्त को राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। ...

    9. chintan.mywebdunia.com/.../1281447641168.html - संचित प्रति

    10. ममता बनर्जी की छवियां

    11. - छवियों की रिपोर्ट करेंप्रतिक्रिया देने के लिए आपका धन्यवाद. किसी अन्य छवि की रिपोर्ट करेंकृपया अप्रिय छवि रिपोर्ट करें. रद्द करेंपूर्ण

    12. BBC Hindi - भारत - मेरे दिमाग में शंकाएं ...

    13. 19 जुलाई 2010 ... रेल मंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि वीरभूम में हुई रेल दुर्घटना को लेकर उनके मन में कई ... ममता बनर्जी दुर्घटना की ख़बर मिलते ही पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गईं थीं. ...

    14. www.bbc.co.uk/.../100719_mamta_doubt_skj.shtml - संचित प्रति - iGoogle में जोड़ें

    15. चीरफाड़: निकाल बाहर करें ममता बनर्जी ...

    16. 19 जुलाई 2010 ... निश्चय ही रेल सेवा और दुर्घटनाओं को अब ममता बनर्जी की क्षमता और इच्छा से जोड़कर देखा जाना चाहिए। राजनीतिक बयानबाजी के पृथक पूरा देश एकमत है कि रेल मंत्रालय को बगैर और ...

    17. chirphad.blogspot.com/2010/07/blog-post_19.html - संचित प्रति

    18. ममता बनर्जी, रेल मंत्रालय, कैबिनेट ...

    19. 10 जून 2010 ... रेल मंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल हुईं। पश्चिम बंगाल में हुए स्थानीय निकाय के चुनावों में व्यस्तता के कारण वह बैठक में शामिल नहीं हो पा ...

    20. www.livehindustan.com/news/.../39-39-121445.html - संचित प्रति

    21. ममता बनर्जी की जान को खतरा

    22. 12 अगस्त 2010 ... ममता बनर्जी, जान, खतरा, लोकसभा, राजनीति,Mamata Banerjee, life, danger, Lok Sabha, Politics,नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस सदस्यों ने गुरुवार को लोकसभा में आरोप लगाया कि रेल मंत्री ममता बनर्जी ...

    23. hindi.webdunia.com/news/.../1100812065_1.htm - संचित प्रति

    24. ममता बनर्जी in Hindi | ममता बनर्जी Hindi ...

    25. Search results for ममता बनर्जी in Oneindia Hindi.

    26. thatshindi.oneindia.in/search.html?...ममता-बनर्जी - संचित प्रति

    27. 'ममता बनर्जी पर हुआ जानलेवा हमला ...

    28. 10 अगस्त 2010 ... नई दिल्ली. तृणमूल कांग्रेस नेता और केंद्रीय मंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि उन पर जानलेवा हमला हुआ है। बनर्जी सोमवार को लालगढ़ में रैली करने के बाद लौट रही थीं, ...

    29. www.bhaskar.com/.../nat-uproar-over-mamta-rally-1245230.html - संचित प्रति

    30. Hindi News - रेल दुर्घटनाएं, मेरे खिलाफ ...

    31. 22 जुलाई 2010 ... कोलकाता में एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ... ममता बनर्जी ने कहा कि वह इससे पहले दो बार केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे चुकी हैं। ...

    32. josh18.in.com/showstory.php?id=717652 - संचित प्रति

    33. ममता बनर्जी के लिए समाचार

      *
    34. प्रभात खबर

    35. माओवादियों से वार्ता में मध्यस्थता ...‎ - 15 घंटे पहले

    36. माओवादियों से बातचीत शुरू करने और उनके खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन बंद करने की वकालत करने वाली रेल मंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। ...

    37. दैनिक भास्कर - 7 संबंधित आलेख »

    38. फिर भी भारी है ममता की सादगी‎ - दैनिक भास्कर - 6 संबंधित आलेख »

    39. *
    40. इसके लिए अनुवादित अंग्रेज़ी परिणाम देखें:

    41. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)

    1. माओवादियों से वार्ता में मध्यस्थता ...

    2. दैनिक भास्कर - 15 घंटे पहले

    3. माओवादियों से बातचीत शुरू करने और उनके खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन बंद करने की वकालत करने वाली रेल मंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। ...

    4. ममता ने की मनमोहन से मुलाकात, प्रणव ...‎ - आज तक

    5. सभी 7 समाचार लेख »

    6. *
    7. प्रभात खबर

    8. फिर भी भारी है ममता की सादगी

    9. दैनिक भास्कर - 2 दिनों पहले

    10. रेल मंत्री ममता बनर्जी सूचना के अधिकार के तहत पूछे गए सवाल का रेलवे बोर्ड के ... अमूमन चाय-पानी का खर्चा भी जेब से देने वालीं रेल मंत्री ममता बनर्जी इस खबर से हैरान हैं। ...

    11. ममता को फाइलें भेजने पर रेलवे ने दी ...‎ - याहू! जागरण

    12. 'दीदी' के लिए फाइलें ढोने में 11 लाख ...‎ - हिन्दुस्तान दैनिक

    13. ममता तक फाइलें पहुंचाने में 11 लाख का ...‎ - Patrika.com

    14. सभी 6 समाचार लेख »

    15. *
    16. याहू! जागरण

    17. ममता के लिए मनमोहन से चिदंबरम ने झाड़ ...

    18. Dateline India - 11 घंटे पहले

    19. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि केंद्रीय सुरक्षा बलों का इस्तेमाल बंगाल में ... ममता बनर्जी ने दरअसल प्रधानमंत्री को फोन प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण कानून का विरोध करने के लिए ...

    20. लालगढ़ में ममता बनर्जी की रैली आज

    21. डी-डब्लू वर्ल्ड - 8 अगस्त 2010

    22. तृणमूल कांग्रेस की नेता और रेल मंत्री ममता बनर्जी आज पश्चिम बंगाल के लालगढ़ में रैली करने जा रही है. रैली को माओवादियों का समर्थन मिला है. वामपंथियों ने केंद्र से पूछा, ममता की ...

    23. ममता बनर्जी की रैली से एक संदिग्ध ...‎ - आज तक

    24. ममता बनर्जी को माओवादी संदेश, 'ग्रीन ...‎ - जोश 18

    25. लोकसभा में गूंजी लालगढ़ की 'ममता'‎ - दैनिक भास्कर

    26. याहू! जागरण - नवभारत टाइम्स

    27. सभी 62 समाचार लेख »

    28. लालगढ़ में विवादास्पद बयान पर ममता ...

    29. हिन्दुस्तान दैनिक - 19 अगस्त 2010

    30. हालांकि ममता बनर्जी ने इसे पूर्वी मिदनापुर में उनकी कार दुर्घटना के बाद शिष्टाचार भेंट ... ममता बनर्जी ने कहा कि प्रणब मुखर्जी ने मुझे बुलाया है और मैं उनसे मिलने जा रही हूं। ...

    31. ममता ने तृणमूल प्रमुख के रूप में ...‎ - खास खबर

    32. लालगढ़ में दिए बयान पर घिरीं ममता‎ - नवभारत टाइम्स

    33. केंद्रीय सत्ता की लाचारी‎ - याहू! जागरण

    34. डी-डब्लू वर्ल्ड - एनडीटीवी खबर

    35. सभी 27 समाचार लेख »

    36. *
    37. मेरी खबर.कोम

    38. ममता बनर्जी के विवादास्पद भाषण पर ...

    39. आज तक - 12 अगस्त 2010

    40. पश्चिम बंगाल के लालगढ़ में आयोजित रैली में विवादास्पद भाषण देने वाली ममता बनर्जी अब चारों ओर से घिरती नजर आ रही हैं. केंद्र सरकार ने इस बारे में ममता बनर्जी को जबाव देने को कहा ...

    41. ममता से मिले मुखर्जी, राजनीतिक ...‎ - खास खबर

    42. कोलकाता में आज ममता से मिलेंगे प्रणब ...‎ - दैनिक भास्कर

    43. लालगढ़ बयान पर सफाई दे सकती हैं ममता‎ - याहू! जागरण

    44. हिन्दुस्तान दैनिक - एनडीटीवी खबर

    45. सभी 35 समाचार लेख »

    46. *
    47. मेरी खबर.कोम

    48. ममता के काफिले को टक्कर मारने वाले ...

    49. खास खबर - 2 दिनों पहले

    50. ट्रक चालक पर रेलमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी के काफिले को 9 अगस्त को अपने वाहन से टक्कर मारने का आरोप है। बनर्जी लालगढ़ में एक रैली को संबोधित कर लौट रही ...

    51. ममता के काफिले में ट्रक भिड़ाने वाले ...‎ - Patrika.com

    52. सभी 4 समाचार लेख »

    53. *
    54. खास खबर

    55. माओवादी समर्थक रुख पर अटल ममता ...

    56. दैनिक भास्कर - 18 अगस्त 2010

    57. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और रेल मंत्री ममता बनर्जी अपने माओवादी समर्थक रुख पर कायम हैं। उन्होंने बुधवार को कहा कि वह लालगढ़ में कही गई बातों पर कायम हैं। माओवादियों से बातचीत ...

    58. ममता माओवादियों की पसंद‎ - डी-डब्लू वर्ल्ड

    59. किशनजी ने रखा युद्ध विराम का प्रस्ताव‎ - प्रभात खबर

    60. किशनजी ने 3 महीने के संघर्ष विराम का ...‎ - खास खबर

    61. हिन्दुस्तान दैनिक - बीबीसी हिन्दी

    62. सभी 38 समाचार लेख »

    63. *
    64. हिन्‍दी लोक

    65. मदर टेरेसा के नाम पर डाक टिकट व ट्रेन

    66. प्रभात खबर - 20 घंटे पहले

    67. गुरुवार को रेल मंत्री ममता बनर्जी इसकी शुरुआत सियालदह से करेंगी. यह ट्रेन देश भर के विभिन्न स्टेशनों पर अगले छह महीने तक जायेगी. उदघाटन के मौके पर मिशनरीज ऑफ चैरिटी की ...

    68. प्रार्थनाओं से शुरू हुआ मदर टेरेसा ...‎ - खास खबर

    69. आज मनेगा मदर टेरेसा का जन्मदिवस‎ - दैनिक भास्कर

    70. सभी 52 समाचार लेख »

    71. *
    72. मेरी खबर.कोम

    73. बंद व तो़ड-फो़ड के कारण देरी से चलती ...

    74. खास खबर - 6 दिनों पहले

    75. रेल मंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि रेल सेवाओं में देरी की सबसे ब़डी वजह बंद और तो़ड-फो़ड की घटनाएं हैं। राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान बनर्जी ने कहा कि रेलगाडियों ...

    76. *
    77. खास खबर


    30,000 परिणामों के बारे में (0.25 सेकंड)

    खोज परिणाम

    1. किसान, प्रणब मुखर्जी, वित्त मंत्री ...

    2. 17 अगस्त 2010 ... सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह किसानों के हितों की रक्षा के प्रति कृतसंकल्प है और जल्द ही संसद में भूमि अधिग्रहण संबंधी विधेयक पेश किया जाएगा।

    3. livehindustan.com/news/desh/.../39-39-133056.html - संचित प्रति

    4. विरले व्यक्तित्व के धनी प्रणब मुखर्जी

    5. 24 मई 2009 ... प्रणब मुखर्जी को 1984 में दुनिया के शीर्ष पाँच वित्तमंत्रियों की सूची में स्थान दिया गया था और अब यह वरिष्ठ राजनीतिज्ञ एक बार फिर देश के वित्तमंत्री पद की कमान संभाल ...

    6. hindi.webdunia.com/news/.../1090523115_1.htm - संचित प्रति

    7. प्रणब मुखर्जी के नाम अनूठा कीर्तिमान

    8. प्रणब मुखर्जी देश के ऐसे पहले वित्त मंत्री बन गए हैं, जिन्होंने एक ही साल में चुनाव से पहले और चुनाव के बाद बजट पेश किया। यही नहीं उन्होंने 25 साल बाद फिर से बजट पेश करने का भी ...

    9. khabar.ndtv.com/2009/.../pranab-history.html - संचित प्रति - समान

    10. प्रणब मुखर्जी in Hindi | प्रणब मुखर्जी ...

    11. Search results for प्रणब मुखर्जी in Oneindia Hindi.

    12. thatshindi.oneindia.in/search.html?...प्रणब-मुखर्जी - संचित प्रति

    13. अर्जुन सिंह के बचाव में आए प्रणब ...

    14. 13 जून 2010 ... वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी भोपाल गैस कांड मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन ... एक बातचीत में प्रणब मुखर्जी ने 8 दिसंबर, 1984 को अर्जुन सिंह के दिए बयान का हवाला देते ...

    15. navbharattimes.indiatimes.com/.../6043905.cms - संचित प्रति

    16. औरतनामा: प्रणब मुखर्जी सुट्ट क्यों ...

    17. 1 मार्च 2010 ... ममता दी की रेल में प्रणब करें हुड़दंग। प्रणब मुखर्जी सुट्ट क्यों नहीं उड़ाएं रंग। पड़ीं फिकर में सोनिया मनमोहन के संग। एलके अडवानी खफा, राजनाथ भी तंग। ...

    18. auratnama.blogspot.com/2010/03/blog-post.html - संचित प्रति

    19. प्रणब मुखर्जी ने जीएसटी पर सांसदों ...

    20. 6 अगस्त 2010 ... प्रणब मुखर्जी ने जीएसटी पर सांसदों से मांगा सहयोग. संविधान संशोधन के जरिये वस्तुओं एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करने के केंद्र सरकार के प्रस्ताव को राज्य सरकारों द्वारा ...

    21. www.janatantra.com/.../pranab-apeal-to-mps-on-gst/ - संचित प्रति

    22. 'सांसदों की जेब मांगे मोर' पर प्रणब ...

    23. 'सांसदों की जेब मांगे मोर' पर प्रणब मुखर्जी ने बुलाई बैठक. नई दिल्ली: शुक्रवार को सांसदों के वेतन में 300 प्रतिशत की वृद्धि कर दी गई है, लेकिन अभी भी कई सांसद है जोकि अभी इस वृद्धि ...

    24. www.mynews.in/merikhabar/News/_N33234.html - संचित प्रति

    25. प्रणब मुखर्जी देंगे इंडिया प्राइड ...

    26. 6 अगस्त 2010 ... समारोह के मुख्य अतिथि वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी होंगे। अवार्ड के विजेताओं का चयन करने के लिए ज्यूरी की बैठक 26 अगस्त को यहां होगी। सार्वजनिक उपक्रमों से भेजी गर्ईं ...

    27. business.bhaskar.com/.../india-pride-award-1231073.html - संचित प्रति

    28. प्रणब मुखर्जी | CHAUTHI DUNIYA : चौथी दुनिया

    29. Tags: CPM, Congress, Keshav Rao, Kolkata, Mamata, Pranab Mukherjee, Sonia Gandhi, Trinamool, assembly, combine, corporations, elections, कांग्रेस, केशव राव, कोलकाता, गठबंधन, चुनाव, तृणमूल, निगम, प्रणब मुखर्जी, ममता, माकपा, राजनीति, ...

    30. www.chauthiduniya.com/tag/प्रणब-मुखर्जी - संचित प्रति

      *
    31. इसके लिए अनुवादित अंग्रेज़ी परिणाम देखें:

    32. प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee)


    155 परिणामों के बारे में (0.11 सेकंड)

    खोज परिणाम

    1. ममता से मांगी प्रणब मुखर्जी ने सफाई

    2. खास खबर - 13 अगस्त 2010

    3. वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी से इस मामले पर सफाई मांगी है। सूचना के अनुसार मुखर्जी ने ममता से एक पत्र के माध्यम से पूछा है कि उन्होंने ...

    4. कोलकाता में आज ममता से मिलेंगे प्रणब ...‎ - दैनिक भास्कर

    5. कालीघाट पहुंच ममता का हाल-चाल लिया ...‎ - याहू! जागरण

    6. लालगढ़ पर ममता से स्पष्टीकरण नहीं ...‎ - एनडीटीवी खबर

    7. प्रभात खबर - SamayLive

    8. सभी 35 समाचार लेख »

    *
  • मेरी खबर.कोम

  • सिखों के साथ है पूरा देशः प्रणब

  • Pressnote.in - 5 दिनों पहले

  • चिदंबरम ने राज्यसभा में सिखों की सुरक्षा का आश्वासन दिया तो लोकसभा में वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि सिखों के साथ पूरा देश है। राज्यसभा में प्रश्नकाल के बाद राजग की ओर ...

  • सिखों की रक्षा को सभी कदम उठाएगी सरकार‎ - याहू! जागरण

  • हर हाल में की जाएगी सिखों की सुरक्षा ...‎ - खास खबर

  • सिख सांसद ने पूछा, 'क्या इसीलिए सिखों ...‎ - दैनिक भास्कर

  • Tarakash

  • सभी 61 समाचार लेख »

  • *
  • हिन्‍दी लोक

  • भूमि अधिग्रहण विधेयक जल्दः प्रणब ...

  • हिन्दुस्तान दैनिक - 17 अगस्त 2010

  • मुखर्जी ने कहा कि भूमि अधिग्रहण पर सरकार की यह नीति है कि किसानों के हित प्रभावित नहीं होने ... मुखर्जी ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि सभी पक्षों के विचारों को ध्यान में रखते हुए ...

  • भू-अधिग्रहण विधेयक जल्दी आएगा: प्रणब‎ - बीबीसी हिन्दी

  • भूमि अधिग्रहण नीति में बदलाव ...‎ - खास खबर

  • किसान की हां बिना अधिग्रहण नहीं‎ - हिन्दुस्तान दैनिक

  • सभी 165 समाचार लेख »

  • *
  • मेरी खबर.कोम

  • संकटमोचन प्रणब विपक्ष को मनाने में ...

  • दैनिक भास्कर - 1 अगस्त 2010

  • संसद के भीतर वोटिंग के साथ बहस कराने पर अमादा विपक्षी कुनबे को साधने की जिम्मेदारी सत्ता पक्ष की ओर से एक बार फिर संकटमोचन केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के हाथों में है ...

  • प्रणब की कोशिश रंग लाई, महंगाई पर ...‎ - खास खबर

  • प्रणब ने विपक्ष के सामने रखा सहमति ...‎ - याहू! जागरण

  • सोमवार से चल सकती है संसद‎ - याहू! जागरण

  • एनडीटीवी खबर - खास खबर

  • सभी 76 समाचार लेख »

  • और बढ़ेगा सांसदों का वेतन

  • दैनिक भास्कर - 4 दिनों पहले

  • प्रणब मुखर्जी ने कहा कि चर्चा नियम 193 के तहत होगी, अगर कोई अहम सुझाव आया तो उसे जोड़ने के लिए बिल में संशोधन किया जा सकता है। शुक्रवार को संसद में बवाल काटने के बाद लोकसभा की ...

  • सांसद वेतन वृद्धि विवाद समाप्त‎ - खास खबर

  • सांसदों का भत्ता 10000 और बढ़ा, इससे ...‎ - खास खबर

  • सांसदों की वेतन वृद्धि का मुद्दा सुलझा‎ - वेबदुनिया हिंदी

  • खास खबर - Patrika.com

  • सभी 78 समाचार लेख »

  • *
  • हिन्‍दी लोक

  • जाति आधारित जनगणना के तरीके पर फैसला ...

  • खास खबर - 12 अगस्त 2010

  • केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने गुरूवार को कहा कि जाति आधारित जनगणना कब और कैसे होगी, इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में केंद्रीय ...

  • जाति आधारित जनगणना को हरी झंडी‎ - दैनिक भास्कर

  • कास्ट सेंसस पर राजनीतिक खींचतान ...‎ - IBN Khabar

  • भारतीय सेंसस में जाति के आधार पर ...‎ - डी-डब्लू वर्ल्ड

  • बीबीसी हिन्दी - आज तक

  • सभी 49 समाचार लेख »

  • *
  • खास खबर

  • जाति आधारित जनगणना पर अंतिम निणर्य ...

  • खास खबर - 1 दिन पहले

  • वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता वाली जीओएम ने एक जुलाई, 11 व 19 अगस्त को इस पर विचार किया था। जीओएम की सिफारिशें अंतिम निर्णय के लिए केबिनेट के समक्ष पेश की जाएंगी।

  • *
  • खास खबर

  • वस्तु एवं सेवा कर की समयसीमा का ...

  • खास खबर - 18 अगस्त 2010

  • केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को राज्यों के वित्त मंत्रियों से आग्रह किया कि उन्हें देश भर में वस्तु एवं सेवा कर व्यवस्था शुरू करने की अप्रैल 2011 की समय सीमा ...

  • *
  • खास खबर

  • लालगढ़ में विवादास्पद बयान पर ममता ...

  • हिन्दुस्तान दैनिक - 19 अगस्त 2010

  • ममता बनर्जी ने कहा कि प्रणब मुखर्जी ने मुझे बुलाया है और मैं उनसे मिलने जा रही हूं। यह पूछे जाने पर कि क्या लालगढ़ रैली के दौरान उनकी टिप्पणी पर चर्चा के लिए प्रणब मुखर्जी ने ...

  • हर हाल में ममता का साथ देगी कांग्रेस‎ - याहू! जागरण

  • सभी 27 समाचार लेख »

  • *
  • मेरी खबर.कोम

  • आधारभूत संरचना के लिए कम पड़ेंगे ...

  • That's Hindi - 18 अगस्त 2010

  • केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि अगली पंचवर्षीय योजना के दौरान इस क्षेत्र में वित्तीय संसाधनों की कमी 30 प्रतिशत यानी 12.3 लाख करोड़ रुपये तक रह सकती है। ...

  • आधारभूत संरचना क्षेत्र के लिए कम ...‎ - That's Hindi

  • सभी 5 समाचार लेख »


  • आपने इस खोज से परिणाम निकाल दिए. उन्हें छुपाएँ
    लोड हो रहा है...
    इन परिणामों पर अप-टु-डेट रहें:
    609,000 परिणामों के बारे में (0.49 सेकंड)

    खोज परिणाम

    1. आर्थिक सुधार - विकिपीडिया

    2. आर्थिक सुधार एक वृहद अर्थ वाला शब्द है। प्रायः इसका उपयोग अल्पतर सरकारी नियंत्रण, अल्पतर सरकारी निषेध, निजी कम्पनियों की अधिक भागीदारी, करों की अल्पतर दर आदि के सन्दर्भ में ...

    3. hi.wikipedia.org/wiki/आर्थिक_सुधार - संचित प्रति - समान

    4. आर्थिक सुधार in Hindi | आर्थिक सुधार Hindi ...

    5. Search results for आर्थिक सुधार in Oneindia Hindi.

    6. thatshindi.oneindia.in/search.html?...आर्थिक-सुधार - संचित प्रति - समान

    7. आर्थिक सुधार जारी रहेंगे ...

    8. मनमोहन सिंह ने कहा विकास दर को तेज करने के लिए इंश्योरेंस सेक्टर तमाम संबंधित क्षेत्रों में आर्थिक सुधार जरूरी हैं जिसके लिए नियमों में बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ...

    9. www.khaskhabar.com › कारोबार - संचित प्रति

    10. आर्थिक सुधार की पहेली अब तक है अनबूझी

    11. इसी दौर में आर्थिक सुधार की नींव पड़ी जिससे भारत की तकदीर में अविश्वसनीय बदलाव आया। 1991 में आर्थिक सुधार के सूत्रधार उस वक्त के वित्त मंत्री और मौजूदा प्रधानमंत्री मनमोहन ...

    12. hindi.business-standard.com/storypage.php?autono... - संचित प्रति

    13. आसियान +3 वित्त मंत्रियों मजबूत ...

    14. पूर्व एशियाई वित्त मंत्रियों में एक मजबूत आर्थिक सुधार क्षेत्र में रास्ते के तहत वैश्विक वित्तीय संकट का पीछा कर रहा है कि रविवार की पुष्टि की, जब भी करने के लिए एक अंतर ...

    15. thailand-business-news.com/.../14689-asean-3-finance-ministers-confirm-strong-economic-recovery/ - संचित प्रति

    16. आर्थिक सुधार, अमरीका के नवनिर्वाचित ...

    17. अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बाराक ओबामा ने आर्थिक संकट में सुधार को अपनी सरकार की प्राथमिकता कहा है। अमरीका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में सफलता के पश्चात पहले ...

    18. hindi.irib.ir/index.php/2010.../4980--------.html - संचित प्रति

    19. आर्थिक सुधार - मज़दूरों का इंकलाबी ...

    20. bigulakhbar.blogspot.com/search/label/आर्थिक%20सुधार

    21. आर्थिक सुधार

    22. कृषि विवि में आर्थिक हालात सुधरने की उम्मीद आर्थिक वृद्धि 8.1% से ज्यादा रहेगी-मोंटेक सुधार एजेंडा लागू करना जरूरीः एसोचेम तेज विकास के लिये सुधार एजेंडा लागू करना जरूरीः ...

    23. www.24dunia.com/hindi.../आर्थिक-सुधार.html - संचित प्रति

    24. OPEC | आर्थिक सुधार में प्रमुख रहेगा ...

    25. 19 जन 2010 ... पेट्रोलियम निर्यातक, निर्यात, ओपेक, भारत, कच्चा तेल, चीन,Petroleum exporter, exports, OPEC, India, crude oil, China,काहिरा। पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन ओपेक ने इस वर्ष कच्चे तेल की माँग ...

    26. hindi.webdunia.com/news/.../1100119159_1.htm - संचित प्रति

    27. आर्थिक सुधार | CHAUTHI DUNIYA : चौथी दुनिया

    28. Posts Tagged 'आर्थिक सुधार'. पाकिस्तान में आर्थिक सुधार के लिए राजनीतिक सुधार जरूरी ... Tags: Pakistan, political reform, privatization, trade, आर्थिक सुधार, निजीकरण, पाकिस्तान, राजनीतिक सुधार, व्यापार ...

    29. www.chauthiduniya.com/tag/आर्थिक-सुधार - संचित प्रति

      *
    30. इसके लिए अनुवादित अंग्रेज़ी परिणाम देखें:

    31. आर्थिक सुधार (Economic reform)

    1. अब चीन में राजनीतिक सुधारों पर जोर

    2. दैनिक भास्कर - 3 दिनों पहले

    3. पार्टी सोच रही है कि राजनीतिक सुधार के बिना आर्थिक सुधार से हुए लाभ को लंबे समय तक बरकरार ... वेन ने शनिवार को एक भाषण में कहा कि चीन को न केवल आर्थिक सुधार, बल्कि राजनीतिक सुधार ...

    4. जीयाबाओ ने किया लोकतांत्रिक सुधार ...‎ - एनडीटीवी खबर

    5. सभी 3 समाचार लेख »

    6. संपत्ति की कीमतों से रिजर्व बैंक को ...

    7. दैनिक भास्कर - 1 दिन पहले

    8. हालांकि आर्थिक सुधार के दौरान इक्विटी की कीमतों में तेज बढ़ोतरी से निवेश का माहौल बनाने और कंपनियों को आईपीओ के जरिए पूंजी जुटाने में बड़ी मदद मिली। रिजर्व बैक ने कहा है कि ...

    9. महंगाई को लेकर रिजर्व बैंक चिंतित‎ - SamayLive

    10. सभी 3 समाचार लेख »

    11. प्रोत्साहन पैकेजों की वापसी से ...

    12. वेबदुनिया हिंदी - 4 दिनों पहले

    13. चालू वित्त वर्ष में 8.5 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर हासिल करने के विश्वास के साथ सरकार ने कहा है कि प्रोत्साहन पैकेजों को सोच-समझकर वापस लेने से आर्थिक सुधार की गति प्रभावित ...

    14. शर्मा ने नपे-तुले अंदाज में ...‎ - खास खबर

    15. प्रोत्साहन पैकेज धीरे-धीरे होंगे वापस‎ - Patrika.com

    16. सभी 6 समाचार लेख »

    17. और करेक्शन होने की आशंका

    18. दैनिक भास्कर - 1 दिन पहले

    19. विश्लेषकों के मुताबिक वैश्विक आर्थिक सुधार की चिंता बाजार के सेंटीमेंट पर भारी पड़़ ... एंजेल ब्रोकिंग के वाइस-प्रेसिडेंट (रिसर्च) सरबजीत कौर नांगरा ने कहा कि आर्थिक सुधार की ...

    20. सरकोजी का जी-20 सचिवालय के गठन का ...

    21. खास खबर - 12 घंटे पहले

    22. दुनिया के विकसित और विकासशील देश इस समय केवल आर्थिक मुद्दों पर ध्यान दे रहे हैं। ... सरकोजी ने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा व्यवस्था में सुधार, ...

    23. *
    24. खास खबर

    25. गिरावट को न मानें खतरे का सिग्नल

    26. दैनिक भास्कर - 14 घंटे पहले

    27. इसके अलावा दुनियाभर के बाजारों में निवेशक आर्थिक सुधार की चिंता में जोखिम उठाने से बचते दिखाई दिए। इसकी वजह से सभी बाजारों में गिरावट देखी गई। नेटवर्थ स्टॉक ब्रोकिंग के हेड ...

    28. सोने की मांग रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने ...

    29. Business standard Hindi - 1 दिन पहले

    30. इसके अलावा सार्वजनिक ऋण एवं आर्थिक सुधार के प्रति अनिश्चितता जारी रहने की वजह से सोने में निवेश का चलन और तेज होने की गुंजाइश है, लिहाजा इस धातु की मांग में तेजी आएगी। ...

    31. बनी रहेगी रफ्तार

    32. Business standard Hindi - 3 दिनों पहले

    33. भले ही विकसित देशों में आर्थिक सुधार की गति को लेकर चिंता जताई जा रही हो लेकिन देश के वाणिज्य सचिव राहुल खुल्लर इस बात को लेकर आशान्वित हैं कि भारत निर्यात के मामले में 15 फीसदी ...

    34. अमेरिकी में मकानों की बिक्री 15 वर्षो ...

    35. Pressnote.in - 11 घंटे पहले

    36. वाशिंगटन | अमेरिकी सब प्राइम संकट की वजह से ही दुनिया भर के देशों को आर्थिक महामंदी का ... दुनिया की इस दिग्गज अर्थव्यवस्था में उम्मीद के मुताबिक सुधार नहीं होने से विश्व भर के ...

    37. दूसरी हरित क्रांति की खातिर ...

    38. Business standard Hindi - 2 दिनों पहले

    39. खराब स्थिति यह है कि यह प्रवृत्ति आर्थिक सुधार के बाद वाले काल में भी जारी है। आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे राज्यों में (जहां विगत में कम विकास हुआ है) में तेज विकास ...


    आपने इस खोज से परिणाम निकाल दिए. उन्हें छुपाएँ
    लोड हो रहा है...
    इन परिणामों पर अप-टु-डेट रहें:
    540,000 परिणामों के बारे में (0.20 सेकंड)

    खोज परिणाम

    1. मायावती के शासनकाल में पूंजी निवेश ...

    2. 24 मई 2010 ... उत्तर प्रदेश सरकार ने दावा किया है कि राज्य में उद्योगों की स्थापना मे तेजी आयी है। मायावती.

    3. www.bhaskar.com/.../UP-investment-in-state-has-increased-in-mayawatis-tenure-997385.html - संचित प्रति

    4. पांच बैंकों में पूंजी निवेश मंजूर ...

    5. 12 जून 2010 ... इस पूंजी निवेश के लिये बैंकों को विभिन्न नियामक एजेंसियों से जरूरी मंजूरी लेनी होगी। सरकार ने इन बैंकों में इस पूंजी निवेश के लिये कुछ मानदंड तय किये हैं। ...

    6. www.samaylive.com/business-hindi/85904.html - संचित प्रति

    7. जैव प्रौद्योगिकी में पूंजी निवेश की ...

    8. 3 जुलाई 2010 ... मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में जैव प्रौद्योगिकी पर आधारित उद्योगों में पूंजी निवेश की अपार संभावनाएं हैं।

    9. www.36garh.in/news/145/.../2010-07-03.html - संचित प्रति

    10. Hindi News - मुकेश अंबानी समूह बाजारगत ...

    11. 3 जुलाई 2010 ... बाजारगत पूंजी निवेश के अनुसार शीर्ष पर पहुंची पांचवें दर्जे की कंपनियों में शामिल हैं- रिलायंस इंडस्ट्रीज (356422 करोड़ रुपये), टाटा कंसल्टेंसी (146987 कारोड़ रुपये), ...

    12. josh18.in.com/hindi/comapny-samachar.../0 - संचित प्रति

    13. मुकेश अंबानी समूह बाजारगत पूंजी ...

    14. बाजारगत पूंजी निवेश के अनुसार शीर्ष पर पहुंची पांचवें दर्जे की कंपनियों में शामिल हैं- रिलायंस इंडस्ट्रीज (356422 करोड़ रुपये), टाटा कंसल्टेंसी (146987 कारोड़ रुपये), भारती एयरटेल ...

    15. www.mynews.in/.../मुकेश_अंबानी_समूह_बाजारगत_पूंजी_निवेश_में_शीर्ष_पर_____N30739.html - संचित प्रति

    16. नए तकनीकी क्षेत्र में सबसे बड़ा ...

    17. 20 जुलाई 2010 ... यूरोपीय संघ नई तकनीकों के विकास और रोजगार मुहैया कराने के लिए वर्ष 2011 में वैज्ञानिक अध्ययन और नए तकनीकी क्षेत्र में 6 अरब 40 करोड़ यूरो के पूंजी निवेश करेगा। ...

    18. hindi.cri.cn/421/2010/07/20/1s109844.htm - संचित प्रति

    19. 10640 करोड़ के पूंजीनिवेश से 2051 ...

    20. 25 जुलाई 2010 ... धर्मशाला : प्रदेश में 10640 करोड़ रूपये के पूंजी निवेश से 2051 नये औद्योगिक प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई है, जिनके माध्यम से 88777 बेरोजग़ार लोगों को रोजग़ार उपलब्ध ...

    21. nvonews.in/2010/...पूंजीनिवेश.../10715/ - संचित प्रति

    22. विदेशी पूंजी निवेश बढ़ाने के लिए ...

    23. वित्तीय संकट के दौर में विदेशी निवेश बढ़ाने के लिए नियमों में फेरबदल हुए हैं। नये प्रावधानों पर आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने मुहर लगाई है। अब भारतीय कंपनी में ...

    24. www.livehindustan.com/news/1/1/1-1-11611.html - संचित प्रति

    25. swatantraawaz | उद्यमी यूपी में पूंजी निवेश ...

    26. उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव अतुल कुमार गुप्ता ने उद्यमियों से कहा है कि वे प्रदेश में पूंजी निवेश करें, यहां उद्यम स्थापना की असीम सम्भावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ...

    27. www.swatantraawaz.com/up_mandap.htm - संचित प्रति

    28. जहां Gyorshozam द्वारा पूंजी निवेश

    29. व्यवस्थापक द्वारा पोस्ट के रूप में एक दिया पूंजी निवेश , संकेत, टिप्स , जनरल युक्तियाँ. हाय, यहाँ राजधानी में diskutálni जो के बारे में जाना जाता है में क्या है और, कंपनियों के शेयरों ...

    30. www.gyorshozam.hu/hi/.../adott-toke-befektetese/ - संचित प्रति

    31. पूंजी निवेश के लिए समाचार

    32. उद्योग जितना टैक्स भरेंगे, आधा वापस‎ - 16 घंटे पहले

    33. राजस्थान के उद्योगों को पूंजी निवेश और रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भी अब सरकार अनुदान देगी। इन उद्योगों की ओर से टैक्स के रूप में चुकाई गई राशि में से 50 प्रतिशत तक अनुदान के रूप ...

    34. दैनिक भास्कर - 2 संबंधित आलेख »

    35. *
    36. इसके लिए अनुवादित अंग्रेज़ी परिणाम देखें:

    37. पूंजी निवेश (Investment)

    1. उद्योग जितना टैक्स भरेंगे, आधा वापस

    2. दैनिक भास्कर - 16 घंटे पहले

    3. राजस्थान के उद्योगों को पूंजी निवेश और रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भी अब सरकार अनुदान देगी। इन उद्योगों की ओर से टैक्स के रूप में चुकाई गई राशि में से 50 प्रतिशत तक अनुदान के रूप ...

    4. इंडोनेशिया में अदानी समूह का निवेश

    5. बीबीसी हिन्दी - 1 दिन पहले

    6. शिपिंग, निर्यात और आधारभूत सुविधाओं के क्षेत्र में कारोबार करने वाला भारत का अदानी ग्रुप इंडोनेशिया में डेढ़ अरब डॉलर का पूंजी निवेश करने जा रहा है. कोयले की ढुलाई के लिए ...

    7. 250 करोड़ निवेश करेगी रिलायंस लाइफ

    8. Patrika.com - 3 दिनों पहले

    9. रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस के अध्यक्ष और कार्यकारी निदेशक मलय घोष्ा ने कहा, जहां तक पूंजी निवेश का सवाल है, हमें 2010-11 में 250 करोड़ रूपए की जरूरत है। चालू वित्त वष्ाü के पहले तीन ...

    10. सद्भाव इन्फ्रास्ट्रक्चर ने दो पीई ...

    11. Business standard Hindi - 19 अगस्त 2010

    12. इस सौदे से जुड़े इन्वेस्टमेंट बैंकरों ने बताया कि इस पूंजी निवेश से कंपनी के नेटवर्थ में भी इजाफा होगा। इससे कंपनी को बड़ी सड़क परियोजनाओं के लिए बोली लगाने में आसानी होगी। ...

    13. एनवीपी और ज़ेंडर ने सदभाव ...‎ - Business standard Hindi

    14. सभी 2 समाचार लेख »

    15. महंगाई के विरोध में संघ का धरना

    16. याहू! जागरण - 18 घंटे पहले

    17. वक्ताओं ने विदेशी पूंजी निवेश का विरोध किया। साथ ही ठेके पर हो रही बहाली को मजदूर विरोधी कदम बताया। वक्ताओं ने सरकार से रोजगार की गारंटी, असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों को ...

    18. सुप्रीम कोर्ट पहुंचा सेसा गोवा के ...

    19. Business standard Hindi - 1 दिन पहले

    20. इसके चलते सेसा गोवा की पूंजी और निधियों का इस्तेमाल केयर्न इंडिया के अधिग्रहण में नहीं ... 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 3 अरब डॉलर (लगभग 14300 करोड़ रुपये) का निवेश किया जाएगा। ...

    21. सेज निवेशकों के हितों की रक्षा होगी

    22. Business standard Hindi - 3 दिनों पहले

    23. शर्मा ने कहा कि निर्यात कारोबार में वृद्धि लाने के लिए स्थापित किए गए सेज वादे के अनुरूप प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं, इनमें पूंजी निवेश बढ़ा है और निर्यात बढ़ाने के साथ-साथ ...

    24. आईपीओ में छोटे निवेशकों को अब बड़ा ...

    25. दैनिक भास्कर - 3 दिनों पहले

    26. सेबी का यह कदम रिटेल निवेशकों के लिए निवेश की सीमा 5 लाख रुपये किए जाने से पहले बीच का कदम माना जा रहा है। इस कदम से कंपनियों को छोटे निवेशकों से ज्यादा पूंजी जुटाने में मदद ...

    27. वेदांता, पॉस्को के पक्ष में उतरे ...

    28. बीबीसी हिन्दी - 2 दिनों पहले

    29. लेकिन देश में विदेशी पूंजी निवेश के इस सबसे बड़े प्रस्ताव पर पिछले पाँच साल में काम बहुत आगे नहीं बढ़ सका क्योंकि स्थानीय लोग इस संयंत्र की स्थापना का विरोध कर रहे हैं. ...

    30. अधिग्रहण संहिता पर सेबी खफा

    31. Business standard Hindi - 38 मिनट पहले

    32. पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) सलाहकार पैनल की 100 फीसदी खुली ... कुछ निवेश बैंकरों का मानना है कि प्रस्तावित प्रत्यक्ष कर संहिता में इसका तोड़ ...


    94,400 परिणामों के बारे में (0.20 सेकंड)

    खोज परिणाम

    1. मोहल्ला: चिदम्बरम की माया कांग्रेस ...

    2. 10 अप्रैल 2010 ... दंतेवाडा के नाक्साली हमले के ठीक चार दिन पहले गृह मंत्री चिदम्बरम पशिम बंगाल के मुख्या मंत्री को नशिहत दे आये थे और उन्हें जिम्मेदारी दुसरे पर नहीं थोपने की सलाह दे ...

    3. mohalla.blogspot.com/2010/04/blog-post_10.html - संचित प्रति

    4. 'शत्रु संपत्ति': चिदम्बरम से मिले चार ...

    5. 13 अगस्त 2010 ... पिछले सप्ताह संसद में पेश किए गए 'शत्रु सम्पत्ति' संबंधी विधेयक को लेकर मनमोहन मंत्रिमंडल के चार सदस्य शुक्रवार को गृहमंत्री पी. चिदम्बरम से मिले...

    6. navbharattimes.indiatimes.com/.../6307540.cms - संचित प्रति

    7. फायदा उठाने चाहते हैं राष्ट्र ...

    8. 29 जून 2010 ... गृहमंत्री पी चिदम्बरम सरकार राष्ट्रविरोधी तत्व जम्मू कश्मीर,Kashmir Home Minister P Chidambaram governmentnational elements,नई दिल्ली। सरकार ने कहा कि ऐसी भरोसेमंद खबरें हैं जो संकेत करती हैं ...

    9. hindi.webdunia.com/news/.../1100629109_1.htm - संचित प्रति

    10. चिदम्बरम के लिए समाचार

      *
    11. चिदंबरम के बयान से हिंदूवादी संगठन ...‎ - 3 घंटे पहले

    12. केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदम्बरम द्वारा "भगवा आतंकवाद" को देश के लिए नई चुनौती बताए जाने से हिंदूवादी संगठन नाराज हैं। उनका कहना है कि आगामी बिहार विधानसभा मे अल्पसंख्यकों का ...

    13. खास खबर - 42 संबंधित आलेख »

    14. Deshbandhu : पी.चिदम्बरम, आतंकवाद, भाजपा, p ...

    15. चिदम्बरम ने बुधवार को यहां राज्यों के पुलिस बलों और सुरक्षा एजेसिंयों के प्रमुखों से 'भगवा आतंकवाद' सहित हर प्रकार के आतंकवाद के प्रति सचेत रहने को कहा। उनका कहना है कि अतीत ...

    16. www.deshbandhu.co.in/newsdetail/74915/1/20 - संचित प्रति

    17. चिदम्बरम in Hindi | चिदम्बरम Hindi Articles ...

    18. Search results for चिदम्बरम in Oneindia Hindi.

    19. thatshindi.oneindia.in/search.html?...चिदम्बरम - संचित प्रति

    20. चिदम्बरम जख्मी सेनापति : भाजपा

    21. 19 मई 2010 ... मुख्य समाचार: भोपाल गैस कांड: सरकार से हुई थी चूक, चिदम्बरम ने माना · ये हैं हॉलीवुड की 10 सबसे "आकर्षक" माँए · अमेरिकी भारतीय हिंदू ऋतंभरा से दूर रहे: मुस्लिम परिषद ...

    22. www.tarakash.com/.../2326-chidambaram-wounded-commander-bjp.html - संचित प्रति

    23. visfot.com । विस्फोट.कॉम - मिस्टर ...

    24. 6 मई 2010 ... जिस वक्त चिदम्बरम नक्सलवाद को समाप्त करने के अपने तरीकों के समर्थन में भाषण देने जेएनयू पहुंचे पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया था. संभवत: चिदम्बरम जानते थे कि ...

    25. www.visfot.com/index.php/seminar/3405.html - संचित प्रति

    26. 'भगवा आतंकवाद' पर चिदम्बरम ने चेताया

    27. 25 अगस्त 2010 ... नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने बुधवार को 'भगवा' सहित आतंक.

    28. www.mynews.in/merikhabar/News/_N33418.html - संचित प्रति

    29. चिदम्बरम इस्तीफा नहीं दें : भाजपा ...

    30. 9 अप्रैल 2010 ... चिदम्बरम इस्तीफा नहीं दें : भाजपा.

    31. www.samaylive.com/nation-hindi/.../76894.html - संचित प्रति

    32. भारत, केन्द्रीय कृहमंत्री, पी ...

    33. 5 अप्रैल 2010 ... केन्द्रीय गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने नक्सलवाद को देश का अव्वल दर्जे का दुश्मन करार देते हुए कहा है कि अगले दो-तीन साल में इस बुराई को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा।

    34. www.livehindustan.com/news/.../39-39-105455.html - संचित प्रति

    56 परिणामों के बारे में (0.07 सेकंड)

    खोज परिणाम

    1. चिदंबरम के बयान से हिंदूवादी संगठन ...

    2. खास खबर - 3 घंटे पहले

    3. केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदम्बरम द्वारा "भगवा आतंकवाद" को देश के लिए नई चुनौती बताए जाने से हिंदूवादी संगठन नाराज हैं। उनका कहना है कि आगामी बिहार विधानसभा मे अल्पसंख्यकों का ...

    4. 'भगवा आतंकवाद' पर चिदम्बरम ने चेताया ...‎ - That's Hindi

    5. भगवा आतंकवाद जैसा कोई आतंकवाद नहीं ...‎ - हिन्दुस्तान दैनिक

    6. 'भगवा आतंकियों ने देश में फैलाई दहशत'‎ - दैनिक भास्कर

    7. आज की खबर

    8. सभी 42 समाचार लेख »

    *
  • वेबदुनिया हिंदी

  • विश्व हिन्दू महासंघ ने चिदंबरम की ...

  • वेबदुनिया हिंदी - 1 घंटे पहले

  • चिदम्बरम के 'भगवा आतंकवाद' संबंधी बयान की कड़ी भर्त्सना करते हुए उनसे सार्वजनिक रूप से ... उन्होंने कहा कि बयान देने से पहले चिदम्बरम शायद यह भूल गए कि देश के राष्ट्रीय ध्वज के ...

  • भगवा का अपमान,भडके हिन्दूवादी संगठन‎ - देशबन्धु

  • सभी 2 समाचार लेख »

  • *
  • देशबन्धु

  • चिदम्बरम को कश्मीर से उम्मीद, नक्सली ...

  • खास खबर - 1 दिन पहले

  • चिदम्बरम ने बुधवार को उम्मीद जताई कि जम्मू एवं कश्मीर को पथराव के सिलसिले से बाहर निकालने के लिए सरकार शीघ्र ही प्रदर्शनकारियों तक पहुंचने में सक्षम होगी लेकिन स्वीकार किया ...

  • *
  • खास खबर

  • कश्मीर में गैर घातक तरीके इस्तेमाल ...

  • खास खबर - 11 घंटे पहले

  • उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पुलिस का काम और अधिक जटिल होगा। इस तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री पी.चिदम्बरम ने बुधवार को किया था।

  • आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियां गंभीर ...‎ - जोश 18

  • सभी 15 समाचार लेख »

  • *
  • आज तक

  • कश्मीर में सिखों को डरने की जरूरत ...

  • खास खबर - 6 दिनों पहले

  • चिदम्बरम ने शुक्रवार को कहा कि घाटी के सिखों को डरने की जरूरत नहीं है। इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही थो़डी देर के लिए ...

  • कश्मीर भारत का अभिन्न अंग‎ - Pressnote.in

  • सभी 61 समाचार लेख »

  • *
  • हिन्‍दी लोक

  • चिदम्बरम को कश्मीर से उम्मीद, नक्सली ...

  • That's Hindi - 1 दिन पहले

  • राज्यों के पुलिस प्रमुखों और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों की बैठक के उद्घाटन संबोधन में चिदम्बरम ने कहा, "मुझे भय है कि जम्मू एवं कश्मीर अब पत्थराव, लाठीचार्ज, ...

  • कश्मीरियों को नौकरी नहीं "आजादी ...

  • खास खबर - 6 घंटे पहले

  • चिदम्बरम से कहा कि वह कश्मीरियों से स्पष्ट तौर पर कहें कि उनकी "आजादी" या स्वायत्तता की मांग उचित नहीं है। जोशी ने कहा, ""कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और दुनिया की कोई भी ताकत ...

  • *
  • खास खबर

  • भोपाल गैस कांड: सरकार से हुई थी चूक ...

  • Tarakash - 12 अगस्त 2010

  • केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने संसद में स्वीकार किया कि भोपाल गैस त्रासदी के समय कार्यपालिका ने पूरी सक्रियता नहीं दिखाई थी. उन्होने कहा कि 'इस त्रासदी के बाद जिस तरह से ...

  • "सभी ने भोपाल गैस पीडितों को निराश ...‎ - Patrika.com

  • गैस त्रासदी : भाजपा ने छो़डे अर्जुन ...‎ - खास खबर

  • सभी 99 समाचार लेख »

  • नक्सलियों को चिदंबरम दो,15 लाख लो

  • दैनिक भास्कर - 12 घंटे पहले

  • झारखण्ड में नक्सलियों का मनोबल कितना ऊँचा है, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि नक्सलियों ने देश के गृह मंत्री पी चिदम्बरम के सिर तक की कीमत तक लगा रखी है । ...

  • महानिदेशकों की बैठक में कश्मीर ...

  • खास खबर - 4 दिनों पहले

  • चिदम्बरम करेंगे। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि खुफिया ब्यूरो द्वारा आयोजित सम्मेलन में कश्मीर में स़डकों पर जारी प्रदर्शनों के परिप्रेक्ष्य में वहां की सुरक्षा ...

  • *
  • खास खबर


  • आपने इस खोज से परिणाम निकाल दिए. उन्हें छुपाएँ
    लोड हो रहा है...
    इन परिणामों पर अप-टु-डेट रहें:

    क्यों चुने गये ओबामा राष्ट्रपति ...

    क्या कारण था कि ओबामा अमरीकी जनता द्वारा राष्ट्रपति चुने गये? क्या उनके ६ फ़ीट ऊचे कद का मतदाताओं पर कोई मनोवैज्ञानिक प्रभाव पडा था? करेंंट बायलाजी मे प्रकाशित एक शोधपत्र के ...
    www.hindi.kalkion.com/.../134 - संयुक्त राज्य अमेरिका - संचित प्रति

    U.S. President Barak Obama | बराक ओबामा ...

    27 जुलाई 2009 ... स्वयं को भूमिपुत्र कहने वाले अमेरिका के धुर दक्षिणपंथियों का दावा है कि बराक ओबामा अमेरिकी राष्ट्रपति बने रहने योग्य नहीं हैं क्योंकि वे जन्म से विदेशी हैं और अपना ...
    hindi.webdunia.com › ... › अंतरराष्ट्रीय - संचित प्रति

    ओबामा राष्ट्रपति बन गए. दोस्तों आपको ...

    5 नवं 2008 ... ओबामा राष्ट्रपति बन गए. दोस्तों आपको क्या लगता है. भारत पर कैसा असर पड़ेगा? आपके विचार.
    quest.webdunia.com/hindi/2/7199/question.html - संचित प्रति

    ओबामा राष्ट्रपति

    जरदारी की टिप्पणी से ओबामा सहमत नहीं जरदारी की टिप्पणी से सहमत नहीं ओबामा अफगान संबंधी जरदारी के बयान से ओबामा असहमत सैनिकों के मनोरंजन के लिए ओबामा बास्केटबॉल खेले.
    www.24dunia.com/.../ओबामा-राष्ट्रपति.html - संचित प्रति

    खेलना ओबामा राष्ट्रपति बच - GAMEGAPE.COM

    इस कमरे में खेल भागने में आपका मिशन के लिए बराक ओबामा के रूप में खेलते हैं और आतंकवादी तुम कौन अपहरण से बचने की कोशिश है. अपने माउस का प्रयोग खेल नियंत्रित करने के लिए.
    www.gamegape.com/hi-51948-obama-presidential-escape.html - संयुक्त राज्य अमेरिका - संचित प्रति

    अमेरिका, बराक ओबामा, राष्ट्रपति ...

    26 अगस्त 2010 ... अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा 31 अगस्त को टेक्सास की एक सेना चौकी का दौरा कर इराक में अमेरिकी अभियान की समाप्ति की घोषणा करेंगे और फिर उसी दिन राष्ट्र को संबोधित ...
    livehindustan.com/news/videsh/international/2-2-134274.html

    बराक ओबामा, राष्ट्रपति, अमेरिका, एफ 15 ...

    18 अगस्त 2010 ... अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की सुरक्षा में एक बार फिर सेंध लग गई। ओबामा के जेट विमान के पास प्रतिबंधित वायुक्षेत्र में एक अन्य विमान आ गया, जिस कारण लड़ाकू विमानों ...

    www.livehindustan.com/news/.../2-2-133168.html - संचित प्रति

    www.livehindustan.com से और अधिक परिणामों को दिखाएँ

    बराक ओबामा - विकिपीडिया

    राष्ट्रपति पद के नामांकन का सफर पर जाएं‎: राष्ट्रपति पद के नामांकन का सफर. ५ जून, २००८ को यह लगभग तय हो गया था कि ओबामा की उम्मीदवारी के समर्थन में उनकी ...

    hi.wikipedia.org/wiki/बराक_ओबामा - संचित प्रति - समान

    इंटरनेट ओबामा राष्ट्रपति बना दिया ...

    29 जून 2010 ... डेविड plouffe, फोटो डाउनलोड करें, फोटो डाउनलोड करें अकादमी, ओबामा.

    mshowto.org/.../obamayi-internet-baskan-yapti-930.html - संचित प्रति

    Barack ओबामा नए अमेरिकी राष्ट्रपति है

    मैं तो बस पर पढ़ने Digg (22 वोटों के साथ 548 में एक लेख) है कि बराक ओबामा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए जीता. इसलिए, यह राष्ट्रपति है पहले अश्वेत अमेरिका. जो बर्बाद समय पढ़ने कि ...

    terramel.org/.../barack-obama-venceu-as-eleicoes/ - ब्राजील - संचित प्रति

    'गरीबों, आदिवासियों के साथ विकास ही सच्चा'

    डी-डब्लू वर्ल्ड - ‎1 घंटा पहले‎
    केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की ओर से उड़ीसा के कालाहांडी जिले में वेदांत समूह की बॉक्साइट खनन परियोजना रद्द होने के दो दिन बाद ही कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी इलाके के आदिवासियों की जीत की खुशी बांटने के लिए पहुंच गए. उन्होंने नियमगिरी की पहाड़ियों से सटे जगन्नाथपुर गांव में एक रैली को संबोधित करते हुए इसे आदिवासियों की जीत बताया. इस पिछड़े इलाके में उनके भाषण के दौरान तालियां बजती रहीं. पहाड़ बचाने की इस लड़ाई में जीत ...

    वेदांत की विदाई पर राहुल ने दी आदिवासियों को बधाई

    Business standard Hindi - ‎2 घंटे पहले‎
    उड़ीसा के कालाहांडी जिले की नियमगिरि पहाड़ी को बचाने के लिए संघर्ष चलाने और लक्ष्य हासिल करने के लिए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने लांजीगढ़ के आदिवासियों को बधाई दी है। लांजीगढ़ के नजदीक जगन्नाथपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, 'आपकी आवाज दिल्ली तक पहुंची और आपने जमीन बचा ली। मुझसे जो संभव था, वह मैंने किया और यह आपकी कामयाबी है।' रैली का आयोजन आदिवासी अधिकार दिवस के मौके पर किया गया था। ...

    राहुल गांधी वेदांता मुद्दे पर आदिवासियों के पक्ष में

    जोश 18 - ‎5 घंटे पहले‎
    भुवनेश्वर। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने बुधवार को उड़ीसा में हजारों जनजातियों के साथ रिश्ते की डोर जोड़ी। उन्होंने वेदांता समूह की बॉक्साइट खनन परियोजना के विरुद्ध उनकी लड़ाई में जीत के लिए स्थानीय भाषा में उन्हें बधाई दी और उनका पक्ष लिया। वेदांता समूह की परियोजना निरस्त होने के दो दिन बाद कालाहांडी जिले के नियमगिरि पहाड़ी क्षेत्र के निकट जगन्नाथपुर गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी ने उड़िया में ...

    राहुल का हाथ आदिवासियों के साथ

    खास खबर - ‎6 घंटे पहले‎
    कालाहांडी। कांग्रेस महासविच राहुल गांधी ने उ़डीसा के कालाहांडी जिले में गुरूवार को एक रैली को संबोधित करते हुए वेदांता कंपनी का नाम लिए कहा कि क्षेत्र में ब़डे खनन प्रोजेक्ट की मंजूरी वापस लेना उनकी जीत है। राहुल की इस रैली का मकसद यहां के आदिवासियों को इस बात का एहसास कराना था कि वह उनके हक की ल़डाई में बराबर के भागीदार हैं। आदिवासियों ने राहुल का गर्मजोशी से स्वागत किया। केंद्री सरकार यहां के आदिवासियों का हवाला देकर ...

    ग़रीबों, आदिवासियों को दबाकर विकास नहीं: राहुल

    बीबीसी हिन्दी - ‎6 घंटे पहले‎
    कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने उड़ीसा के नियामगिरी पहाड़ों में आदिवासियों की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि ग़रीबों और आदिवासियों की आवाज़ दबाकर नहीं बल्कि उनके हितों का सम्मान करके ही सच्चा विकास हो सकता है. ग़ौरतलब है कि नियामगिरी में वेदांत बॉक्साइट खनन परियोजना को पर्यावरण मंत्रालय ने रद्द कर दिया गया है. राहुल गांधी ने इसे आदिवासियों की जीत बताया और ख़ुद को दिल्ली में बैठा उनका सिपाही बनाया. ...

    ओडिशा के आदिवासियों का सिपाही हूं : राहुल गांधी

    प्रभात खबर - ‎8 घंटे पहले‎
    लान्जीगढ़ (ओडिशा) : आज कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ओडिशा के आदिवासियों की जीत का जश्न मनाने कालाहांडी पहुंचे. उन्होंने इलाके के आदिवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण के आधार पर नियमगिरी पहाड़ी पर बॉक्साइट खनन की इजाजत न मिलना स्थानीय आदिवासियों की जीत है. उन्होंने कहा कि आपकी आवाज दिल्ली पहुंची और आपने अपनी जमीन बचा ली. मैंने वही किया जो मैं कर सकता था, मगर असल में यह आपकी जीत है. राहुल लान्जीगढ़ में गुरुवार को ...

    राहुल ने कहा, गरीबों का सिपाही हूं

    मेरी खबर.कोम - ‎7 घंटे पहले‎
    लांजीगढ़: कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी ने वेदांता प्रोजेक्ट रद्द होने के दो दिन बाद उड़ीसा में आदिवासियों के साथ एक सभा की। इस सभा में राहुल ने अपनी सरकार की एक एक उपलब्धि गिनवाई। राहुल की यह सभा राज्य के लांजीगढ़ में नियामगिरी पहाडियों के पास हुई जहां राहुल ने कहा कि आदिवासियों की आवाज सुनी है। राहुल ने सभा के दौरान खुद को गरीबों का सिपाही बताया और कहा कि वे हर मोर्चे पर उनकी आवाज बचाने के लिए संघर्ष करते रहेंगे। ...

    यूपी के किसानों पर अन्याय कर रही हैं माया: राहुल

    Hindi- Economic times - ‎10 घंटे पहले‎
    नई दिल्ली ।। यूपी में एक बार फिर कांग्रेस के राजकुमार राहुल गांधी ने बीएसपी सुप्रीमों मायावती पर निशाना साधा है। यूपी में किसानों की जमीन के अधिग्रहण के मुद्दे पर राहुल ने इसे नाइंसाफी करार देते हुए कहा कि उन्होंने इस मुद्दे से पीएम मनमोहन सिंह को अवगत करा दिया है। उन्होंने कहा कि किसानों की भूमि अधिग्रहण का यह मामला बेहद गंभीर है और अलीगढ़ में किसानों के साथ जो हुआ वह सरासर अन्याय था। राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते ...

    गरीबों का सिपाही हूं - राहुल

    Patrika.com - ‎9 घंटे पहले‎
    लांजीगढ़। वेदांता प्रोजेक्ट रद्द होने के दो दिन बाद ही कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने उड़ीसा में आदिवासियों की सभा को सम्बोधित कर अपनी सरकार की तारीफों के पुल बांधे। राज्य के लांजीगढ़ में नियामगिरी पहाडियों के पास ही आदिवासियों की रैली को सम्बोधित करते हुए राहुल ने कहा दिल्ली ने आदिवासियों की आवाज सुनी है। उन्होंने कहा कि वे गरीबों के सिपाही है और हर मोर्चे पर उनकी आवाज बचाने के लिए संघर्ष करते रहेंगे। ...

    नियमगिरी के दौरे पर राहुल गांधी

    Awaaz Karobar - ‎5 घंटे पहले‎
    उड़ीसा में वेदांता प्रोजेक्ट पर रोक भले ही पर्यावरण मंत्रालय ने लगाई हो लेकिन आज इसका श्रेय लिया कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने । वेदांता प्रोजेक्ट के रद्द होने के दो दिन के बाद ही, आज राहुल गांधी उड़ीसा में नियमगिरी के दौरे पर गए । यहीं पर वेदांता की एल्युमीनियम रिफाइनरी लगी है। राहुल ने वहां एक रैली में कहा कि विकास का मतलब ये नहीं है कि जनजातियों को दबाया जाए। उन्होने जनजातियों को भरोसा दिलाया कि वो दिल्ली में उनके ...

    न्यामगिरी में राहुल गांधी की रैली

    डी-डब्लू वर्ल्ड - ‎11 घंटे पहले‎
    कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को उड़ीसा के न्यामगिरी पहाड़ी इलाके में एक रैली करने जा रहे हैं. इसी इलाके में बॉक्साइट खनन के लिए ब्रिटेन के वेदांता ग्रुप की पर्यावरण मंजूरी को दो दिन पहले केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया. राज्य यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष और नवरंगपुर के सांसद प्रदीप मांझी ने बताया, "राहुल आदिवासी लोगों से बात करेंगे और एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे. यह युवाओं को माओवादियों से दूर करने की उनकी कोशिश का ...

    राहुल के उड़ीसा दौरे को लेकर सुरक्षा बढ़ाई गई

    That's Hindi - ‎12 घंटे पहले‎
    राज्य के गृह विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "केंद्र सरकार के निर्देशों के मुताबिक हमने सुरक्षा के सभी उपाय किए हैं।" पार्टी के युवा नेता गुरुवार की दोपहर नियामगिरि पहाड़ी क्षेत्र के निकट जगन्नाथपुर में एक जनजातीय रैली को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार रैली में आसपास के इलाकों के डोंगरिया कंध तथा कुटिया कंध जनजाति के हजारों लोगों के भाग लेने की संभावना है। राहुल का यह दौरा इस दृष्टि से ...

    आदिवासियों की आवाज़ उठाता रहूंगा: राहुल गांधी

    SamayLive - ‎8 घंटे पहले‎
    राहुल गुरुवार को उड़ीसा के लांजीगढ़ दौरे पर गये जहां उन्होंने वेदांता जमीन अधिग्रहण पर आदिवासियों को संबोधित किया। उन्होंने बॉक्साइट खनन प्रोजेक्ट मामले में वेदांता कंपनी पर लगी रोक को स्थानीय आदिवासियों की जीत बताया। हांलाकि राहुल ने अपने भाषण में कहीं भी वेदांता कंपनी या फिर बॉक्साइट प्रोजेक्ट का नाम नहीं लिया। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि वो दिल्ली में आदिवासियों के सिपाही हैं और वो उनकी आवाज़ समय- समय पर उठाते ...

    यूपी किसानों का दिल्ली कूच, संसद घेराव का कार्यक्रम

    खास खबर - ‎10 घंटे पहले‎
    नई दिल्ली। जमीन अधिग्रहण के मसले पर नाराज उत्तर प्रदेश के हजारों किसान गुरूवार को दिल्ली पहुंच गए हैं। किसान जमीन मुआवजे के लिए कानून में बदलाव की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोक दल की अगुआई में संसद का घेराव और प्रदर्शन करेंगे। यूपी के ये किसान कई हफ्तों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरूवार को इनका संसद का घेराव करने का कार्यक्रम है, जिसके तहत दस हजार से अधिक किसान दिल्ली पहुंच गए हैं। ये किसान यमुना एक्सप्रेस-वे के जमीन ...

    किसानों ने किया संसद घेराव

    देशबन्धु - ‎3 घंटे पहले‎
    नयी दिल्ली। अंग्रेजों के जमाने से भूमि अधिग्रहण कानून 1894 को रद्द करने की मांग को लेकर आज दिल्ली, हरियाणा के फतेहाबाद में बडी संख्या में किसानों ने धरना..प्रदर्शन किया और सरकार को चेतावनी दी कि यदि इस कानून को शीघ्र रद्द नहीं किया गया तो किसानों को देशव्यापी आंदोलन पर मजबूर होना पडेगा। दिल्ली में संसद मार्ग पर जंतर..मंतर के निकट चार घंटे तक चले किसानों के धरना प्रदर्शन को कई गैर कांग्रेसी राजनीतिक दलों का समर्थन प्राप्त ...

    यूपी किसान आंदोलन में कांग्रेस की राजनीति

    दैनिक भास्कर - ‎२३-०८-२०१०‎
    नई दिल्ली कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के अलीगढ़ दौरे के बाद पार्टी आलाकमान वहां के किसानों का समर्थन हासिल करने के लिए उन्हें केंद्र से तोहफा दिलाने का फार्मूला ढूंढ़ रहा है। पार्टी ने लंबे समय से अटके भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक पर अपना रुख काफी संजीदा रखा है, वहीं किसानों के मुआवजे के लिए पार्टी अलग-अलग प्रारूप पर विचार-विमर्श कर रही है। सोमवार को कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने अलीगढ़ से आए किसानों के ...

    किसानों के बहाने सबके अपने-अपने पैंतरे

    याहू! जागरण - ‎२४-०८-२०१०‎
    नई दिल्ली [राजकेश्वर सिंह]। यमुना एक्सप्रेस वे और उसके आसपास हाईटेक सिटी के लिए जमीन अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलित किसानों का मुद्दा भले ही लाख जायज हो, लेकिन उत्तर प्रदेश के सियासी दलों के लिए यह महज राजनीति चमकाने का एक बहाना है। यही वजह है कि वे प्रदेश में चक्काजाम से लेकर दिल्ली में संसद के घेराव तक के मुद्दे पर अपनी-अपनी राजनीतिक जरूरतों के लिहाज से किसानों के साथ खड़े हैं। लेकिन एक साथ आने को कतई तैयार नहीं हैं। ...

    किसानों की गिरफ्त में यूपी, ट्रेन रोकी

    दैनिक भास्कर - ‎२५-०८-२०१०‎
    आगरा. यमुना एक्सप्रेस-वे के लिए यूपी सरकार द्वारा अधिग्रहण की जा रही जमीन का मुआवजा बढ़ाने के लिए आज यूपी में किसानों ने बंद का आह्वान किया। किसान संघर्ष समिति द्वारा आयोजित इस बंद को प्रदेश भर में विपक्ष की सभी पार्टियों का समर्थन प्राप्त है। बंद के दौरान किसानों ने मथुरा में एक ट्रेन को रोका जिससे रेल यातायात बाधित हो गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और किसानों ने मथुरा में जनता एक्सप्रेस को रोका। ...

    किसानों का उप्र बंद, मथुरा के निकट रेल रोकी

    खास खबर - ‎२४-०८-२०१०‎
    लखनऊ। यमुना एक्सप्रेस-वे के लिए अधिगृहीत भूमि का मुआवजा बढ़ाने की मांग कर रही किसान संघर्ष समिति के बुधवार के उत्तर प्रदेश बंद के दौरान किसानों ने मथुरा जिले में एक रेलग़ाडी को रोककर रेल यातायात बाधित किया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के समर्थन से ब़डी संख्या में किसानों ने मथुरा में जनता एक्सप्रेस रेलग़ाडी को रोक दिया। राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) के इंस्पेक्टर डोरीलाल ने मथुरा में संवाददाताओं को बताया कि जिला पुलिस की मदद ...

    उत्तर प्रदेश में किसानों ने बुधवार को बंद का आह्वान किया

    That's Hindi - ‎२४-०८-२०१०‎
    आगरा। उत्तर प्रदेश में किसानों का आंदोलन जारी है। अलीगढ़, मथुरा और आगरा जिलों में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर एर बार फिर धरना, प्रदर्शन और बंद का सिलसिला शुरू कर दिया है। किसानों में इन जिलों में अपनी जमीन के लिए अधिक मुआवजा दिये जाने की मांग करते हुए एक दिन के बंद का आह्वान किया है। ज्ञात हो कि इन किसानों की जमीन यूपी सरकार यमुना एक्सप्रेस वे के लिए अधिगृहीत कर रही है। किसानों ने बंद को सफल बनाने के लिए व्यापक इंतजाम ...

    यूपी सरकार पर कांग्रेस का निशाना

    याहू! जागरण - ‎२५-०८-२०१०‎
    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। उत्तर प्रदेश में जमीन अधिग्रहण और मुआवजे पर किसानों के आंदोलन ने राजनीतिक दलों को भी धारदार मुद्दा दे दिया है। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री ने केंद्र पर निशाना साधा था तो आज केंद्र में संप्रग सरकार की अगुवाई कर रही कांग्रेस ने मायावती सरकार पर जमकर निशाने साधे। किसानों के आंदोलन में कूदने की भूमिका बनाने वाले कांग्रेस के प्रभारी महासचिव दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि 'उत्तर प्रदेश ...

    हरियाणा के किसान भी आंदोलन में कूदे

    याहू! जागरण - ‎२३-०८-२०१०‎
    अलीगढ़, जेएनएन। यमुना एक्सप्रेस-वे टाउनशिप के लिए भूमि अधिग्रहण के विरोध में चल रहे आंदोलन में अब हरियाणा के किसान भी शामिल हो गए हैं। सोमवार को टप्पल में धरनास्थल पर किसानों ने स्पष्ट कह दिया कि 25 अगस्त को होने वाले प्रदेशव्यापी चक्काजाम के दौरान आंदोलनकारियों को रोकने की कोशिश की गई तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। इस दिन सभी स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और सड़क-रेल यातायात बंद रखा जाएगा। किसानों ने मुख्यमंत्री के बयान को राजनीति ...

    दौरा करने के बदले भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन कराएं : मायावती

    खास खबर - ‎२२-०८-२०१०‎
    लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में प्रदर्शनरत किसानों के बीच राहुल गांधी के दौरे के एक दिन बाद मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को राजनेताओं से कहा कि यदि किसानों के कल्याण में रूचि है तो संकटग्रस्त स्थल का दौरा करने के बदले भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन कराएं। राहुल गांधी का नाम लिए बगैर मायावती ने कैबिनेट सचिव शशांक शेखर सिंह द्वारा पढ़े गए एक बयान में कहा है, ""जो राजनेता मुद्दे को राजनीतिक रंग देने के लिए अलीगढ़ का ...

    भारी संख्या में दिल्ली पहुंचे किसान, गुरुवार को घेरेंगे संसद

    That's Hindi - ‎11 घंटे पहले‎
    लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अपनी जमीनों के अधिग्रहण के लिए अधिक मुआवजे को लेकर किसानों का मायावती सरकार से संघर्ष जारी है। बुधवार को किसानों के बंद का आह्वान और उग्र प्रदर्शन भी यूपी सरकार को अब तक झुका नहीं पाया है। हालांकि राज्य के सभी राजनीतिक दल किसानों के इस आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं। इसलिए किसानों का उत्साह बरकरार है और वे भी अपनी मांगों के लेकर पीछे हटने के मूड में नहीं है। किसानों ने अपनी आगे की रणनीति तैयार की है। ...

    संसद घेराव में बसपा भी शामिल होगी

    याहू! जागरण - ‎२२-०८-२०१०‎
    लखनऊ, जाब्यू। राहुल गांधी के टप्पल [अलीगढ़] में किसानों के धरने में शामिल होने के 24 घंटे के अंदर बसपा की तरफ से यह एलान हो गया कि वह भूमि अधिग्रहण कानून को बदलने के लिए 26 अगस्त को संसद घेराव में शामिल होगी। सिर्फ इतना ही नहीं, बसपा प्रमुख मुख्यमंत्री मायावती ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने सेज के नाम पर 50 हजार हेक्टेयर किसानों की भूमि उद्योगपतियों को दे दिया, ...

    किसान आंदोलन: 25 को सूबे में चक्काजाम

    याहू! जागरण - ‎२२-०८-२०१०‎
    अलीगढ़, जेएनएन। यमुना एक्सप्रेस-वे टाउनशिप के लिए भूमि अधिग्रहण के विरोध में 25 अगस्त को पूरे प्रदेश में चक्काजाम और अगले दिन संसद का घेराव किया जाएगा। टप्पल में धरनास्थल पर रविवार को किसान संघर्ष समिति ने यह घोषणा की। उधर, आगरा के छलेसर में चल रहे धरने में पहुंच रालोद के राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी, भाजपा विधानमंडल दल के नेता ओमप्रकाश सिंह, सांसद अमर सिंह व क्षत्रिय सभा के प्रदेशाध्यक्ष बाबा हरदेव सिंह ने किसानों की ...

    किसानों संग प्रधानमंत्री से मिले राहुल

    खास खबर - ‎16 घंटे पहले‎
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को राहुल गांधी सहित उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि सरकार संसद के अगले सत्र में भूमि अधिग्रहण (संशोधन), पुनरूद्धार एवं पुनर्वास विधेयक लाने का प्रयास करेगी। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि प्रतिनिधिमंडल में वे किसान शामिल थे, जिनकी जमीन यमुना एक्सप्रेस-वे के लिए अधिग्रहीत की गई है। ...

    किसानों के बंद में सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस

    याहू! जागरण - ‎२३-०८-२०१०‎
    नई दिल्ली [जागरण संवाददाता]। उत्तर प्रदेश में किसानों की जमीन अधिग्रहण करने को लेकर छिड़े सियासी दंगल में कांग्रेस भी कूद पड़ी है। दिल्ली में संसद के घेराव का अगर उप्र की मुख्यमंत्री मायावती ने समर्थन किया तो राज्य में कांग्रेस के प्रभारी महासचिव दिग्विजय सिंह उनसे एक कदम आगे निकल गए। उन्होंने राज्य में किसानों के चक्का जाम का न सिर्फ समर्थन किया, बल्कि उस आंदोलन में राज्य कांग्रेस को भी उतार दिया। यमुना एक्सप्रेस-वे ...

    जमीन का अधिकार व खामियां

    Business standard Hindi - ‎२४-०८-२०१०‎
    गैर-कृषि कार्य के लिए अधिग्रहीत की गई जमीन के लिए किसानों को दिए जाने वाले मुआवजे का मामला एक बार फिर चर्चा में है। इस बार यह मामला उत्तर प्रदेश में नोएडा-आगरा एक्सप्रेसवे का है। सड़क परियोजना और सहायक परियोजनाओं पर रकम झोंक चुकेनिवेशक घबराहट के साथ राज्य सरकार व किसानों के बीच चल रहे गतिरोध के नतीजे का इंतजार कर रहे हैं और कांग्रेस समेत विपक्षी राजनीतिक पार्टियां अशांत क्षेत्रों में मुद्दे को उभार रही हैं। ...

    राहुल के दौरे से किसानों में जोश

    Business standard Hindi - ‎२२-०८-२०१०‎
    पहले टिकैत और फिर राहुल गांधी के समर्थन ने अलीगढ़ और आगरा के किसानों के जोश को दूना कर दिया है। अलीगढ़ में जहां किसानों ने अपना दायरा टप्पल, जिकरपुर सहित पांच गावों से आगे बढ़ाना शुरू कर दिया वहीं आगरा में किसानों ने जिले के व्यापारियों और शहरियों से भी अपने लिए समर्थन मांगा है। अलीगढ़ के किसानों ने बुलंदशहर, जहां किसानों और उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के बीच अधिग्रहण का ताजा विवाद गहराया है, में अपना समर्थन ...

    किसानों का गुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ

    दैनिक भास्कर - ‎२३-०८-२०१०‎
    किसानों का चक्का जाम प्रदेशव्यापी होगा। अगले ही दिन 26 अगस्त को किसान संसद का घेराव करेंगे। रविवार को टप्पल में किसान संघर्ष समिति ने प्रदेशव्यापी चक्का जाम का ऐलान किया। इस बंद का विपक्षी दलों के अलावा किसान और व्यापारिक संगठनों ने समर्थन किया है। आगरा के किसान भी इसी दिन अपना आंदोलन और तेज़ करेंगे। एत्मादपुर में धरने पर बैठे किसानों के मुताबिक 25 अगस्त को जे पी होटल का घेराव किया जाएगा। किसानों की मांग है कि उन्हें ...

    26 को जेपी पैलेस होटल घेरेंगे किसान

    Business standard Hindi - ‎२३-०८-२०१०‎
    यमुना एक्सप्रेसवे के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर मायावती सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हालांकि आगरा के कुछ किसानों ने सरकार की बढ़े हुए मुआवजे की पेशकश मानते हुए अपनी जमीन का जेपी ग्रुप के साथ करार कर लिया है लेकिन अधिकांश किसान अभी भी ग्रेटर नोएडा में वितरित मुआवजे के बराबर राशि मिलने पर ही करार करने की मांग पर अड़े हुए हैं। रविवार शाम को एत्मादपुर के मदरा और महुआखेड़ा गांवों में हुई महापंचायत में ...

    संसद घेराव के लिए किसान दिल्ली की ओर बढ़े

    खास खबर - ‎12 घंटे पहले‎
    लखनऊ। यमुना एक्सप्रेस वे के लिए अधिगृहीत भूमि के अधिक मुआवजे और ब्रिटिश शासन में बने भूमि अधिग्रहण कानून को रद्द करने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश के किसान भारी संख्या में गुरूवार को संसद के घेराव के लिए रवाना हुए हैं। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के महासचिव और प्रदेश प्रवक्ता अनिल दूबे ने आईएएनएस से कहा कि बसों और रेलगाडियों से ब़डी संख्या में किसान दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। उन्होने दावा किया कि कांग्रेस को छो़डकर संसद ...

    भूमि अधिग्रहण का मामलाः संसद घेराव के लिए पहुंचे यूपी के किसान

    आज तक - ‎12 घंटे पहले‎
    यूपी में ज़मीन के मुआवज़े के मुद्दे से उठा किसानों का आंदोलन दिल्ली पहुंच चुका है. किसानों ने गुरुवार को संसद घेरने की तैयारी कर रखी है. तय कार्यक्रम के मुताबिक किसानों को राजघाट पर इकठ्ठा होने के बाद रामलीला मैदान पहुंचना था. किसान संघर्ष समिति ने इस आंदोलन में 10 से 12 हज़ार किसानों के आने की बात कही है. हालांकि अभी उनकी संख्या ज़्यादा नहीं नज़र आ रही है. क़रीब 5-6 सौ किसान रामलीला मैदान से मार्च करते हुए संसद की ओर कूच कर ...

    भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक संसद के अगले सत्र में

    एनडीटीवी खबर - ‎२५-०८-२०१०‎
    प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आश्वासन दिया कि लंबित भूमि अधिग्रहण विधेयक को संसद के अगले सत्र में पेश किया जाएगा। सिंह ने गांधी को यह आश्वासन तब दिया जब युवा नेता उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेताओं और किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री से मिलने आये थे। इन किसानों ने अलीगढ़ तथा आसपास के क्षेत्रों में उनकी भूमि जबर्दस्ती हथियाए जाने के खिलाफ हाल ही में विरोध प्रदर्शन किया था। ...

    यूपी के किसान करेंगे आज संसद का घेराव

    एनडीटीवी खबर - ‎14 घंटे पहले‎
    जमीन अधिग्रहण के मसले पर नाराज यूपी के किसान गुरुवार को दिल्ली कूच कर रहे हैं। किसान जमीन मुआवजे के लिए कानून में बदलाव की मांग लेकर राष्ट्रीय लोक दल की अगुवाई में संसद के बाहर प्रदर्शन करेंगे। इससे दिल्ली की रफ्तार थम सकती है और जगह-जगह जाम लग सकता है। ये किसान पिछले कई हफ्ते से विरोध−प्रदर्शन कर रहे हैं और गुरुवार को ये संसद का घेराव करने वाले हैं। 10 से 12 हजार किसानों के दिल्ली पहुंचने की संभावना है। ...

    सोनिया के दरबार में किसानों की दस्तक

    Pressnote.in - ‎२३-०८-२०१०‎
    अलीगढ़-आगरा किसान आंदोलन पर सियासत भी जोर पकड़ती दिख रही है। सोमवार को कांग्रेस ने भी टप्पल गोलीकांड के विरोध में बसपा सरकार की घेराबंदी के लिए हो रहे 25 अगस्त के उत्तर प्रदेश बंद का खुलकर समर्थन करने का ऐलान कर दिया। कांग्रेस नेताओं ने किसानों की मांगें पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के दरबार तक भी पहुंचा दी हैं। इस बीच, मामला गरमाते देख उत्तर प्रदेश सरकार ने अलीगढ़ जिले में किसान आंदोलन के दौरान हुई घटनाओं की जांच के लिए ...

    किसान सड़क पर उतरे

    जनादेश - ‎14 घंटे पहले‎
    लखनऊ अगस्त । भूमि अधिग्रहण कानून और किसानो के दमन उत्पीडन के खिलाफ उत्तर प्रदेश में किसान के आज सड़क पर उतरे । आगरा ,अलीगढ ,मथुरा , ग्रेटर नोयडा , उन्नाव ,रायबरेली ,गोरखपुर ,बस्ती ,देवरिया इटावा,बांदा,भदोही ,सुल्तानपुर गाज़ियाबाद जैसे प्रदेश के कई जिलों में धरना ,प्रदर्शन और चक्का जाम हुआ । कुछ जगहों पर टकराव के बाद आगजनी और हिंसा भी हुई । आगरा में लाठीचार्ज के बाद पुलिस ने आंसू गैस छोड़ा और हवा में गोलिया भी चलाई। ...

    कांग्रेस किसानो के साथ

    जनादेश - ‎२३-०८-२०१०‎
    लखनऊ , अगस्त । उत्तर प्रदेश का किसान आंदोलन अब दिल्ली बनाम लखनऊ के टकराव में बदलता जा रहा है । मायावती के पैतरों से आशंकित आज कांग्रेस ने पहल की और टप्पल के किसानो एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के दरबार में पहुंचा । जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने कांग्रेस नेताओ को साफ़ कर दिया है कि कांग्रेस पार्टी किसानो के आंदोलन के साथ है ।कांग्रेस २५ अगस्त को किसानो के साथ आन्दोलन करेगी । ...

    प्रदेश बंद कर संसद घेरेंगे किसान

    जनादेश - ‎२२-०८-२०१०‎
    लखनऊ , अगस्त । टप्पल के किसान आंदोलन ने अपनी मांगों को लेकर आगामी २५ अगस्त को उत्तर प्रदेश बंद और फिर २६ अगस्त को संसद घेरने का एलान कर दिया है । टप्पल के जिकरपुर में धरना दे रहे किसानो को संबोधित करते हुए किसान संघर्ष समिति के संयोजक मनवीर सिंह तेवतिया ने यह एलान किया । यह फैसला किसानो की संघर्ष समिति की बैठक में लिया गया ।साथ ही सभी राजनैतिक दलों और जन संगठनो से किसानो ने इसे सफल बनाने की अपील की । यह भी एलान किया गया कि ...

    सड़क पर उतरेंगे किसान

    जनादेश - ‎२४-०८-२०१०‎
    लखनऊ ,अगस्त । किसानो के उत्तर प्रदेश बंद के एलान पर कल बुधवार को उत्तर प्रदेश में किसान संगठनो ,व्यापर संगठनो के आलावा कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्त्ता भी सड़क पर उतरेंगे । समाजवादी पार्टी ने २६ अगस्त को आंदोलन का एलान किया है तो बहुजन समाज पार्टी ने कल किसानो के आंदोलन से अपने को दूर रखते हुए परसों के किसान आंदोलन का समर्थन किया है । कांग्रेस और भाजपा के समर्थन को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे है । ...

    संसद का धेराव करने पहुंचे किसान

    IBN Khabar - ‎10 घंटे पहले‎
    यमुना एक्सप्रेस वे के लिए अधिगृहीत जमीन के अधिक मुआवजे और ब्रिटिश शासन में बने भूमि अधिग्रहण कानून को रद्द करने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश के किसान आज दिल्ली में संसद का घेराव करेंगे। किसान भारी संख्या में आज दिल्ली पहुंच गए हैं। राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव अनिल दूबे ने कहा कि बसों और रेलगाड़ियों से बड़ी संख्या में किसान दिल्ली पहुंचे हैं और संसद मार्ग पर पहुंच गए हैं। वहीं पुलिस सुरक्षा को देखते हुए इनको जंतरमंतर पर ...

    किसानों के समर्थन में भाजपा ने किया प्रदेश बंद

    प्रभात खबर - ‎२५-०८-२०१०‎
    लखनउः यमुना एक्सप्रेस वे के लिए भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी ने आज पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया और कई जगहों पर रेल और सड़क यातायात बाधित किया, जबकि राजधानी लखनउ में प्रदर्शन कर रहे प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही सहित सैकडो भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. राजधानी लखनउ में प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही के नेतृत्व में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ...

    व्यवसाय

    *
    मेरी खबर.कोम

    'गरीबों, आदिवासियों के साथ विकास ही सच्चा'

    डी-डब्लू वर्ल्ड - ‎1 घंटा पहले‎
    केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की ओर से उड़ीसा के कालाहांडी जिले में वेदांत समूह की बॉक्साइट खनन परियोजना रद्द होने के दो दिन बाद ही कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी इलाके के आदिवासियों की जीत की खुशी बांटने के लिए पहुंच गए. उन्होंने नियमगिरी की पहाड़ियों से सटे जगन्नाथपुर गांव में एक रैली को संबोधित करते हुए इसे आदिवासियों की जीत बताया. इस पिछड़े इलाके में उनके भाषण के दौरान तालियां बजती रहीं. पहाड़ बचाने की इस लड़ाई में जीत ...
    वेदांत की विदाई पर राहुल ने दी आदिवासियों को बधाई Business standard Hindi
    राहुल गांधी वेदांता मुद्दे पर आदिवासियों के पक्ष में जोश 18
    खास खबर - बीबीसी हिन्दी - प्रभात खबर - मेरी खबर.कोम
    सभी 23 समाचार लेख »
    In Englishयह कहानी ईमेल करें

    एसबीआई में स्टेट बैंक ऑफ इंदौर का विलय

    Business standard Hindi - ‎1 घंटा पहले‎
    स्टेट बैंक ऑफ इंदौर को विलय भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में हो गया है। वित्तीय सेवा विभाग द्वारा जारी गजट अधिसूचना के मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ इंदौर जो इंदौर बैंक के नाम से भी जाना जाता है उसका विलय एसबीआई में हो गया है। इंदौर बैंक के सभी ग्राहक अब एसबीआई के ग्राहक भी होंगे। इंदौर बैंक की सभी शाखाओं ने एसबीआई की शाखाओं के तौर पर काम करना शुरू कर दिया है। एसबीआई के एक अधिकारी ने बताया, 'देश भर में स्टेट बैंक ऑफ इंदौर की कुल 473 ...
    एसबीआई की इकाई बना इंदौर बैंक वेबदुनिया हिंदी
    बैंक के विलय के बाद खाते और एटीएम में बदलाव नहीं दैनिक भास्कर
    Pressnote.in - Patrika.com - प्रभात खबर - जोश 18
    सभी 16 समाचार लेख »
    In Englishयह कहानी ईमेल करें
    मेरी खबर.कोम

    दलहन और मोटे अनाज में नरमी से खाद्य महंगाई दर हुई सुस्त

    Business standard Hindi - ‎2 घंटे पहले‎
    दाल-दलहन और मोटे अनाज के थोक मूल्य में नरमी से गत 14 अगस्त को समाप्त सप्ताह में खाद्य महंगाई दर 0.30 प्रतिशत अंक नीचे गिरकर 10.05 प्रतिशत रह गई। यह लगातार दूसरा सप्ताह रहा जब खाद्य महंगाई दर में गिरावट का आई है। विशेषज्ञों का मानना है कि खरीफ मौसम की फसल बाजार में आने तक यानी अक्टूबर तक कीमतों में उतार-चढ़ाव का रुख बना रहेगा। खाद्य पदार्थों की महंगाई दर एक सप्ताह पहले 10.35 प्रतिशत पर थी और पिछले साल इसी सप्ताह के आसपास यह 13.45 ...
    खाद्य मुद्रास्फीति 10.05 प्रतिशत पर आई वेबदुनिया हिंदी
    खाद्य महंगाई दर में लगातार दूसरे हफ्ते कमी खास खबर
    जोश 18
    सभी 11 समाचार लेख »यह कहानी ईमेल करें
    वेबदुनिया हिंदी

    नैनो को टक्कर देगी रेनो?

    वेबदुनिया हिंदी - ‎2 घंटे पहले‎
    फ्रांसीसी कार कंपनी रेनो भारतीय बाजार की जरूरतों के अनुरूप एक नई कार का साँचा तैयार कर रही है, जिसे 2013 के बाद उतारा जाएगा। इस कार को नैनो की टक्कर में उतारा जा रहा है। रेनो इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राव ने कहा कि फिलहाल हम एक ऐसी कार की संकल्पना में लगी है जो भारतीय बाजार की जरूरतों को पूरा करेगी। हालाँकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि यह कार किस वर्ग की होगी। उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी ...
    भारत में 5 कारें उतारेगी रेनाल्ट खास खबर
    'नैनो' को टक्कर देने अगले साल आएगी रेनो की कार हिन्दुस्तान दैनिक
    दैनिक भास्कर
    सभी 10 समाचार लेख »
    In Englishयह कहानी ईमेल करें

    दो लाख की कमाई... नहीं लगेगा टैक्स

    दैनिक भास्कर - ‎43 मिनट पहले‎
    भास्कर डॉट कॉम की खबर पर मुहर लगते हुए सरकार ने टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दे दी है। अब सलाना दो लाख रुपए तक की कमाई करने वालों को इनकम टैक्स नहीं देना पड़ेगा। भास्कर डॉट कॉम ने करीब डेढ़ महीने पहले ही अपने पाठकों को यह खबर दे दी थी कि सरकार दो लाख रुपए तक की सलाना कमाई को टैक्स फ्री करने वाली है। वित्तमंत्रालय ने डायरेक्ट टैक्स कोड को लेकर जो ड्राफ्ट बनाया था उसे गुरूवार को कैबिनेट ने मंजूर कर लिया है। डायरेक्ट टैक्स कोड से ...
    दो लाख तक की आय पर नहीं लगेगा इनकम टैक्स IBN Khabar
    टैक्स ढांचे में बदलाव को कैबिनेट की मंजूरी, 2 लाख तक कोई आयकर नहीं मेरी खबर.कोम
    Patrika.com
    सभी 5 समाचार लेख »
    In Englishयह कहानी ईमेल करें
    वेबदुनिया हिंदी

    ई-मेल के रास्ते मुफ्त फोन

    वेबदुनिया हिंदी - ‎6 घंटे पहले‎
    गूगल अब अपने उपयोगकर्ताओं को ई-मेल अकाउंट के जरिए फोन करने की मुफ्त सेवा भी देगा। इंटरनेट के जरिए फोन पर मुफ्त कॉल करने की ये सेवा 'स्काइप' जैसी कंपनियों की मदद से दी जाएगी। फिलहाल यह सेवा अमेरिका और कनाडा के लिए उपलब्ध कराई जा रही है। इस सुविधा के तहत दुनियाभर में गूगल के ई-मेल अकाउंट का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अमेरिका और कनाडा में मुफ्त फो कॉल कर पाएँगे। गूगल पर इंटरनेट के जरिए एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर पर फोन और ...
    जीमेल से फोन डी-डब्लू वर्ल्ड
    अब जीमेल पर कम्प्यूटर से फोन पर बात कीजिए जोश 18
    Patrika.com - दैनिक भास्कर
    सभी 9 समाचार लेख »
    In Englishयह कहानी ईमेल करें
    That's Hindi

    भारत में ऑर्कुट को पछाड़ फेसबुक नंबर वन

    डी-डब्लू वर्ल्ड - ‎5 घंटे पहले‎
    अब भारत में भी फेसबुक नंबर वन सोशल नेटवर्किंग साइट बन गई है. उसने गूगल के ऑर्कुट को पीछे छोड़ दिया है. गुरुवार को प्रकाशित सर्वे में ये बात कही गई है. अब तक भारतीय लोगों में ऑर्कुट छाया रहा, लेकिन अब मामला कुछ और. भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या में दिनोंदिन हो रहे इजाफे को देखते हुए फेसबुक के लिए काफी उत्साहित करने वाली बात है. वेबसाइट्स के इस्तेमाल का सर्वेक्षण करने वाली अमेरिकी फर्म कॉमस्कोर की ओर से ...
    भारत में सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट बनी 'फेसबुक' That's Hindi
    भारत में नं.1 बना फेसबुक खास खबर
    Pressnote.in - दैनिक भास्कर - एनडीटीवी खबर - Awaaz Karobar
    सभी 7 समाचार लेख »
    In Englishयह कहानी ईमेल करें
    खास खबर

    कश्मीर में टैंकर संचालकों की हड़ताल से ईंधन आपूर्ति प्रभावित

    That's Hindi - ‎44 मिनट पहले‎
    जम्मू एवं कश्मीर तेल टैंकर संघ ने कहा कि प्रदेश सरकार घाटी में ड्राइवरों से मारपीट और दुर्व्यवहार की घटनाओं के प्रति उदासीन है। संघ के अध्यक्ष आनंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आश्वासन दिया है कि ड्राइवरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। लेकिन सरकार ने इस आश्वासन को पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा, "हम प्रदेश के सभी हिस्सों में आपूर्ति जारी रखने में असमर्थ हैं।" शर्मा ने कहा कि हड़ताल का यह फैसला जम्मू से 248 किलोमीटर ...
    घाटी में ईंधन की किल्लत, लोगों की परेशानी बढ़ी खास खबर
    घाटी में ईंधन की कमी, परेशानी में घिरे लोग IBN Khabar
    सभी 4 समाचार लेख »
    In Englishयह कहानी ईमेल करें
    हिन्दुस्तान दैनिक

    मांग बढ़ी, क्षमता बढ़ाने में जुटीं वाहन कंपनियां

    Business standard Hindi - ‎1 घंटा पहले‎
    देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजूकी पिछले कुछ महीनों से 120 फीसदी उत्पादन क्षमता के साथ अपने संयंत्रों का परिचालन कर रही है। हालांकि कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि वाहनों की मांग में लगातार तेजी देखी जा रही है। खासकर ईको वैन की मांग में खासी तेजी है। प्रति माह 6000 ईको की बिक्री हो रही है, जो उम्मीद से कहीं ज्यादा है। मारुति सुजूकी के मुख्य बिक्री एवं विपणन अधिकारी मयंक पारेख का कहना है कि हम पूरी क्षमता के ...
    उत्पादन क्षमता दोगुना करेगी रॉयल एनफील्ड Business standard Hindi
    मानेसर में तीसरा संयंत्र लगाएगी मारुति वेबदुनिया हिंदी
    सभी 4 समाचार लेख »यह कहानी ईमेल करें
    खास खबर

    सौदे को अंजाम देने के लिए केयर्न का यूटर्न

    Hindi- Economic times - ‎11 घंटे पहले‎
    नई दिल्ली / मुंबई : केयर्न एनर्जी ने वेदांता रिसोर्सेज को करोड़ों डॉलर की बैंक गारंटी हस्तांतरित करने के लिए सरकार से अनुमति मांगी है, ताकि अनिल अग्रवाल के नियंत्रण वाली उसकी भारतीय इकाई तेल की खोज के लिए पहले से तय अपनी जिम्मेदारियों को पूरा कर सके। यह मांग पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा को भेजे गए एक पत्र में की गई, जिसमें कंपनी ने अपनी भारतीय इकाई का नियंत्रण वेदांता को सौंपे जाने की इजाजत मांगी है। ऐसा कर एडिनबर्ग की ...
    ओएनजीसी केयर्न की दौड़ में नहीं दैनिक भास्कर
    वेदांता-केयर्न समझौता शेयरधारकों की सहमति पर निर्भर : खुर्शीद खास खबर
    याहू! जागरण - Business standard Hindi - जोश 18 - प्रभात खबर
    सभी 19 समाचार लेख »यह कहानी ईमेल करें

    चांदी अब तक के सर्वोच्च स्तर पर

    Business standard Hindi - ‎2 घंटे पहले‎
    चांदी का भाव अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर और सोने का भाव इस मुकाम के करीब चला गया है। कम-से-कम भारतीय बाजार में तो आज यही स्थिति रही। मुंबई में चांदी का भाव 500 रुपये की तेजी के साथ 30760 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर जा पहुंचा। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी का कारोबार 19.10 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर हो रहा है। इससे पहले 3 मई 2008 को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी का भाव 20.815 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर चला गया था। बहरहाल, घरेलू बाजारों ...
    सर्राफा: चांदी रिकार्ड 30550 रु पर, सोना भी उछला जोश 18
    सभी 2 समाचार लेख »यह कहानी ईमेल करें

    अल्पसंख्यकों को मिला अल्प ऋण

    Business standard Hindi - ‎1 घंटा पहले‎
    वित्त मंत्रालय के आंकड़ों की मानें तो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने मार्च 2010 तक अल्पसंख्यक समुदाय को कर्ज देने का जो लक्ष्य तय किया था, उसमें वे पिछड़ चुके हैं। उत्तर पूर्वी राज्यों मसलन पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के मुकाबले कुछ संपन्न राज्यों मसलन गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली में बैंकों ने बेहद कम ऋण दी। सरकार के नियमों के मुताबिक बैंकों को मार्च 2010 में खत्म होने वाले साल में प्राथमिक क्षेत्र से जुड़े ऋण का ...
    सामुदायिक भेदभाव बरतते बैंक SamayLive
    सभी 2 समाचार लेख »यह कहानी ईमेल करें

    गुजरात: ओएनजीसी की पाइपलाइन में लगी आग

    दैनिक भास्कर - ‎3 घंटे पहले‎
    अंकलेश्वर. गुजरात के अंकलेश्वर के पास ओएनजीसी की पाइप लाइन में अचानक आग लग जाने से लाखों का नुकसान हो गया है। फिलहाल दमकल विभाग ने इस पर काबू पाने में सफलता हासिल कर ली है। अंकलेश्वर के पास भरूच जिले के अडरेल गांव में यह घटना घटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अडरेल गांव के पास से गुजरने वाली इस पाइप लाइन से हुए तेल रिसाव को ओएनजीसी के अधिकारियों द्वारा रोक दिया गया था। दो दिन पहले हुए इस रिसाव को रोकने के बाद आज पास के खेतों ...
    अंकलेश्वर में ओएनजीसी की पाइपलाइन में आग Patrika.com
    सभी 2 समाचार लेख »यह कहानी ईमेल करें

    बंद हो जाएंगे सस्ते यूलिप

    Business standard Hindi - ‎27 मिनट पहले‎
    अगर आप यूनिट लिंक्ड बीमा योजना (यूलिप) लेने जा रहे हैं तो जेब ज्यादा ढीली करने के लिए तैयार हो जाइए। सितंबर से कम प्रीमियम वाले यूलिप को कंपनियां अलविदा कहने जा रही हैं और इन योजनाओं के लिए प्रीमियम बढ़ा रही हैं। दरअसल ज्यादा रिटर्न देने के नियामक के फरमान की वजह से बीमा कंपनियों को प्रीमियम भी बढ़ाना पड़ रहा है। एसबीआई लाइफ न्यूनतम प्रीमियम 1200 से बढ़ाकर 1500 रुपये कर सकती है। बजाज आलियांज भी न्यूनतम यूलिप प्रीमियम 5000 के ...
    कैसे आसान होगा वित्तीय शब्दजाल का चक्रव्यूह? Business standard Hindi
    सभी 2 समाचार लेख »यह कहानी ईमेल करें
    मेरी खबर.कोम

    सेंसेक्स 47 अंक बढ़ा, निफ्टी में 16 अंक की तेजी

    खास खबर - ‎6 घंटे पहले‎
    मुंबई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 46.71 अंक (0.26 प्रतिशत) बढ़कर 18226.35 अंक पर बंद हुआ वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी 15.55 अंक (0.28 प्रतिशत) बढ़कर 5477.90 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 18261.06 अंक का उच्चा और 18159.13 अंक का निम्न स्तर छुआ। वहीं निफ्टी ने 5486.55 अंक के उच्चा और 5454.70 अंक के निम्न स्तर तक कारोबार किया। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 6.90 अंक (-0.09 प्रतिशत) गिरकर 7707.94 अंक पर बंद ...
    उछलकर बंद हुए बाजार, सेंसेक्स 46 अंक चढ़ा Business standard Hindi
    उछलकर बंद हुए बाजार, 41 अंक चढ़ा सेंसेक्स Business standard Hindi
    Business standard Hindi - Business standard Hindi - Business standard Hindi - Business standard Hindi
    सभी 13 समाचार लेख »
    In Englishयह कहानी ईमेल करें

    बंगलौर में बनेगा वर्ल्ड ट्रेड सेंटर

    डी-डब्लू वर्ल्ड - ‎11 घंटे पहले‎
    भारत की सिलीकॉन राजधानी कहे जाने वाले बैंगलोर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर बनाया जाएगा. वर्ल्ड ट्रेड सेंटर्स एसोसिएशन ने बैंगलोर में बिजनेस टावर खड़े करने की मंजूरी दे दी है. 2011 से काम शुरू कर दिया जाएगा. बैंगलोर की कंपनी ब्रिगेड ग्रुप्स ने बुधवार को शहर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर बनाने का एलान किया. ब्रिगेड ग्रुप्स के मुताबिक न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर्स एसोसिएशन ने उन्हें ट्रेड सेंटर का तमगा दे दिया है. वर्ल्ड ट्रेड सेंटर ...
    बेंगलूर में भी बनेगा वर्ल्ड ट्रेड सेंटर याहू! जागरण
    अब बैंगलूरू में भी बनेगा 'वर्ल्ड टेड सेंटर' शेयर मंथन
    सभी 5 समाचार लेख »यह कहानी ईमेल करें
    वेबदुनिया हिंदी

    अमेरिकी मीडिया मनमोहन सिंह पर फिदा

    वेबदुनिया हिंदी - ‎2 घंटे पहले‎
    अमेरिकी मीडिया का मानना है कि संसद में परमाणु दायित्व विधेयक पारित होने के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की स्थिति पहले से मजबूत हुई है। इस विधेयक के भारतीय संसद में पारित हो जाने के बाद अमेरिकी कंपनियों को अपने यूरोपीय प्रतिद्वंद्वियों से 100 अरब डॉलर के भारतीय परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा का अवसर मिलेगा। अमेरिकी मीडिया ने कहा है कि विधेयक के पारित होने से मनमोहन सिहं अपने उस संकल्प को पूरा करने में कामयाब रहे ...
    "जवाबदेही बिल पास होना मनमोहन की जीत" डी-डब्लू वर्ल्ड
    सभी 2 समाचार लेख »यह कहानी ईमेल करें

    आईटीसी, एसबीआई ने चढ़ाया सेंसेक्स को

    शेयर मंथन - ‎6 घंटे पहले‎
    सेंसेक्स को आईटीसी से 20 अंक, एसबीआई से 16 अंक और एचडीएफसी से 14 अंक की बढ़त हासिल हुई। इसके अलावा लार्सन एंड टुब्रो ने 8 अंक और भारती एयरटेल ने भी 7 अंक का योगदान किया। सेंसेक्स के कुल 18 शेयर आज फायदे में रहे, जबकि 12 शेयर लाल निशान में रहे। इसे रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 28 अंक की चपत लगायी। सेंसेक्स के इन शेयरों का अपना नफा-नुकसान देखें, तो सबसे ज्यादा फायदे में एनटीपीसी का शेयर रहा। यह 4.30 रुपये यानी 2.22% की बढ़त के साथ 197.90 रुपये पर आ ...
    हल्की बढ़त पर बंद हुए बाजार दैनिक भास्कर
    सभी 3 समाचार लेख »
    In Englishयह कहानी ईमेल करें
    खास खबर

    सेंट गोबेन कंपनी ने फलोट ग्लास फैक्ट्री इकाई लगाई

    Pressnote.in - ‎5 घंटे पहले‎
    नई दिल्ली। राजस्थान के उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र पारीक ने कहा है कि राजस्थान प्रान्त आगामी वर्षो में विधुत के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो जायेगा। साथ ही दिल्ली मुम्बई औद्योगिक कोरीडोर का 39 प्रतिशत हिस्सा राजस्थान में गुजरने के कारण प्रदेश में औद्योगिक विकास को नई उचाईया हासिल हो सकेगी। उद्योग मंत्री बुधवार को राजस्थान के अलवर जिले के भिवाडी औधोगिक क्षेत्र के कहरानी गॉव में सेन्ट गोबेन ग्लास इण्डिया लिमिटेड के भूमि ...
    बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा राजस्थान : पारीक दैनिक भास्कर
    भिव़ाडी में 1500 करो़ड रूपये निवेश करेगी गोबेन ग्लास खास खबर
    जोश 18 - Pressnote.in - दैनिक भास्कर
    सभी 12 समाचार लेख »यह कहानी ईमेल करें
    Awaaz Karobar

    रिलायंस म्यूचुअल फंड ने लांच किया स्माल कैप फंड

    दैनिक भास्कर - ‎7 घंटे पहले‎
    चंडीगढ़. रिलायंस म्यूयुचल फंड ने आज चंडीगढ़ में अपनी तरह के पहले स्माल कैप फंड लांच करने की घोषणा की है। यह खुली इक्विटी योजना है जो स्माल कैप कंपनियों में निवेश करेगी। आरएमएफ और एनएफओ की ओर से यह अपनी तरह का पहला स्माल कैप फोकस्ड उत्पाद है, की रिलायंस केपिटल एसेट मैनेजमेंट के सीईओ संदीप सिक्का ने घोषणा की। इस फंड के फंड मैनेजर आरएमएफ इक्विटीज के डिप्टी हेड सुनील सिंघानिया होंगे। नए प्रोडक्ट की लांचिंग के समय आरएमएफ ...
    रिलायंस म्युचुअल फंड की स्कीम Awaaz Karobar
    सभी 2 समाचार लेख »यह कहानी ईमेल करें

    छवियां

    खास खबर
    खास खबर
    खास खबर
    That's Hindi
    खास खबर
    खास खबर
    खास खबर
    Awaaz Karobar
    वेबदुनिया हिंदी

    लोकप्रिय कहानियां

    नैनो को टक्कर देगी रेनो?
    वेबदुनिया हिंदी
    - ‎2 घंटे पहले‎ -
    सभी 10 लेख »
    In English
    दलहन और मोटे अनाज में नरमी से खाद्य महंगाई दर हुई सुस्त
    Business standard Hindi
    - ‎2 घंटे पहले‎ -
    सभी 11 लेख »
    सेंट गोबेन कंपनी ने फलोट ग्लास फैक्ट्री इकाई लगाई
    Pressnote.in
    - ‎5 घंटे पहले‎ -
    सभी 12 लेख »
    दो लाख की कमाई... नहीं लगेगा टैक्स
    दैनिक भास्कर
    - ‎43 मिनट पहले‎ -
    सभी 5 लेख »
    In English
    चांदी अब तक के सर्वोच्च स्तर पर
    Business standard Hindi
    - ‎2 घंटे पहले‎ -
    सभी 2 लेख »
    अमेरिकी मीडिया मनमोहन सिंह पर फिदा
    वेबदुनिया हिंदी
    - ‎2 घंटे पहले‎ -
    सभी 2 लेख »
    मांग बढ़ी, क्षमता बढ़ाने में जुटीं वाहन कंपनियां
    Business standard Hindi
    - ‎1 घंटा पहले‎ -
    सभी 4 लेख »
    रिलायंस म्यूचुअल फंड ने लांच किया स्माल कैप फंड
    दैनिक भास्कर
    - ‎7 घंटे पहले‎ -
    सभी 2 लेख »
    एसबीआई में स्टेट बैंक ऑफ इंदौर का विलय
    Business standard Hindi
    - ‎1 घंटा पहले‎ -
    सभी 16 लेख »
    In English
    अल्पसंख्यकों को मिला अल्प ऋण
    Business standard Hindi
    - ‎1 घंटा पहले‎ -
    सभी 2 लेख »


    इस पृष्ठ पर कहानियों का चयन और स्थान-निर्धारण किसी कंप्यूटर प्रोग्राम द्वा

    No comments:

    Post a Comment

    Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

    Welcom

    Website counter

    Census 2010

    Followers

    Blog Archive

    Contributors