वाह जनगणना !
By नैनीताल समाचार on July 25, 2011
http://www.nainitalsamachar.in/is-this-the-real-census/
प्रस्तुति: मोहन सिंह रावत
गाँव के कुछ भले लोगों के भरोसे गुजर-बसर कर रही बुधिया की 95 साल की अम्मा को जब दरवाजे पर किसी के आने का अहसास हुआ तो उसने बिस्तर पर पड़े-पड़े ही उन्हें पहचानने की कोशिश की। कंधे पर झोला लटकाये दो अजनबी सामने थे। अम्मा कुछ पूछती कि उन्होंने खुद ही अपना परिचय दिया 'प्रगणक' राष्ट्रीय जनगणना कार्यक्रम। अम्मा के लिए यह परिचय नया नहीं था। उम्र के लिहाज से देश की जनसंख्या में अम्मा की गिनती कितनी बार हो चुकी थी, यह खुद अम्मा भी नहीं जानती। आगंतुकों को देख अम्मा की ठंडी प्रतिक्रिया ने अहसास करा दिया कि अम्मा की इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में कोई दिलचस्पी नहीं थी। गाँव की धूल फाँकते कीचड़ से सने जूते लिए प्रगणक भी मोर्चे पर डटे थे। अम्मा ने यह सोचकर बेरुखी से मुँह मोड़ लिया कि हो सकता है उनकी उपेक्षा से क्षुब्ध होकर वह यहाँ से चले जायें तो जान छूटे लेकिन देश सेवा को समर्पित 'प्रगणक' भी ऐसे कहाँ मानने वाले थे ? अम्मा के व्यवहार से उन्हें इस बात का अहसास तो हो गया था कि उन्हें बैठने के लिए भी अपना ठौर खुद ही खोजना होगा और झोपड़ी पर पड़ी दूसरी टूटी-फूटी चारपाई में उन्होंने अपना आसन जमा लिया। उसके बाद झोले से लम्बा-चैड़ा रजिस्टर निकाला और अम्मा पर सवालों की बौछार होने लगी। शुरूआत परिवार के मुखिया के नाम से हुई। कई बार उन्होंने सवाल दोहराया तो अम्मा फट पड़ी- ''बार-बार चले आते हैं नासपीटे, और कोई काम नाहीं है…गिनती करन आए हैं…कर लो गिनती हमारी, सालों से खटिया पर पड़े हैं, कोई हालचाल तो पूछता नहीं, गिनती करन आए हैं!''
अम्मा रूपी ज्वालामुखी कुछ शांत हुआ तो प्रगणकों ने राष्ट्रीय जनगणना कार्यक्रम के महत्व से उन्हें परिचित कराया। दुनियादारी की अच्छी समझ रखने वाली अम्मा की समझ में फिर भी कुछ नहीं आया। ''दो महीना पहले गाय, भैंस, बछिया की गिनती करन आए थे, उससे पहले यह देखन आए कि घर में लाइट है या नहीं फिर राशन मिलत है या नहीं, कभी विकलांगन की गिनती की खातिर, कभी पेंशन मिलत है या नहीं और हर दूसरे महीने पोलियो दवा पिलावन खातिर और अब आए हो हमारी गिनती करन के वास्ते।''
इस बहस-मुबाहसे के बाद प्रगणक इतना तो जान ही गये थे कि अम्मा बुधिया सहित नौ बच्चों की माँ थी। पाँच लड़के और चार लड़कियाँ। इन नौ बच्चों में पाँच बच्चे बीमारी (कुपोषण) की वजह से दुनिया से विदा हो चुके थे। दो लड़कियों के हाथ पीले हो चुके थे और दो लड़के गाँव के बाहर मजदूरी किया करते थे जो कभी-कभार अम्मा की सुध लेने चले आते थे। प्रगणकों के अगले सवाल ने अम्मा के गुस्से को भड़काने में आग में घी का काम किया- ''अम्मा टीवी है…टीवी…फ्रिज…वाशिंग मशीन ?'' बड़ी मुश्किल से खुलने वाली अम्मा की आँखें चौड़ी हो गई। वह फिर से फट पड़ी- ''नासपीटो, गाँव में आज तक लाइट नहीं आई तो टीवी और जे सब कहाँ से होगा? गिनती करन वास्ते आए हो तो इस टूटी चारपाई, फटी धोती, मैले बिस्तर, पानी को तरसते नल, जंगली जानवरों से चौपट फसल, बरसात में चूते घर, गिरन को तैयार ई झोपड़ी की गिनती करो।'' अम्मा ने जो सूची प्रगणकों को थमाई, रजिस्टर में उसका नामोल्लेख तक नहीं था। अम्मा से आधी-अधूरी जानकारी ही सही, इस मुलाकात के बाद प्रगणक देश की अस्सी फीसदी आबादी का हाल तो जान ही चुके थे।
अम्मा की फटकार में भारत महान की आम जनता का दर्द छिपा था जिसकी नियति हर दस वर्ष में गिना जाना ही है। अम्मा की बौखलाहट जैसे कह रही थी कि प्रत्येक भारतीय के गले में हमेशा के लिए एक पट्टा डाल दिया जाना चाहिए जिस पर उसका नंबर अंकित हो जिससे पता चल सके कि वह इस महान देश का महान सपूत है क्योंकि उसका नाम देशवासियों की सूची में दर्ज है। जिसके गले में यह पट्टा न हो वह गैर भारतीय है। इससे देश में घुसपैठ कर डेरा जमाये विदेशी घुसपैठियों और शरणार्थियों की पहचान भी आसानी से की जा सकेगी। अम्मा की दलीलें भले ही हाशिये पर डाल दी जायें लेकिन उनमें दम तो है, इस बात से शायद ही कोई इंकार करे कि हम भारतीय गिनती में भले ही एक अरब का आँकड़ा पार कर चुके हैं लेकिन देशवासियों को मिलने वाली बिजली, पानी, घर जैसी सामान्य सुविधाओं के मामले में हम दुनिया के देशों की गिनती में बहुत नीचे हैं। हमारी गिनती का भी कोई एक निश्चित आधार नहीं है। हम भारतीय अलग-अलग तरहों से बार-बार गिने जाते हैं। कभी राशन कार्ड, कभी स्थाई या मूल निवास, कभी मतदाता पहचान पत्र, कभी बीपीएल-एपीएल और कभी अन्य सरकारी सुविधाएं मसलन मनरेगा, पेंशन आदि का लाभ प्राप्त करने वालों की सूची में हम अपना नाम शामिल कराने की जद्दोजहद में हमेशा लगे रहते हैं। एक गिनती खत्म होती नहीं कि दूसरी शुरू हो जाती है। अरबों की जनसंख्या वाले देश में इस तरह की गिनती करना भी गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में नाम लिखाने से कम नहीं है।
यह तो भला हो देश सेवा को समर्पित प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों व अन्य सरकारी कर्मचारियों का जो चुटकियों में इस तरह की गिनती बार-बार कर लेखा-जोखा सरकार को निर्धारित समय से पहले सौंपकर अपना मानदेय पक्का कर लेते हैं। प्रशिक्षणों का लाभ कहें या कुछ और इस कार्य में इन्हें इतनी महारत हासिल है कि गिनती मनुष्यों की हो, घरों की या गाय, भेड़, बकरी की, इनकी पैनी निगाह से कोई छूट नहीं पाता। कुछ समर्पित गणनाकार तो जगह-जगह भटकने की बजाय इस महान कार्य को गाँव के प्रधान या सरपंच के घर दावत का आनंद उठाते मुखिया जी के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही अंजाम देते हैं। अब ऐसी गणना में खाते-पीते प्रधान जी के रिश्तेदार, यार-दोस्त यदि गरीबी से नीचे की रेखा में दर्ज हो जायें और बेसहारा या जरूरतमंद गिनती में छूट जायें तो गलती आखिर मनुष्य से ही तो होती है।
संबंधित लेख....
- जरूरत तो है नगर निगमों की
प्रस्तुति: बी.आर. पंत 21 मई को उत्तराखंड सरकार ने एक अध्यादेश जारी कर हल्द्वानी व हरिद्वार नगरपालिका... - इस जनगणना ने कुछ जरूरी सवाल पैदा किये हैं
प्रस्तुति : बी. के. जोशी वर्ष 2011 की जनगणना के ताजे आँकड़ों ने कुछ ज्वलन्तशील मुद्दे उत्तराखं... - पौड़ी: पात्र व्यक्तियों को नहीं मिलता योजनाओं का लाभ
जगमोहन सिंह डांगी समाज कल्याण विभाग, पौड़ी द्वारा गरीब, असहाय और विधवाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्... - बहुतु कठिन है डगर पनघट की…
वह एक अजीब दृश्य था। चैनल उसे सनसनीखेज बनाना चाहते थे और वह लगातार हास्यास्पद होता चला जा रहा था। एं... - खत्तेवासियों की भी सुनो
उत्तराखंड के तराई-भाबर के वनग्रामों तथा खत्तों में रहने वाले वन गूजरों और पर्वतीय मूल के लोगों को दे...
ताजा अंक
हरेला अंक-2010
होली अंक -2010
By नैनीताल समाचार on March 5, 2010
Category: विविध
By विजय जड़धारी on March 5, 2010
Category: विविध
By हरीश चन्द्र चंदोला on March 5, 2010
By जे.पी. मैठाणी on March 5, 2010
Category: उर्जा, पर्यावरण, भ्रष्टाचार, विविध
By नैनीताल समाचार on March 5, 2010
Category: विविध, सांस्कृतिक गतिविधियां
आपकी टिप्पणीयाँ
- Ghanshyam Singh Rautela on कॉमरेड बहादुर धपोला को लाल सलाम !… जय जगत
- Ghanshyam Singh Rautela on 'चिपको' की याद ताजा हुई
- shakt dhyani on सम्पादकीय: बुद्धिजीवियों का निकम्मापन
- Ashok Bhatt on चिट्ठी-पत्री : मेरे हर सपने में सिर्फ पहाड़ होता है !!
- Dr. Dinesh Sati on जिसने विज्ञान को जनता का ककहरा बनाया है
- MADAN BISHT on जिसने विज्ञान को जनता का ककहरा बनाया है
- ashok bhatt on पुरातत्व का खजाना है काली कुमाऊँ
- Faraz on एक बड़ी ज़िम्मेदारी गिरदा हम पर छोड़ गए हैं : रुपिन
- आनन्द सिंह राणा on इस तरह भटकती है पत्रकारिता !
- Prem Arora on पौड़ी में किया गया रचनाकर्म (ख)
मेरा पहाड़ (Mera Pahad)
- शैलनट की कार्यशाला रुद्रपुर में
- एक प्रतिबद्ध कामरेड स्व० नारायण दत्त सुन्दरियाल
- उत्तराखण्ड की एक विरासत है कुमाऊंनी रामलीला
- श्री पी. सी. जोशी – भारत में कम्युनिस्ट पार्टी के आधार स्तम्भ
- पशुधन की कुशलता की कामना का पर्व "खतडुवा"
- Aathon : A Folk Festival Of Uttarakhand
- गिर्दा का जाना एक युग का अवसान है
- घी-त्यार : उत्तराखण्ड का एक लोक उत्सव
- बुलन्द हौंसले और धैर्य का दूसरा नाम- मीर रंजन नेगी
- ऋतुओं के स्वागत का त्यौहार- हरेला
Apna Uttarakhand
- मेरे को पहाड़ी मत बोलो मैं देहरादूण वाला हूं
- भिनज्यू को बेटे में बदलने की साजिश
- भिनज्यू : हरफनमौला.. हरफन अधूरा
- माठु माठु हिट जरा हौले हौले चल तू
- त्यारा रूप कि झौल मां, नौंणी सी ज्यू म्यारु
- फसलें और त्यौहार
- त्योहार तुम्हारे, ज्योनार हमारे
- 'धाकड़' दाज्यू आप चिरंजीवी हो…..
- अथ दाज्यू गाथा : प्रेम में पागल दाज्यू
- हो…..जय मैया, जय मैया, जै जै मैया
No comments:
Post a Comment