Monday, April 2, 2012

स्टार समूह ने 3851 करोड़ रुपये में भारतीय क्रिकेट के प्रसारण अधिकार खरीदे

स्टार समूह ने 3851 करोड़ रुपये में भारतीय क्रिकेट के प्रसारण अधिकार खरीदे

Monday, 02 April 2012 15:43

चेन्नई, दो अप्रैल (एजेंसी) स्टार समूह ने आज घरेलू टूर्नामेंटों के छह साल के प्रसारण और डिजिटल अधिकार खरीद लिए। 
स्टार ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ मिलकर जुलाई 2012 से मार्च 2018 तक छह साल के लिए भारत में प्रसारण, इंटरनेट और मोबाइल अधिकार हासिल किए हैं।
रूपर्ट मर्डोक के स्वामित्व वाली कंपनी के छह साल के करार की कीमत 3851 करोड़ रुपये हैं और इसके अंतर्गत 96 मैच आएंगे।
स्टार समूह को औसतन प्रत्येक मैच के लिए 40 करोड़ रुपये देने होंगे जो इससे पहले निम्बस द्वारा बीसीसीआई को दिए जा रहे 32 . 5 करोड़ रुपये से अधिक है। बोर्ड ने भुगतान करने में नाकाम रहने पर पिछले साल निम्बस का अनुंध समाप्त कर दिया था।
स्टार और मल्टी स्क्रीन मीडिया :सोनी: ने ही बोली लगाई थी लेकिन कुल पांच कंपनियों ने निविदा भरी थी।
बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने प्रसारण अधिकार देने की घोषणा करते हुए कहा, ''बीसीसीआई करार से काफी खुश है। स्टार के इस तरह का कारण करने से मीडिया अधिकार का सही आकलन हुआ है और पूरी राशि मिली है।''

दूसरी सबसे बड़ी बोली मल्टी स्क्रीम मीडिया की थी जिसने 3700 करोड़ की बोली लगाई थी।
श्रीनिवासन ने कहा, ''प्रत्येक बोलीकर्ता की योग्यता को परखने की पारदर्शी प्रक्रिया के बाद विजेता का चयन किया गया।''
स्टार समूह के भारत में सीईओ उदय शंकर ने वादा किया कि कंपनी मैचों का अच्छा प्रसारण करेगी।
उन्होंने कहा ,'' मैं बीसीसीआई का शुक्रिया अदा करता हूं जिसने स्टार को प्रसारण अधिकार दिये । ईएसपीएन के साथ मिलाकर हम अच्छा प्रसारण करेंगे ।''
उन्होंने कहा ,'' हमारे पास पहले ही से कई चैनल हैं लेकिन मैचों की संख्या को देखते हुए जरूरत होने पर नया चैनल शुरू करने का विकल्प हमेशा खुला है ।''
ईएसपीएन स्टार के पास पहले ही आईसीसी के सभी टूर्नामेंटों, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में घरेलू क्रिकेट के प्रसारण अधिकार हैं । 
बीसीसीआई की मार्केटिंग समिति ने ए श्रेणी के मैचों के लिये 31 . 25 करोड़ रूपये प्रति मैच प्लस एक करोड़ रूपये और बी श्रेणी के मैचों के लिये 34 करोड़ प्लस एक करोड़ रूपये की राशि तय की थी ।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcom

Website counter

Census 2010

Followers

Blog Archive

Contributors