Thursday, August 16, 2012

मानेसर हिंसाः 21 अगस्त से खुलेगा प्लांट, 500 कर्मचारी निकाले गए

मानेसर हिंसाः 21 अगस्त से खुलेगा प्लांट, 500 कर्मचारी निकाले गए
Thursday, 16 August 2012 17:24

नई दिल्ली, 16 अगस्त (एजेंसी) मानेसर में मारुति की फैक्टरी में 21 अगस्त से काम फिर शुरू हो जाएगा। 18 जुलाई को हुई हिंसा के बाद मैनेजमेंट ने फैक्टरी में तालाबंदी कर दी थी।

हरियाणा सरकार ने मानेसर संयंत्र में हिंसा की घटना की जांच करने के लिए सहायक पुलिस आयुक्त रविंदर तोमर की अगुवाई में एक विशेष जांच टीम गठित की है।
पुलिस ने एक अगस्त को मारुति सुजुकी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष राम मेहर और महासचिव सरबजीत सिंह सहित यूनियन के 10 पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया था। इससे घटना के संबंध में गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या 114 पहुंच गई।
पिछले साल, कंपनी के मानेसर संयंत्र में श्रमिक असंतोष की तीन घटनाएं हुईं जिसके चलते कंपनी को करीब 2,500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। :भाषा: मारुति सुजुकी इंडिया हरियाणा के मानेसर में अपने कारखाने में एक महीने से जारी तालाबंदी खत्म करेगी और वहां 21 अगस्त को परिचालन बहाल करेगी।
इसके साथ ही देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने 500 नियमित कर्मचारियों की बर्खास्तगी के नोटिस भी जारी किए हैं। कंपनी ने कहा है कि ये कर्मचारी हिंसा में
शामिल थे।
मानेसर कारखाने में 18 जुलाई को हिंसा और आगजनी की घटना के बाद से काम बंद है। कंपनी ने 21 जुलाई को तालाबंदी घोषित कर दी थी। इस हिंसा में एक वरिष्ठ अधिकारी की जान चली गई थी और करीब 100 लोग घायल हुए थे।
मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आर.सी. भार्गव ने यहां संवाददाताओं को बताया, '' हमने मानेसर संयंत्र में 21 अगस्त से तालाबंदी खत्म करने की योजना बनाई है।''
मारुति सुजुकी इंडिया ने 21 जुलाई को मानेसर संयंत्र में तालाबंदी की घोषणा की थी। इसके पीछे उसने अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दिए जाने का कारण बताया था।
इस समय, मानेसर संयंत्र की सुरक्षा हरियाणा पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह 500..600 पुलिसकर्मियों वाली एक पूर्ण टुकड़ी के साथ संयंत्र को सुरक्षा उपलब्ध कराना जारी रखेगी
हिंसा में लिप्त रहे कर्मचारियों के भाग्य के बारे में पूछे जाने पर भार्गव ने कहा, '' हमने 500 नियमित कर्मचारियों को बर्खास्तगी के नोटिस जारी किए हैं।''
हिंसा से पहले, पूर्ण परिचालन के समय संयंत्र में करीब 3,000 कर्मचारी कार्यरत थे जिसमें से करीब 1,600 स्थायी कर्मचारी थे। इसके अलावा, करीब 700 प्रबंधकीय कर्मचारी भी संयंत्र में काम करते हैं।


No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcom

Website counter

Census 2010

Followers

Blog Archive

Contributors