Tuesday, February 4, 2014

एमआईएफएफ फिल्म फेस्टिवल के लिए शुभकामनाएं

एमआईएफएफ फिल्म फेस्टिवल के लिए शुभकामनाएं


5 फरवरी,बुधवार से आगामी 9 फरवरी 2014 तक कोलकाता के नंदन दो में विश्वभर से चुनिंदा 56 महत्वपूर्ण वृत्त चित्र पांच दिवसीय एमआईएफएफ फिल्म फेस्टिवल के तहत कोलकाता के सिने प्रेमियों को दिखाये जायेंगे। ये ऐसी  फिल्में है,जिनके निर्माण और प्रदर्शन में फिल्म डिवीजन की अग्रणी भूमिका है।सिनेमागृहों में फिल्म डिवीजन की  फिल्मों के प्रदर्शन का जो रिवाज था,उसके बंद होने पर भारतीय सिने दर्शकों को जितना नुकसान हुआ है,ऐसी फिल्में देखने पर इसका अहसास होता है,जिन्हें आप फिल्मोत्सव के अलावा कहीं देख नहीं सकते।


कोलकाता के फिल्म डिवीजन से हमारा घनिष्ठ संबंध रहा है। राजीव कुमार और जोशी जोसेफ जैसे देश विख्यात वृतचित्र निर्देशक यहां हैं जो संजोग से हमारे मित्र भी हैं। इनकी वजह से फिल्म डिवीजन की गतिविधियों से हम किसी न किसी रुप में जुड़े होते हैं।


व्यस्तताओं की वजह से इस अवसर पर शामिल नहीं हो पाना निजी क्षति है।


इस अवसर पर फिल्मोत्सव के आयोजकों और फिल्म डिवीजन के सभी निर्देशकों कर्मचारियों को हमारी शुभकामनाएं।


बाकी कोलकाता के सिने प्रमियों से निवेदन है कि इस निःशुल्क फिल्म पाठ को जरुर देखें।


पलाश विश्वास


No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcom

Website counter

Census 2010

Followers

Blog Archive

Contributors