Thursday, June 5, 2014

पर्यावरण बचाओ आंदोलन के 47 नारे

पर्यावरण बचाओ आंदोलन के 47 नारे



  • गांव छोड़ब नाहीं, जंगल छोड़ब नाहीं, मायेर माटी छोड़ब नाहीं, लड़ाई छोड़ब नाहीं 
  • नदी का पानी और भूजल बोतल में बेचना बंद करो 
  • धूप में बल्‍ब जलाना बंद करो 
  • खेतों और खलिहानों को पार्क बनाना बंद करो 
  • तालाबों और कुओं पर मकान बनाना बंद करो 
  • जंगलों में कारखाने  लगाना बंद करो 
  • नदियों में कचरा डालना बंद करो 
  • पहाड़ों को रहने दो, पेड़ों को रहने दो, बच्‍चों में बचपना रहने दो 
  • अमीरों की अमीरी से, कंपनियों की मुनाफाखोरी से पर्यावरण को खतरा है 
  • फुकुशिमा और चेरनोबिल हादसे से सबक सीखना होगा, परमाणु बिजलीघरों पर रोक लगानी होगी 
  • भोपाल हादसे के पीडि़तों को न्‍याय दो, एंडरसन को भारत लाओ 
  • पर्यावरण विरोधी नदी जोड़ परियोजना पर रोक ल्गाओ, नदियों को तोड़ना-मरोड़ना बंद करो 
  • जानलेवा एसबेस्‍टस कारखानों पर रोक लगाओ, भोगियों को मुआवज़ा दो 
  • कचरे से बिजली बनाने वाले जिंदल के कारखाने को बंद करो 
  • नदियों को मुक्‍त बहने दो, नदियों की हत्‍या करना बंद करो 
  • रिहायशी इलाकों में कारखाने लगाना बंद करो 
  • निजी वाहनों पर रोक लगाओ, हवा में ज़हर घोलना बंद करो 
  • पेप्‍सी-कोका कोला पर रोक लगाओ, संसद में रोक है तो देश में भी रोक लगाओ 
  • खेतों में शहर बसाना, कारखाना लगाना बंद करो 
  • प्रदूषित पर्यावरण और कारखाने से होने वाले रोगों पर श्‍वेत पत्र जारी करो 
  • नदियों पर बांध और तटबंध बनाना बंद करो 
  • जल निकासी के रास्‍तों को अवरोधमुक्‍त करो 
  • विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज़) कानून को रद्द करो, पर्यावरण के खिलाफ आतंकवाद बंद करो 
  • नदियों-पहाड़ों को बेचना बंद करो 
  • बैंकों और संयुक्‍त राष्‍ट्र की मंशा का परदाफाश करो 
  • पर्यावरण को प्‍लास्टिक कचरे से मुक्‍त करो, कचरा जलाना बंद करो 
  • देसी-विदेशी कंपनियों के पर्यावरण के खिलाफ अपराध पर रोक लगाओ 
  • समुद्र में खतरनाक और रेडियोधर्मी कचरा डालना बंद करो, ज़हरीले कचरे का व्‍यापार बंद करो 
  • देसी-विदेशी खनन कंपनियों द्वारा खनिज के अवैध खनन पर रोक लगाओ 
  • मानव केंद्रित ज़हरीले विकास का त्‍याग करो, सभी जीव-जंतुओं के अधिकारों को  मान्‍यता दो 
  • विकसित देशों और कंपनियों होश में आओ, वायुमंडल को ज़हरीला बनाना बंद करो 
  • खेतों में रासायनिक खाद और रासायनिक कीटनाशक डालना बंद करो, खाद्य श्रृंखला को विषमुक्‍त करो 
  • कंपनियां प्रकृति विरोधी हैं, मानव विरोधी हैं, कंपनियों पर पाबंदी लगाओ 
  • पर्यावरण बचाओ आंदोलन के शहीदों को सलाम, शहादत की परंपरा को सलाम 
  • कंपनियों के अपराधों पर श्‍वेत पत्र जारी करो 
  • कंपनियों से चंदा और विज्ञापन लेना बंद करो 
  • सौर ऊर्जा और अन्‍य प्रदूषणमुक्‍त बिजली के स्रोतों को स्‍वीकार करो 
  • पर्यावरण विरोधी धार्मिकता का त्‍याग करो 
  • सियासी दलों, कंपनियों और एनजीओ का गठजोड़ पर्यावरण विरोधी है, इस अनैतिक गठजोड़ के खिलाफ एकजुट हो 
  • मीडिया के पर्यावरण विरोधी रवैये का परदाफाश करो 
  • कंपनियों से यारी, पर्यावरण से गद्दारी नहीं चलेगी 
  • पौधों और अनाजों के जैव-संशोधन पर रोक लगाओ 
  • आणविक ऊर्जा कानून 1962 रद्द करो 
  • 1894 से लेकर अब तक हुए भूमि अधिग्रहण पर श्‍वेत पत्र जारी करो 
  • सीआईआई/फिक्‍की/एसोचैम जैसे अघोषित सियासी दलों का पर्यावरण विरोधी और मुनाफाखोर रवैया मुर्दाबाद 
  • केलकर कमेटी की सिफारिशों को अस्‍वीकार करो, लोकहित में ली गई ज़मीनों को निजी कंपनियों को देने के प्रस्‍ताव पर रोक लगाओ 
  • शहरों को कारमुक्‍त करो 

Toxics Watch Alliance द्वारा जनहित में जारी 

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcom

Website counter

Census 2010

Followers

Blog Archive

Contributors