Monday, February 20, 2012

हजारे को ग्रामीण विकास के लिए मिलेगा 25 लाख रूपये का पुरस्कार

Monday, 20 February 2012 17:54

मुंबई, 20 फरवरी (एजेंसी) प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को ग्रामीण विकास में उनके योगदान के लिए दिल्ली स्थित एक संगठन 25 लाख रूपये का पुरस्कार प्रदान करेगा। 
हजारे के सहायक दत्ता अवारी ने रालेगण सिद्धी से पीटीआई को बताया कि यह पुरस्कार 23 फरवरी को नयी दिल्ली में प्रदान किया जायेगा। यह पुरस्कार सीताराम जिन्दल फाउंडेशन की ओर से शुरू किया गया  है। 
शनिवार को हजारे कोर कमेटी के सदस्य अरविन्द केजरीवाल के साथ अपने पैतृक गांव रालेगण सिद्धी लौटे थे। इससे पूर्व वह बेंगलूर में अपने कफ, पीठ के दर्द तथा हाथ-पांव की सूजन का आयुर्वेदिक इलाज करवा रहे थे।
हजारे 29 जनवरी को रालेगण सिद्धी से रवाना हुए थे और अपनी पूरी स्वास्थ्य जांच के लिए गुडगांव के एक अस्पताल गये थे। इसके बाद वह 31 जनवरी को बेंगलूर गये थे। 

अवारी ने बताया कि हजारे को नियमित पैदल चलने की सलाह दी गयी है और वह गांव का चक्कर लगाते हैं। इस दौरान वह निर्माणाधीन आईटीआई इमारत की निगरानी करते हैं और गांववालों से मिलते हैं। 
हजारे ने कल बंदा महाराज करादकर से मुलाकात की और राज्य सड़कों पर चुंगी लगाये जाने का विरोध किया। हजारे चुंगी नीति का यह कहकर मुखर विरोध कर चुके हैं कि लोगों से खराब ढंग से बनायी गयी सड़कों के लिए चुंगी वसूल की जा रही है।


No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcom

Website counter

Census 2010

Followers

Blog Archive

Contributors