Sunday, February 19, 2012

उप्र विस चुनाव: पांच बजे तक पड़े 54 प्रतिशत मत

उप्र विस चुनाव: पांच बजे तक पड़े 54 प्रतिशत मत

Sunday, 19 February 2012 19:09

लखनऊ, 19 फरवरी (एजेंसी) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के महासमर के चौथे चरण में राजधानी लखनउच्च् समेत 11 जिलों की 56 सीटों पर शाम पांच बजे तक औसतन 54 प्रतिशत मत पडे। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने यहां बताया कि चौथे चरण में प्रदेश के हरदोई, उन्नाव, लखनउच्च्, रायबरेली, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर तथा प्रतापगढ़ जिलों की कुल 56 विधानसभा सीटों के लिये शाम पांच बजे तक औसतन 54 प्रतिशत वोट पडेÞ।
उन्होंने बताया कि यह अंतिम आंकड़ा नहीं है क्योंकि अभी कई स्थानों पर मतदान जारी है और मत प्रतिशत बढ़ने की सम्भावना है।
सिन्हा ने बताया कि चौथे चरण में 12821 मतदान केन््रदों के 18608 मतदेय स्थलों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। 

उन्होंने बताया कि शाम पांच बजे तक फर्रुखाबाद में सबसे ज्यादा 59 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्नाव तथा अमेठी में 58-58 फीसद तथा रायबरेली एवं बांदा में 57-57 फीसद मतदान हो चुका है
इस चरण में करीब एक करोड़ 74 लाख मतदाता 91 महिलाओं समेत 967 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।
लखनउच्च् के आलमबाग स्थित जनता इंटर कालेज में बने बूथ संख्या 128 पर तैनात पीठासीन अधिकारी रज्जन लाल यादव का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया जिससे मतदान कुछ देर तक बाधित रहा।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcom

Website counter

Census 2010

Followers

Blog Archive

Contributors