Monday, February 6, 2012

अयोध्या में मंदिर बनेगा, चाहे जान चली जाए: उमा

अयोध्या में मंदिर बनेगा, चाहे जान चली जाए: उमा
Monday, 06 February 2012 10:28

बहराइच, 6 फरवरी (एजेंसी) उमा ने कहा है कि अयोध्या में मंदिर का निर्माण होकर ही रहेगा। उन्होंने कहा कि 'राम नगरी' में मंदिर का निर्माण होकर रहेगा चाहे इसके लिये उमा की जान ही क्यों न चली जाये।
उमा ने जिले में आयोजित विभिन्न जनसभाओं में कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होकर रहेगा चाहे इसके लिये उनकी जान ही क्यों न चली जाये। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा की सरकार बनने पर मुस्लिम आरक्षण समाप्त होगा।
भाजपा नेता ने कहा कि जिस तरह राम मंदिर आंदोलन के वक्त अयोध्या में जनता एकत्र हुई थी, अगर जरूरत पड़ी तो उसी तरह धार्मिक आरक्षण के मुद्दे पर दिल्ली का घेराव किया जाएगा। 
उन्होंने कहा कि प्रदेश में चुनाव के बाद भाजपा के सत्ता में आने पर भ्रष्टाचार में लिप्त राज्य की मुख्यमंत्री मायावती को जेल भेजा जाएगा।

उमा ने कहा कि अपराधियों से भरी समाजवादी पार्टी का सर्वनाश हो चुका है और उसे अब सत्ता में वापस नहीं आने देना चाहिये।
टूजी स्पेक्ट्रम घोटाले में केन््रदीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम को विशेष अदालत से मिली राहत पर भाजपा नेता ने कहा ''चिदम्बरम को निचली अदालत से राहत जरूर मिल गयी है लेकिन हमने और सुब्रमण्यम स्वामी ने संकल्प लिया है कि उन्हें हम छोड़ने वाले नहीं हैं।''
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दादी :इंदिरा गांधी: से लेकर पोते :राहुल गांधी: तक सभी ने इस देश से गरीबी हटाने की बात की है लेकिन देश का गरीब वहीं का वहीं खड़ा है, हां कांग्रेस की गरीबी जरूर दूर हो गयी है।

 

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcom

Website counter

Census 2010

Followers

Blog Archive

Contributors