Thursday, February 23, 2012

सिपाही पर उमा भारती से बदसलूकी का आरोप, धरने पर बैठीं

Thursday, 23 February 2012 09:48

महुआ, 23 फरवरी (एजेंसी) एक सिपाही द्वारा बदसलूकी किए जाने का आरोप लगाते हुए उमा भारती धरने पर बैठ गयी हैं। 
जिले के पुलिस अधीक्षक हैप्पी गुप्तेन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दरअसल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुछ प्रचारक आज मूर्ति लेने गौरहारी जा रहे थे । इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी कि ये कार्यकर्ता लोगों में पैसे बांट रहे हैं । यह खबर पाने के बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर चरखारी थाने में एक मामला दर्ज कर लिया । 
गुप्तेन ने बताया ''जब इस बात का पता उमा भारती को लगा तो वह चरखारी थाने आयीं । वहां थाने में प्रवेश करने के दौरान उमा ने एक सिपाही पर खुद से बदसलूकी करने और बंदूक तानने का आरोप लगाया । हालांकि, इस आरोप में दम नहीं है ।'' 

उन्होंने बताया कि अपने साथ हुई बदसलूकी को लेकर उमा चरखारी थाने में पिछले तीन घंटे से धरने पर बैठी हैं । चुनाव आयोग की पर्यवेक्षिका सुनीता त्रिपाठी और जिलाधिकारी मुत्थु कुमारस्वामी उमा को मनाने की कोशिश में लगे हैं । करीब 400-500 की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया है । 
गौरतलब है कि कल चरखारी में विधान सभा चुनाव होने हैं ।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcom

Website counter

Census 2010

Followers

Blog Archive

Contributors