Wednesday, February 22, 2012

कुरान की प्रतियां जलाए जाने के खिलाफ अफगानिस्तान में हिंसक प्रदर्शन

कुरान की प्रतियां जलाए जाने के खिलाफ अफगानिस्तान में हिंसक प्रदर्शन

Wednesday, 22 February 2012 15:48

काबुल, 22 फरवरी (एजेंसी) नाटो सैनिकों के खिलाफ अफगानिस्तान में  लोगों ने हिसंक प्रदर्शन किया।

 

नाटो सैनिकों की ओर से पवित्र कुरान की प्रतियां कथित तौर पर जलाए जाने के खिलाफ अफगानिस्तान में कई स्थानों पर लोगों ने हिसंक प्रदर्शन किया और इस दौरान अमेरिका विरोधी नारे लगाए गए।

समाचार एजेंसी एएफपी के एक पत्रकार का कहना है कि काबुल स्थित अमेरिका के सैन्य ठिकाने पर करीब 500 प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया। पूर्वी शहर जलालाबाद में भी 1,000 से अधिक लोगों ने राजमार्ग को बाधित किया और 'अमेरिका मुर्दाबाद, ओबामा मुर्दाबाद' के नारे लगाए।

काबुल में लोगों ने दंगा विरोधी पुलिस पर हमला किया और इस पर सुरक्षा बलों की ओर से भी बल प्रयोग किया गया। इस दौरान एक प्रदर्शनकारी को गोली लगने की भी खबर है।
अमेरिका के सैन्य ठिकाने 'कैंप फोनिक्स' पर पथराव के दौरान सुरक्षा बलों ने हवा में गोलियां चलाईं। प्रदर्शनकारियों ने टायर भी जलाए। अफगानिस्तान में इस मामले को लेकर बीते दो दिनों से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

 

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcom

Website counter

Census 2010

Followers

Blog Archive

Contributors