Monday, February 20, 2012

मुहब्बत, जंग, राजनीति में सबकुछ जायज हैः गोपाल कृष्ण गांधी

मुहब्बत, जंग, राजनीति में सबकुछ जायज हैः गोपाल कृष्ण गांधी

Monday, 20 February 2012 10:15

पटना, 20 फरवरी (एजेंसी) पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी ने देश की राजनेता वर्ग की तस्वीर पेश करते हुए आज कहा कि मुहब्बत, जंग और राजनीति में सबकुछ जायज है।


पिछले तीन दिनों से जारी वैश्विक सम्मेलन 2012, जिसका थीम 'ग्लोबल कांक्लेव आन चेंजिंग बिहार: फार्जिंग पार्टनरशिप फार डेवलपमेंट' था, के समापन के अवसर पर देश के राजनेता वर्ग की तस्वीर पेश करते हुए गांधी ने कहा कि मुहब्बत, जंग और राजनीति में सबकुछ जायज है।
उन्होंने कहा कि देश में वर्तमान दौर में राजनीतिक बयानबाजी का जिस प्रकार से स्तर गिरा है उससे यही लगता है कि इस 

वाकयुद्ध में उसी प्रकार कुछ भी गलत नहीं है जैसा मुहब्बत और जंग में सबकुछ जायज माना जाता है।
गांधी ने कहा कि राजनीति में सबकुछ जायज है और कुछ भी हो सकता है, खासतौर से चुनावी राजनीति में एक दूसरे का विरोध करने वालों के बीच भिडंत विषजन्य हो सकता है जैसा कि अभिजात वर्ग के लोगों के बीच समकक्ष प्रतिद्वंदता पायी जाती है।
उन्होंने कहा कि एक-दूसरे की बदला लेने की प्रवृति और महात्वकांक्षा के चश्मे ने राजनेताओं में सिद्धांत और नैतिकता का स्थान ले लिया है। सत्ता का चस्का और नशा लोकतंत्र और न्याय के बेहतर प्रवृति को मंद कर दिया है।

 

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcom

Website counter

Census 2010

Followers

Blog Archive

Contributors