Tuesday, February 21, 2012

टीम अन्ना ने लगाई 'राइट टू रिजेक्ट' की क्लास

टीम अन्ना ने लगाई 'राइट टू रिजेक्ट' की क्लास

Wednesday, 22 February 2012 09:26

मथुरा 22 फरवरी (एजेंसी) टीम अन्ना ने यहां मतदाताओं को दो घण्टे 'राइट टू रिजेक्ट' का पाठ पढाया । टीम की महत्वपूर्ण सदस्य किरण बेदी ने कहा कि आंदोलन का अगला कदम े राइट टू रिजेक्ट ै के बटन को ईवीएम में शामिल कराने का होगा । 
अन्ना के बिना मथुरा में कई स्थानों पर आयोजित सभाओं को संबोधित करने पहुंचे टीम के सदस्यों ने  लोगों को विस्तार से अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया । उन्होनें दो घण्टे चले भाषणों में राजनीतिक दलों पर प्रहार किए तो लोगों को विकल्पहीनता की स्थिति में गलत प्रत्याशी को नही चुनने के लिए मानसिक रूप से तैयार भी किया । 

किरण बेदी ने जनता से सीधा संवाद करते हुए कहा कि देश में इमरजेंसी लगने के बाद परिस्थितियां  तेजी से बदली है । सिस्टम इस तरह का हो गया है कि लोगों को ईमानदार बने रहने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcom

Website counter

Census 2010

Followers

Blog Archive

Contributors