Thursday, February 23, 2012

जाट प्रदर्शन: वार्ता अनिर्णायक, विरोध और तेज

जाट प्रदर्शन: वार्ता अनिर्णायक, विरोध और तेज

Friday, 24 February 2012 10:50

हिसार, 24 फरवरी (एजेंसी) हरियाणा सरकार एवं जाट समुदाय के नेताओं के बीच की बातचीत आज बेनतीजा रही । बातचीत 25 फरवरी से दोबारा शुरू होगी । 
अधिकारियों ने बताया कि मुख्य संसदीय सचिव धरम वीर सिंह, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष रघुवीर सिंह कादयान और कांग्रेस विधायक आनंद सिंह डांगी ने अखिल भारतीय जाट आरक्षण समिति के नेताओं से बातचीत की । 
जाट नेताओं की मांग थी कि सरकार उनके समुदाय को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल करने के लिए एक तारीख तय करे । उन्होंने प्रदर्शन के दौरान हुई पुलिस फायरिंग में मारे गए सुनील श्योरान की प्रतिमा स्थापित करने की भी मांग की । जाट समुदाय के नेताओं ने यह मांग भी रखी कि आगजनी और लूट में शामिल रहे करीब 150 लोगों के खिलाफ दर्ज किए गए मामले भी वापस लिए जाएं । 

जब जाट नेताओं से कहा गया कि उनके प्रदर्शन के कारण रेल यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, तो उन्होंने कहा ''जिला प्रशासन ने ट्रेनें रोक रखी हैं, हम रेल की पटरी पर नहीं बैठे हैं और न तो हमने रेल या सड़क मार्ग जाम कर रखा है ।''

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcom

Website counter

Census 2010

Followers

Blog Archive

Contributors