Monday, February 20, 2012

पत्रकार चंद्रिका राय हत्याकांड की सीबीआई जांच हो Source: Gurudev Billore

पत्रकार चंद्रिका राय हत्याकांड की सीबीआई जांच हो

 
Source: Gurudev Billore 

भोपाल। पत्रकार चंद्रिका राय व उनके परिवार की हत्या करने वालों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। हत्या के दो दिन बाद तक पुलिस की संतोषप्रद कार्रवाई न होने से, इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराई जाए।
इस मांग को लेकर पत्रकारों ने सोमवार को उमरिया में रैली निकाली। रैली में शहडोल संभाग के सभी पत्रकार व पत्रकार संगठनों के पदाधिकारी शामिल थे। रैली निकालकर दिवंगत राय परिवार को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभास्थल पर पहुंचे एडिशनल कलेक्टर और एडिशनल एसपी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
पत्रकारों ने ज्ञापन में मांग की है कि मुख्यमंत्री द्वारा घोषित एक लाख के मुआवजे को दस लाख किया जाए। हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराई जाए।
गौरतलब है कि दो दिन पहले उमरिया के पत्रकार चंद्रिका राय,उनकी पत्नी व दो बच्चों की उन्हीं के घर में हत्या कर दी गई थी। पुलिस अभी तक हत्यारों का कोई सुराग पता नहीं कर सकी है। जबकि आरोप है कि खनिज माफियाओं ने ही यह हत्या करवाई है।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcom

Website counter

Census 2010

Followers

Blog Archive

Contributors