Sunday, June 10, 2012

साइना नेहवाल ने थाईलैंड ओपन जीता

साइना नेहवाल ने थाईलैंड ओपन जीता

Sunday, 10 June 2012 13:43

नयी दिल्ली, 10 जून (एजेंसी) शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने आज बैंकाक में चल रहे थाईलैंड ओपन ग्रां प्री गोल्ड के फाइनल में वापसी करते हुए थाईलैंड की राचानोक इंथानोन को हराकर खिताब अपने नाम किया। साइना ने लंदन ओलंपिक से पहले यह ट्राफी अपने नाम की जिससे उनके मनोबल में काफी बढ़ोतरी होगी । 
इस 22 वर्षीय भारतीय ने इंथानोन को 19 . 21 , 21 . 15 , 21 . 10 से शिकस्त देकर इस साल मार्च में स्विस ओपन के बाद वर्ष का दूसरा खिताब हासिल किया । 
दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी शुरू में थोड़ा अच्छा नहीं कर पा रही थी लेकिन उन्होंने अपने अनुभव और नेट पर शानदार प्रदर्शन बूते दूसरी वरीय प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को पराजित किया । 
विश्व रैंकिंग में 11वें स्थान पर काबिज इंथानोन की उर्च्च्जा और बेसलाइन खेल काफी अच्छा था, जिससे यह मुकाबला उतार चढ़ाव भरा रहा । 
साइना के स्मैश के कोर्ट से बाहर जाने से इंथानोन ने 10 . 7 से बढ़त बना ली थी और फिर इसे 16 . 10 कर दिया । 
इस समय साइना थाईलैंड की खिलाड़ी के सामने जूझ रही थी और उन्होंने जो भी अंक हासिल किये, वे प्रतिद्वंद्वी की गलतियों से मिले । साइना पिछले साल सुदीरमन कप में इंथानोन से हार गयी थी । 
यह अंतर 17 वर्षीय इंथानोन के पक्ष में बढ़ता गया क्योंकि थाईलैंड की यह खिलाड़ी तेजी से कोर्ट के चारों ओर कवर करते हुए शाट जमा रही थी । 12 . 19 से पिछड़ने वाली साइना ने उबरने की कोशिश की और विपक्षी की कुछ गलतियों से इस अंतर को 17 . 19 कर दिया । 
नेट पर साइना दोनों खिलाड़ियों में से बेहतर थी लेकिन इंथानोन ने इस भारतीय के खिलाफ सात स्मैश विनर लगाये जबकि साइना केवल एक ही लगा सकी । इससे थाईलैंड की दूसरी वरीय खिलाड़ी ने यह गेम अपने नाम किया । 

लेकिन दूसरे गेम में छोर बदलने के साथ भाग्य भी साइना की ओर हो गया और इस भारतीय ने इंथानोन को गलतियां करने पर मजबूर कर फायदा उठाया । 
साइना ने चार नेट विनर से 8 . 3 से बढ़त बना ली, इंथानोन उनके शाट की तेजी से सांमजस्य नहीं बिठा सकी । इस गेम में साइना ने 12 नेट विनर लगाये जबकि थाईलैंड की खिलाड़ी केवल तीन विनर ही जमा सकी । 
इंथानोन ने पहले गेम में जो उर्च्च्जावान प्रदर्शन किया था, वह इसे दूसरे गेम में जारी नहीं रख पायी लेकिन साइना को इसका श्रेय मिलेगा जिन्होंने खुद को गेम की तेजी के हिसाब से ढाल लिया । 
इंथानोन पहले गेम में आसानी से बैसलाइन स्मैश लगा रही थी लेकिन इस गेम में वह इसमें सफल नहीं हुई और ये नेट पर गिर रहे थे । साइना ने लय में वापसी करते हुए कुछ आक्रामक शाट लगाकर 16 . 12 से बढ़त बना ली । 
इंथानोन ने इतनी आसानी से हार नहीं मानी और इस अंतर को 15 . 17 कर दिया । लेकिन साइना ने लगातार चार अंक हासिल कर 1 . 1 से बराबरी हासिल की । 
तीसरे और निर्णायक गेम में साइना काफी तेज थी और उन्होंने 3 . 0 की बढ़त को 11 . 4 कर दिया । 
इंथानोन का नेट गेम इतना मजबूत नहीं था और साइना ने शानदार नेट गेम से आठ अंक हासिल किये तथा 17 . 7 की बढ़त बना ली । 
साइना ने 17 . 10 के स्कोर के बाद अपना पसंदीदा स्मैश विनर लगाया और लगातार चार अंक जुटाकर खिताब अपनी झोली में डाला ।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcom

Website counter

Census 2010

Followers

Blog Archive

Contributors