Thursday, June 7, 2012

सेवेन स्टार बंगले में रहेंगे सचिन

http://visfot.com/home/index.php/permalink/6551.html

सेवेन स्टार बंगले में रहेंगे सचिन

By  
सेवेन स्टार बंगले में रहेंगे सचिन

वैसे तो कांग्रेस महासचिव राहुल घांदी लोकसभा के सदस्य हैं और सचिन तेन्दुलकर को राज्यसभा में जगह दी गई है इसलिए वहां मुलाकात हो न हो फिर भी सरकार ऐसी व्यवस्था करने जा रही है कि सचिन और राहुल का अक्सर आमना सामना होता रहे. दोनों एक दूसरे का हाल चाल लेते रहे. संभवत: इसीलिए सरकारी अमला सचिन तेन्दुलकर को पहली बार संसद पहुंचने पर भी टाइप -7 की कोठी आवंटित करने जा रहा है और वह भी ठीक राहुल गांधी के घर के सामने.

मीडिया में छपी खबरों के अनुसार सचिन तेन्दुलकर को 5 तुगलक लेन वाली कोठी आवंटित करने के बारे में विचार किया जा रहा है. सांसदों के लिए जैसी नियमावली है उसके अनुसार जब पहली बार कोई संसद पहुंचता है तो उसे नार्थ एवेन्य या साउथ एवेन्यू का टाइप टू फ्लैट आवंटित किया जाता है. लेकिन क्योंकि मामला सचिन तेन्दुलकर का है इसलिए सरकार पहली ही सांसदी में उन्हें बंगला आवंटित करने जा रही है. वह भी टाइप थ्री या फोर नहीं बल्कि टाइप सेवेन. आमतौर पर दिल्ली में ऐसे बंगले ऐसी बड़ी शख्सियतों को दिये जाते हैं जो कैबिनेट मिनिस्टर के दर्जे या उससे ऊपर की रैंक रखते हों.

जिस बंगले को सचिन तेन्दुलकर के लिए चुना गया है उसमें कभी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और राजग सरकार में केन्द्रीय मंत्री रह चुके साहिब सिंह वर्मा रहा करते थे. भाजपा नेता की असमय मौत के बाद यह बंगला उनके समधी विक्रम वर्मा को दे दी गई थी जो कि भाजपा की ओर से राज्यसभा पहुंचे थे. लेकिन बीते अप्रैल में विक्रम वर्मा का राज्यसभा कार्यकाल भी समाप्त हो गया था. इसलिए अब वह बंगला खाली है जिसे सचिन तेन्दुलकर को दिया जा सकता है.

जिस तुगलक लेन में यह बंगला है उसी बंगले के ठीक सामने राहुल गांधी के लिए बंगला आवंटित किया गया है. यहां एसपीजी की भारी सुरक्षा व्यवस्था पहले से मौजूद रहती है. वैसे भी इस लेन से सटे औरंगजेब रोड और पृथ्वीराज रोड और अमृता शेरगिल मार्ग पर ज्यादातर बड़े व्यापारियों के आशियाने हैं इसलिए लुटियन्स जोन में भी इस इलाके को बहुत सेफ जोन माना जाता है. जब साहिब सिंह वर्मा को यह कोठी ऍलाट की गई थी तब उन्होंने पूरे तुगलक लेन का कायाकल्प करवा दिया था. उसके बाद तुगलक लेन इतना सेफ जोन बन गया कि राहुल गांधी को भी यहीं बंगला ऍलाट कर दिया गया. अब सचिन तेन्दुलकर भी यहीं आशियाना देने की तैयारी है. जो बंगला साहिब सिंह ने बड़ी हसरत से सजाया था उसे अब सचिन तेन्दुलकर को सौंपने की तैयारी है.

खबर यह भी है कि दिल्ली पुलिस सचिन तेन्दुलकर को जेड प्लस सुरक्षा देने की तैयारी कर रही है और जब वे दिल्ली में रहेंगे तो उनको दो एस्कार्ट वाहन और पचास सुरक्षाकर्मी उनकी सेवा में रहेंगे.

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcom

Website counter

Census 2010

Followers

Blog Archive

Contributors