Wednesday, June 26, 2013

मंडेला की हालत और ज्यादा खराब हुई, जीवनरक्षक प्रणाली पर रखे गये

मंडेला की हालत और ज्यादा खराब हुई, जीवनरक्षक प्रणाली पर रखे गये

Wednesday, 26 June 2013 16:09

जोहानिसबर्ग। रंगभेद का जोरदार विरोध करने वाले दक्षिण अफ्रीकी नेता नेल्सन मंडेला की सेहत और ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें देश के एक अस्पताल में जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया है जहां करीब तीन सप्ताह पहले फेफड़े में संक्रमण के बाद इस 94 वर्षीय नेता को भर्ती कराया गया था । 
'द सिटिजन' समाचार पत्र की खबर में कहा गया है, ''पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को प्रिटोरिया हार्ट क्लिनिक में जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया है जहां वह गत आठ जून से फेफडेÞ के संक्रमण से जूझ रहे हैं ।''
पत्र के मुताबिक परिवार से जुडेÞ पांच उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा है कि इस महान नेता का स्वास्थ्य इस हद तक खराब हो गया है कि वे जीवनरक्षक वेंटिलेटर के जरिये सांस ले रहे हैं । इन सूत्रों में से दो हाल ही में अस्पताल गये थे । 
समाचार पत्र द टाइम्स ने कहा है कि यह खुलासा ऐसे समय पर हुआ है जब अबा थेमबू जाति के बुजुर्ग आज अस्पताल की यात्रा के दौरान मंडेला की स्थिति का आकलन करेंगे और आगे की कार्रवाई पर फैसला करेंगे । मंडेला इसी जाति से ताल्लुक रखते हैं । 
एक अन्य सूत्र ने समाचारपत्र को बताया कि मंडेला के गुर्दे काम नहीं कर रहे हैं और हर दूसरे दिन तीन घंटे तक उनका डायलसिस किया जा रहा है ।

सूत्र ने कहा, ''उनकी हालत बहुत खराब है लेकिन ह्दय रोग विशेषज्ञ, फेफड़े के विशेषज्ञ, गुर्दे के विशेषज्ञ और एक मुख्य सलाहकार डाक्टर का दल उनकी देखरेख कर रहा है ।'' उन्होंने कहा कि डाक्टरों ने परिवार को जीवनरक्षक प्रणाली को हटाने का विकल्प दिया है । 
इससे पहले मंडेला की सबसे बड़ी बेटी मकाजिवे ने कल पूर्वी केप के कुनु में अपने पैतृक घर पर एक बैठक बुलाई थी जिसके दौरान यह फैसला किया गया कि बजुर्ग और मंडेला के विश्वस्त लोग मंडेला को देखने अस्पताल जायेंगे । 
अफ्रीकी समाचार पत्र बील्ड की खबर के मुताबिक मंडेला परिवार की बैठक के दो घंटे बाद कब्र की खुदाई करने वाली एक मशीन प्रस्तावित कब्रिस्तान के पास खड़ी थी जहां मंडेला को दफनाया जा सकता है । 
इस बीच राष्ट्रपति कार्यालय से मंडेला की हालत केवल बहुत गंभीर होने की पुष्टि की गई है । उधर दक्षिण अफ्रीकी लोग सबसे बुरी स्थिति के लिये खुद को तैयार कर रहे हैं जबकि परिवार प्रार्थना कर रहा है । 
उल्लेखनीय है कि दक्षिणी अफ्रीकी लोकतंत्र के पिता कहे जाने वाले मंडेला कारागार से रिहा होने के चार साल बाद वर्ष 1994 में देश के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बने थे । 
(भाषा)

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcom

Website counter

Census 2010

Followers

Blog Archive

Contributors