Friday, April 8, 2011

करोडों हाथ अन्ना के साथ


करोडों हाथ अन्ना के साथ

Khaskhabar.com - ‎47 मिनट पहले‎
नई दिल्ली। सख्त लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे गांधीवादी अन्ना हजारे के समर्थन में दिल्ली मेट्रो के प्रमुख ई. श्रीधरन भी उतर आए हैं। श्रीधरन ने शुक्रवार को अन्ना हजारे के अभियान को अपना समर्थन देने का संकल्प लिया। मुंबई। भ्रष्टाचार व हिंसा के खिलाफ गांधीवादी अन्ना हजारे द्वारा शुरू की गई ल़डाई अब जनयुद्ध का रूप लेती दिखाई दे रही है। सख्त लोकपाल विधेयक तैयार करने में सामाजिक संगठनों की भागीदारी की मांग ...

सरकार के साथ हमारा भी एक अध्यक्ष होना चाहिए: अन्ना

Live हिन्दुस्तान - ‎26 मिनट पहले‎
जन लोकपाल विधेयक के मुद्दे पर प्रस्तावित संयुक्त समिति में अन्ना हजारे ने सरकार को सह-अध्यक्षता का प्रस्ताव दिया है। अन्ना के अनुसार समिति में दोनों पक्षों से एक-एक अध्यक्ष होना चाहिये और दोनों को समान अधिकार होने चाहिये। हजारे ने कहा कि सरकार के साथ अगले दौर की वार्ता जारी है। हमें सरकार से सह-अध्यक्षता के प्रस्ताव पर सकारात्मक जवाब की उम्मीद है। हजारे ने कहा कि हमें संयुक्त समिति के गठन के लिये विधि मंत्रालय का पत्र ...

71 साल के हजार और 20 साल के युवा साथ साथ

डी-डब्लू वर्ल्ड - ‎42 मिनट पहले‎
अन्ना हजारे के अनशन के कारण कुछ लोग नई दिल्ली के जंतर मंतर की तुलना मिस्र के तहरीर चौक से कर रहे हैं. युवा वर्ग खुल कर अन्ना का साथ दे रहा है. लेकिन क्या सच में पूरा भारत तहरीर चौक के लिए तैयार है. पूरे देश की नजरे दिल्ली के जंतर मंतर चौक पर आमरण अनशन कर रहे अन्ना हजारे पर लगी हैं जिन्होंने लोकपाल बिल के लिए उपवास करना शुरू किया. भारत का युवा वर्ग खासकर सड़कों पर और इंटरनेट में पूरे जोश के साथ भ्रष्टाचार विरोधी इस मुहिम में ...

अन्ना के समर्थन में वर्चुअल जंग में उमड़े सितारे

Live हिन्दुस्तान - ‎2 घंटे पहले‎
जंतर मंतर पर जहां अन्ना हजारे भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन में जुटे हैं, वहीं टि्वटर पर फिल्मी दुनिया की हस्तियों से लेकर नेता तक उनके समर्थन में आगे आ रहे हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने अन्ना की अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करने की बात कही है। मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है, असम में चुनाव प्रचार के दौरान कामाख्या मंदिर में दर्शन किए। अन्ना हजारे की अच्छी सेहत के लिए मां से प्रार्थना की। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ ...

अन्ना और सरकार में अब समिति के अध्यक्ष पर ठनी

Live हिन्दुस्तान - ‎2 घंटे पहले‎
सामाजिक कार्यकर्ता व गांधीवादी अन्ना हजारे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कहा कि वह भ्रष्टाचार विरोधी विधेयक को तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष के मुद्दे पर दोबारा सोचें और एक गैर राजनीतिक व्यक्ति को इस पद पर नियुक्त करें। अन्ना हजारे ने अपने आमरण अनशन के चौथे दिन कहा कि सरकार विधेयक तैयार करने के लिए संयुक्त समिति बनाने पर सहमत हो गई है। इस समिति में आधे सदस्य नागरिक समाज से होंगे। उन्होंने कहा, ''सरकार ने ...

मोदी की मांग आईपीएल में करें अन्ना का समर्थन

IBN Khabar - ‎1 घंटा पहले‎
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने शुक्रवार को क्रिकेट प्रशंसकों से आग्रह किया कि वे भ्रष्टाचार के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे गांधीवादी अन्ना हजारे के प्रति समर्थन जताने के लिए हाथों में झंडे व तख्तियां लेकर मैच देखने के लिए जाएं। मोदी ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा है कि आईपीएल मैच देखने के लिए पहुंचने वाले सभी प्रशंसकों को अपने हाथों में जन लोकपाल विधेयक के समर्थन में झंडे और तख्तियां ...

अन्ना की आंधी : देश भर में जारी है समर्थन का सिलसिला

Bhadas4Media - ‎55 मिनट पहले‎
अन्ना नहीं यह आंधी हैं, देश का दूसरा गांधी है। यह नारा गोरखपुर ही नहीं पूरे पूर्वांचल के गली, चौराहों, कस्बों, नगरों में ही नहीं गांवों तक में गूंज रहा है। भ्रष्टाचार के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्त्ता अन्ना हजारे का छेड़ा गया आंदोलन जन आंदोलन की रूप ले चुका है। इमरजेंसी के बाद संभवतः भ्रष्टाचार के खिलाफ यह दूसरी बड़ी जनक्राति होगी, जो किसी दल के सहयोग के बिना गांधीवादी तरीके से लड़ी जा रहा है। पूरे देश को जकड़ चुके भ्रष्टाचार से ...

अब अन्ना या आईपीएल, किसके साथ होगी जनता

नवभारत टाइम्स - ‎3 घंटे पहले‎
नई दिल्ली।। देश में शुक्रवार से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत हो रही है। अब देखना है कि लोग अन्ना के मुहिम को आगे बढ़ाने में या फिर आईपीएल मैच में दिलचस्पी लेते हैं। हालांकि, बड़ी संख्या में लोगों का कहना है कि वह अन्ना के साथ हैं। साउथ दिल्ली के मालवीय नगर में रहने वाली एक युवा बिजनसमैन शोभी से जब पूछा गया कि शुक्रवार शाम 6 बजे आईपीएल की शुरुआत के समय वह अन्ना हजारे के साथ होंगी या मैच देखेंगी, तब उन्होंने कहा कि ...

अन्ना का अनशन, आंदोलन और हम लोग

NNI LIVE - ‎1 घंटा पहले‎
नई दिल्ली. जब भी कभी किसी पांच सितारा होटल के गलियारे में, एसी चैम्बर में बैठे अभिजात यानी ऐलीट लोगों की भ्रष्टाचार की बात होती है तो एक वाक़या हमेशा सुनाया जाता है। एक इंडियन सांसद अमेरिका गया, वहां की उच्च सदन सीनेट के सांसद से मिलने...अमेरिकी सांसद का घर बहुत अच्छा था..महल जैसा..रंगीन पर्दों के पीछे से उन्होनें भारतीय सांसद को पास का पुल दिखाया और बोले " आपको ये पुल नज़र आ रहा है..50 पर्सेंट"..यानी पुल के लिये कुल बजट का 50 ...

बंदे में है दम: ... इसलिए अन्ना से डरती है सरकार, 13 से जेल भरो आंदोलन

दैनिक भास्कर - ‎5 घंटे पहले‎
नई दिल्ली. भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाने वाले समाज सेवी अन्ना हजारे ने अनशन के चौथे दिन अपने समर्थकों से अपील की है कि अगर सरकार भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए सख्त लोकपाल बिल तैयार करने और उसमें जनता की भागीदारी तय करने की मांग नहीं मानती है तो 13 अप्रैल से जेल भरो आंदोलन की शुरुआत होगी। उन्होंने देश के युवाओं से अपील की है कि वे जेल भरो आंदोलन में हिस्सा लेकर इस सरकार को अपनी ताकत दिखाएं। अन्ना ने शुक्रवार को कहा, 'मेरा काम ...

अन्ना, आमिर खान, क्रिकेट और पाकिस्तान: हजारे ने हिला दी दिल्ली

दैनिक भास्कर - ‎०७-०४-२०११‎
नई दिल्ली. भ्रष्टाचार से निपटने के लिए सख्त लोकपाल विधेयक बनाने और उसमें जनता की हिस्सेदारी की मांग को लेकर अन्ना हजारे का अनशन तीसरे दिन भी जारी है। अन्ना के साथ आने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसे देख कर सरकार में हलचल बढ़ गई है। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने यह कह कर कि क्रिकेट से ज्यादा समर्थन अन्ना के आंदोलन को दिए जाने की जरूरत है, लोगों को अन्ना की अगुआई में शुरू हुई 'आजादी की दूसरी लड़ाई' से जुड़ने के लिए ...

भ्रष्टाचार के खिलाफ उमड़ा जनसैलाब

नवभारत टाइम्स - ‎19 घंटे पहले‎
चंडीगढ़ ।। जन लोकपाल विधेयक को लागू कर भ्रष्टाचार पर अंकुश ने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे समाजसेवी अन्ना हजारे की मुहिम को हर तरफ से समर्थन मिल रहा है। पंजाब, हरियाणा और उनकी संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में सैकड़ों लोग गांधीवादी अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के समर्थन में आगे आ गए हैं। यूपी के भी सामाजिक, राजनीतिक हलके के साथ धार्मिक संगठन भी उनके समर्थन में उठ खडे़ हुए हैं। हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को ...

13 अप्रैल को अन्ना का जेल भरो आंदोलन

नवभारत टाइम्स - ‎7 घंटे पहले‎
नई दिल्ली।। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए जन लोकपाल कानून की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे अन्ना हजारे और केंद्र सरकार के बीच चौथे दिन भी गतिरोध जारी है। लोकपाल बिल की जॉइंट ड्राफ्ट कमिटी के अध्यक्ष का पद नागरिक समाज के सदस्य को देने और इसके लिए औपचारिक अधिसूचना जारी करने से सरकार के इनकार करने के बाद अब गांधीवादी नेता ने 13 अप्रैल को देशभर में जेल भरो आंदोलन चलाने की घोषणा की है। जेल भरो आंदोलन का आह्वान करते हुए ...

सच की आंच, अन्ना के समर्थन में उठे हजारों हाथ

नवभारत टाइम्स - ‎19 घंटे पहले‎
फिजा में अब क्रिकेट की खुमारी कम हो गई है, चर्चा में अन्ना का अनशन है। भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं के दिलों में भी आग धधकने लगी है। बात सियासत से दूर है इसलिए लोग सड़कों पर उतरने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। जन लोकपाल बिल की मांग और भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन को अन्ना ने जमीन से जोड़ दिया है। शहर के लोगों ने छुट्टी लेकर अन्ना के समर्थन में दिल्ली जाने की तैयारी कर ली है। क्या बदलाव की शुरुआत ऐसे ही होती है, शहर वालों के मन की ...

फेसबुक और ट्विटर पर अन्ना को जमकर मिल रहा है समर्थन

Oneindia Hindi - ‎5 घंटे पहले‎
बेंगलुरु। भ्रष्टाचार के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे समाजसेवी अन्ना हजारे के समर्थन में एक जन आंदोलन सा उमड़ता दिखाई पड़ रहा है। हजारे के अनशन पर ना सिर्फ टेलीविजन या प्रिंट मीडिया पल-पल की नजर रखे हुए है बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ भड़की इस आग से सोशल मीडिया भी अछूता नहीं रह गया है। सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे फेसबुक और ट्विटर पर अन्ना की भ्रष्टाचार के खिलाफ इस मुहिम में हजारों लोग शामिल हो गए हैं। फेसबुक पर अब तक करीब 65000 से भी ...

भ्रष्टाचार के खिलाफ उठे हजारों हाथ

दैनिक भास्कर - ‎18 घंटे पहले‎
अम्बाला सिटी। भ्रष्टाचार के विरुद्ध अन्ना हजारे की मुहिम ने देश के करोड़ों लोगों को झकझोर दिया है। इस मुहिम से इतना तो साबित हो गया है कि लोगों का दिल धड़क रहा है। गांधीवादी अन्ना की मुहिम के आगे राजनेताओं और ब्यूरोक्रेसी बेबस नजर आ रही है। ऐसे में शहर में भी उस मुहिम का असर साफ दिखने लगा है। सिटी के विकास विहार में टाक शो में अपना मन की बात उजागर की है। शहर के युवा वर्ग के साथ ही तमाम पेशेवर और गैर पेशेवर लोग भी भ्रष्टाचार ...

भ्रष्टाचार के खिलाफ हम भी अन्ना के साथ

दैनिक भास्कर - ‎०५-०४-२०११‎
हिसार। दिल्ली में मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने अनशन शुरू किया तो हिसार में भी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज गूंजी। इंडिया अगेंस्ट करप्शन और जनसंगठनों ने जन लोकपाल बिल को पारित कराने की मांग पर लघु सचिवालय में धरना दिया। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक दिन का उपवास भी रखा। इंडिया अगेंस्ट करप्शन के राष्ट्रीय अभियान में जुड़ते हुए धरने पर हिसार युवा मंडल, वानप्रस्थ, वास्तविकता, भारत स्वाभिमान, जवाब दो हिसाब दो, ...

अन्ना हजारे के अनशन से हरकत में आई सरकार

नवभारत टाइम्स - ‎०६-०४-२०११‎
नई दिल्ली।। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कानून के लिए दूसरे दिन भी अपनी भूख हड़ताल जारी रखी। उन्होंने अनशन तोड़ने से इनकार करते हुए कहा कि कांग्रेस लोगों को गुमराह कर रही है। इस बीच उन्हें मिल रहे भारी जनसमर्थन से घबराई सरकार हरकत में आ गई है। कई केंद्रीय मंत्रियों ने कहा कि यूपीए सरकार जल्द ही लोकपाल बिल को पारित कराने की कोशिश करेगी। दूसरी तरफ, कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा है कि वह ...

अन्ना की आंधी:महा पंचायत में बदला जंतर-मंतर

दैनिक भास्कर - ‎18 घंटे पहले‎
नई दिल्ली.अन्ना हजारे का आमरण अनशन स्थल अब एक महापंचायत में तब्दील हो चुका है। जहां एक तरफ मंच पर वक्ताओं के भाषण का सिलसिला जारी है तो दूसरी ओर इधर-उधर असंख्य पंचायती घेरों में लोग बिखरे बैठे हैं और मंच से आ रहे हर बयान को पहले बहुत ध्यान से सुनते हैं फिर उस पर टिप्पणी देते हैं। इसके बाद शुरू हो जाता है बहस का सिलसिला। आंदोलन के इस समानांतर संसद में शामिल हर किसी व्यक्ति के पास अपने विचार हैं और वह उसे व्यक्त करने में भी ...

जन लोकपाल बिल को स्वीकार करने में हर्ज क्या

दैनिक भास्कर - ‎18 घंटे पहले‎
लोकपाल विधेयक को धारदार बनाने के लिए प्रसिद्ध समाजसेवक अन्ना हजारे का अनशन जारी है और उन्होंने साफ कह दिया है कि वह इसे जनता का विधेयक बनाने के लिए मरते दम तक लड़ेंगे। अन्ना के इस बयान के बाद सरकार को समझ लेना चाहिए कि इस मामले में लीपापोती करने के उसके विकल्प खत्म हो चुके हैं। जंतर-मंतर पर अनशन कर रहे अन्ना को पूरे देश में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। कुछ उत्साही मीडिया रिपोर्टों में तो यहां तक कहा जा रहा है कि अन्ना का ...

पब्लिक हीरो बने अन्ना, हजारों का सपोर्ट

नवभारत टाइम्स - ‎18 घंटे पहले‎
जंतर मंतर।। करप्शन के खिलाफ चल रहे आंदोलन का असर बढ़ता जा रहा है। पिछले दो दिनों के मुकाबले गुरुवार को जंतर-मंतर पर कई गुना ज्यादा लोग पहुंचे। प्रदर्शन स्थल और इसके आसपास लोग ही लोग नजर आ रहे थे। हर किसी की जुबान पर सिर्फ अन्ना हजारे का नाम था। लोगों ने अपने कपड़ों पर और कइयों ने अपने शरीर पर लगी तख्तियों पर अन्ना को समर्थन देने के नारे लिखे थे। इनमें से कई तो सिर्फ अन्ना को देखने आए थे। देशभर के कई बड़े संगठन भी गुरुवार को ...

इंटरनेट पर भी चला अन्ना का आंदोलन

नवभारत टाइम्स - ‎०७-०४-२०११‎
नई दिल्ली।। अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आमरण अनशन का असर सोशल नेटवर्किंग साइटों पर भी दिख रहा है। फेसबुक , ट्विटर के साथ - साथ लगभग सभी जगह से अन्ना को लोगों का सपोर्ट मिल रहा है। बॉलिवुड की हस्तियां तो उनके साथ है हीं। गौरतलब है कि अन्ना हजारे जन लोकपाल बिल लाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। अन्ना चाहते हैं कि ऐसा कानून बने , जिसके तहत भ्रष्ट राजनेताओं और अधिकारियों को तय सीमा के भीतर आसानी से दंडित किया जा सके। ...

जंतर-मंतर पर सिर्फ अन्ना.. अन्ना

दैनिक भास्कर - ‎०६-०४-२०११‎
नई दिल्ली.भ्रष्टाचार से निजात पाने की आस लगाए देश भर से हजारों की संख्या में लोग इन दिनों जंतर-मंतर का रुख कर रहे हैं। उनको यह यकीन हो गया है कि अन्ना हजारे के नेतृत्व में यदि यह लोक जन बिल पारित हो गया तो उन्हें न्याय तो मिलेगा ही, एक साफ सुथरी व्यवस्था भी उपलब्ध होगी। अन्ना के प्रति लोगों में इतनी जबरदस्त आस्था देखने को मिल रही है कि वे न तो किसी नेता की सुनना चाहते हैं न ही उनसे किसी तरह का समर्थन लेना चाहते हैं। ...

अन्ना हजारे को शहर के लोगों का समर्थन

नवभारत टाइम्स - ‎19 घंटे पहले‎
लोकपाल बिल को पारित कराने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर आमरण अनशन पर बैठे अन्ना हजारे का शहर के कई लोगों ने समर्थन किया है। पूर्व रक्षा सचिव और राज्यसभा के महासचिव रहे डॉ. योगेंद्र नारायण का कहना है कि केंद्र सरकार को तत्काल सत्र बुलाकर इस प्रस्ताव पर चर्चा कर इसे पारित कराना चाहिए। अन्ना हजारे के अभियान पर एनबीटी से बातचीत में डॉ. योगेंद्र नारायण ने कहा कि लोकतंत्र में आम आदमी की बात को गंभीरता से लेना चाहिए। ...

अन्ना के सुर में सुर मिलाने लगा सीकर

दैनिक भास्कर - ‎०६-०४-२०११‎
सीकर. भ्रष्टाचार से आजिज आ चुके लोगों ने गांधीवादी अन्ना हजारे के समर्थन में खड़े होने का फैसला कर लिया है। हर व्यक्ति चाहता है कि इस बीमारी को समूल नष्ट कर व्यवस्था को पटरी पर लाया जाए। दैनिक भास्कर लगातार भ्रष्टाचार के मामलों को सामने लाता रहा है। अब जब सारा देश भ्रष्टाचार के खिलाफ एक हो रहा है तो भास्कर ने जिम्मेदारी के तौर पर आम आदमी को मंच मुहैया करवाने का प्रयास किया है। अखबार में भ्रष्टाचार निरोधक, सीबीआई और ...

अन्ना हजारे को बॉलीवुड का समर्थन

दैनिक भास्कर - ‎12 घंटे पहले‎
बॉलीवुड की हस्तियों ने प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के प्रति समर्थन जाहिर किया है। हजारे एक कठोर लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। लोकपाल विधेयक 2010 में प्रधानमंत्री, मंत्रियों व सांसदों के खिलाफ लोकायुक्त के यहां भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज कराने का प्रस्ताव है। लेकिन अन्ना हजारे का कहना है कि लोकपाल विधेयक के वर्तमान रूप में लोकायुक्त को कोई अधिकार नहीं है और उनके समर्थकों ने एक दूसरा ...

दिल दिया है, जान भी दूंगा : अन्ना हजारे

नवभारत टाइम्स - ‎०४-०४-२०११‎
भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करने के क्रम में समाजसेवी अन्ना हजारे आज से आमरण अनशन करने वाले हैं। उन्होंने इस बात पर दुख जताया कि प्रधानमंत्री ने उनके द्वारा प्रस्तावित लोकपाल बिल पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया। अन्ना लोकपाल बिल की जगह 'जनलोकपाल बिल' लाने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने सरकारी कमिटी द्वारा बनाए बिल को नाकाफी बताते हुए सिविल सोसाइटी से जुड़े वकील प्रशांत भूषण, शांति भूषण और जस्टिस संतोष हेगड़े ...

अन्ना के पक्ष में अब सोनिया

नवभारत टाइम्स - ‎18 घंटे पहले‎
नई दिल्ली ।। लोकपाल विधेयक पर केंद्र सरकार और अन्ना हजारे के बीच गुरुवार को औपचारिक बातचीत की शुरुआत हो गई। दो दौर के बातचीत फिलहाल किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। शुक्रवार को बातचीत फिर होगी। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हजारे के मुद्दों से सहमति जताते हुए उनसे अनशन समाप्त करने की अपील की है। सोनिया ने कहा है कि हजारे ने जो मुद्दे उठाए हैं वे जनता की गंभीर चिंता से जुड़े हुए हैं। इस मामले में कारगर कानून होना ...

जनता के बाद नेता भी अन्ना हजारे के समर्थन में आगे आए

दैनिक भास्कर - ‎०६-०४-२०११‎
नई दिल्ली. भ्रष्टाचार से लड़ने और उसे रोकने के लिए सशक्त जन लोकपाल बिल लाने को लेकर आमरण अनशन पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के समर्थन में आम लोगों के बाद अब नेता भी सामने आ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी हजारे के आंदोलन का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हजारे द्वारा उठाई गई आवाज में वे उनके साथ हैं। वहीं, केंद्र में मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने भी अन्ना की मांग को ...

भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे का अनशन

नवभारत टाइम्स - ‎०४-०४-२०११‎
नई दिल्ली।। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे भ्रष्टाचार के विरोध और जन लोकपाल बिल के लिए अपने कई सहयोगियों के साथ जंतर - मंतर पर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। अन्ना हजारे चाहते हैं कि सरकार जन लोकपाल बिल तुरंत लाए , लोकपाल की सिफारिशें अनिवार्य तौर पर लागू हों और लोकपाल को जजों , सांसदों , विधायकों आदि पर भी मुकदमा चलाने का अधिकार हो। लेकिन सरकार इन खास मुद्दों पर बहस और चर्चा की जरूरत मान रही है। 72 वर्षीय हजारे ने सुबह 9 बजे ...

गेंद अब अन्ना हज़ारे के पाले में

अन्ना हज़ारे

अन्ना हज़ारे की ओर से केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल से मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल, स्वामी अग्निवेश और किरण बेदी ने कहा है कि बातचीत में कुछ प्रगति हुई है.

पत्रकारों के साथ बातचीत में स्वामी अग्निवेश ने कहा, "हमने सरकार को अपना मसौदा किया था. अब सरकार की ओर से हमें मसौदा मिला है. हम इसे लेकर अन्ना हज़ारे के पास जा रहे हैं."

उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में अन्ना हज़ारे ही कोई आख़िरी फ़ैसला करेंगे और लोगों को सूचित करेंगे. इसके आगे उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. स्वामी अग्निवेश, अरविंद केजरीवाल और किरण बेदी ने कहा कि वे अन्ना हज़ारे के दूत हैं और फ़ैसला अन्ना हज़ारे को ही करना है.

हमने सरकार को अपना मसौदा किया था. अब सरकार की ओर से हमें मसौदा मिला है. हम इसे लेकर अन्ना हज़ारे के पास जा रहे हैं

स्वामी अग्निवेश

इससे पहले लोकपाल विधेयक का मसौदा तैयार करने को लेकर आमरण अनशन पर बैठे अन्ना हज़ारे ने कहा कि संयुक्त समिति में नागरिक समाज और सरकार के आधे-आधे सदस्यों को लेकर सहमति हो गई है.

इस समय अन्ना हज़ारे की ओर से किरण बेदी, स्वामी अग्निवेश, अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण की केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल से बातचीत चल रही है.

अन्ना हज़ारे ने बताया कि सरकार ने जो प्रस्ताव रखे हैं, उसके मुताबिक़ वे नागरिक समाज का चेयरमैन रखने की बात मान गए हैं लेकिन उनका कहना है कि इस समिति में कोई मंत्री नहीं रहेगा, सिर्फ़ सचिव ही रहेंगे.

जंतर-मंतर पर लोगों को संबोधित करते हुए अन्ना हज़ारे ने कहा, "हम नहीं चाहते कि समिति में कोई मंत्री नही रहे क्योंकि जब मसौदा कैबिनेट में जाएगा, तो वे मना कर सकते हैं."

जनता की आवाज़ आपके कानों तक आई है. आप बहरे बनकर आओगे तो जनता ही सबक सिखाएगी. ये विधेयक बन कर रहेगा. हमने बलिदान की तैयारी कर रखी है

अन्ना हज़ारे

अन्ना हज़ारे ने कहा कि उनकी मांग है कि समिति में पाँच मंत्री रहें और नागरिक समाज के पाँच लोग होंगे.

उन्होंने कहा, "समिति में हमारे पाँच लोग भी होंगे. उनके एक चेयरमैन के अलावा हमारा एक सह चेयरमैन होगा. इसके बाद शासकीय आदेश निकाल दिया जाए."

हालाँकि अन्ना हज़ारे ने स्पष्ट कर दिया कि वे सरकार के सामने झुक नहीं रहे. उन्होंने कहा- सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं. उन्होंने कहा कि ये जनता की आवाज़ है, अन्ना की आवाज़ नहीं.

अन्ना हज़ारे ने कहा, "जनता की आवाज़ आपके कानों तक आई है. आप बहरे बनकर आओगे तो जनता ही सबक सिखाएगी. ये विधेयक बन कर रहेगा. हमने बलिदान की तैयारी कर रखी है."

उन्होंने उम्मीद जताई कि शनिवार तक सरकार का दिमाग़ पूरी तरह जगह पर आ जाएगा.

अन्ना हज़ारे ने कहा, "घबराने की कोई आवश्यकता नहीं. अनशन को चार दिन हो गए हैं और छह दिनों तक कुछ नहीं होगा. आपका जो उत्साह है. मुझे और प्रेरणा मिल रही है, ऊर्जा मिल रही है."

घबराने की कोई आवश्यकता नहीं. अनशन को चार दिन हो गए हैं और छह दिनों तक कुछ नहीं होगा. आपका जो उत्साह है. मुझे और प्रेरणा मिल रही है, ऊर्जा मिल रही है

अन्ना हज़ारे

उन्होंने जनता से अपील की कि वे आंदोलन की आग को कभी बुझने नहीं दें. क्योंकि असंख्यक प्रश्न है. लोकपाल के बाद भी हमारे सामने कई प्रश्न हैं, जिनके बारे में सोचना पड़ेगा.

दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने कहा कि अन्ना हज़ारे की कुछ मांगें ग़ैरवाजिब हैं.

दिल्ली में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, "सरकार ऐसी कोई परंपरा की शुरुआत नहीं कर सकती, जिसमें नागरिक समाज के किसी व्यक्ति को किसी समिति का अध्यक्ष बन जाए और कोई मंत्री उसके अधीन काम करे."

उन्होंने कहा कि आप नारों के ज़ोर पर हुकूमत नहीं चला सकते. अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कल अगर कोई और ऐसी मांग करेगा, तो सरकार क्या करेगी.

सरकार ऐसी कोई परंपरा की शुरुआत नहीं कर सकती, जिसमें नागरिक समाज के किसी व्यक्ति को किसी समिति का अध्यक्ष बन जाए और कोई मंत्री उसके अधीन काम करे

अभिषेक मनु सिंघवी

इस बीच वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने अन्ना हज़ारे ने अपील की है कि वे अपनी भूख हड़ताल ख़त्म कर दें. प्रणब मुखर्जी ने अन्ना हज़ारे को अनौपचारिक समिति में शामिल होकर लोकपाल विधेयक तैयार करने में मदद करने का न्यौता भी दिया.

लेकिन सरकार और अन्ना हज़ारे समर्थकों के बीच मसौदा तैयार करने के लिए संयुक्त समिति के गठन पर अधिसूचना को लेकर अब भी मतभेद क़ायम है.

अन्ना हज़ारे ने कहा है कि अगर लोकपाल विधेयक पर सहमति नहीं बनती तो 12 अप्रैल से जेल भरो आंदोलन शुरू किया जाएगा.

मांग ख़ारिज

शुक्रवार को केंद्रीय दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने अधिसूचना जारी करने की हज़ारे समर्थकों की मांग को ठुकरा दिया. उन्होंने इस मांग को ठुकरा दिया कि नागरिक समाज के प्रतिनिधियों में से किसी को समिति का चेयरमैन बनाया जाए.

क़ानून बड़े कमज़ोर हैं, डर नहीं लगता भ्रष्टाचार करने वालों को. दूसरे सरकार चलाने वाले बहुत से लोग भ्रष्टाचारियों का साथ देते हैं. तीसरा कारण है कि देश में आज़ादी के बाद से सत्ता का विकेंद्रीकरण नहीं होना. गांधी जी कहते थे कि जबतक विकेंद्रीकरण नहीं होगा, जनता के हाथ में शासन नहीं आएगा

अन्ना हज़ारे

पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा, "अधिसूचना को लेकर सरकार के पक्ष में कोई बदलाव नहीं आया है. ज़्यादा से ज़्यादा क़ानून मंत्रालय की ओर से एक आधिकारिक पत्र जारी किया जा सकता है."

दूसरी ओर अन्ना हज़ारे के अनशन के पक्ष में लगातार समर्थन बढ़ रहा है. शुक्रवार को अन्ना के साथ मंच पर खई नामी-गिरामी चेहरे नज़र आए.

फ़िल्म कलाकार अनुपम खेर, प्रीतीश नंदी, योगगुरु बाबा रामदेव, संगीतकार विशाल, अभिनेता टॉम अल्टर ने दिल्ली आकर अन्ना हज़ारे से मुलाक़ात की और उनके अनशन के प्रति अपना समर्थन जताया.

बाबा रामदेव ने वहाँ मौजूद लोगों की भीड़ को संबोधित किया और मेरा रंग दे बसंती चोला....गाना भी गाया. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वो भ्रष्ट लोगों को फाँसी पर चढ़ा दे ताकि कोई और भ्रष्टाचार न कर पाए.

इस बीच अमिताभ बच्चन ने भी अपने ब्लॉग पर अन्ना हज़ारे के प्रति समर्थन व्यक्त किया. अपने ब्लॉग पर उन्होंने लिखा है- मैं हमेशा उन मुद्दों का समर्थन करता रहा हूँ, जिससे देश का भला होता है. हर दिन मुझे अपनी छत पर चढ़कर लोगों को भाषण देने या अपने देश के लिए प्यार को प्रदर्शित करने के लिए चिल्लाने की आवश्यकता नहीं.

कई जाने-माने उद्योगपतियों ने भी अन्ना हज़ारे के प्रति समर्थन व्यक्त किया है. इनमें प्रमुख हैं- बजाज ऑटो के चेयरमैन राहुल बजाज और गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन आदि गोदरेज.


प्रणब के नाम पर एतराज़: अन्ना

अन्ना हज़ारे

लोकपाल बिल की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर चार दिन से आमरण अनशन पर बैठे अन्ना हज़ारे ने प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अलग-अलग पत्र लिखे है.

प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र में अन्ना हज़ारे ने प्रस्तावित साझा कमिटी के अध्यक्ष पद पर वित्त मंत्री प्रणब मुख़र्जी के नाम पर आपत्ति जताई है और कहा है कि इस पद पर किसी गैर राजनीतिक व्यक्ति को होना चाहिए.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल ने बृहस्पतिवार को हमें बातचीत के लिए आंमत्रित किया था. इस बैठक में स्वामी अग्निवेश और अरविंद केजरीवाल गए थे.

अन्ना हज़ारे ने इस पत्र में बातचीत के मुद्दों का ब्यौरा प्रधानमंत्री को दिया है.

अन्ना हज़ारे ने लिखा है कि सरकार लोकपाल बिल तैयार करने के लिए साझा कमेटी के गठन को लेकर सहमत हो गई है और इसमें सिविल सोसाइटी के 50 फीसदी लोग शामिल होगे.

सरकार इस बात पर भी सहमत हो गई है कि ये कमेटी लोकपाल बिल का मसौदा समय के भीतर तैयार कर लेगी ताकि संसद के मानसून सत्र में इसे पेश किया जा सके.

आपत्ति

अन्ना हज़ारे ने प्रस्तावित कमिटी के अध्यक्ष का तौर पर प्रणव मुख़र्जी के नाम पर अपनी असहमति जताते हुए कहा है कि हालांकि उनके नाम को भी लोग आगे ला रहे हैं लेकिन उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है.

लोकपाल बिल पर आंदोलन

अन्ना ने सोनिया के उनके स्वास्थ्य के बारे में चिंता जताने पर आभार व्यक्त किया

साथ ही अन्ना हज़ारे ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीशों जेएस वर्मा या संतोष हेगड़े के नाम सरकार को सुझाए हैं और अपील की है कि सरकार इस मुद्दे पर दोबारा विचार करे

अन्ना ने प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र में कहा कि जिन भी मुद्दों पर चर्चा की गई उन पर अधिसूचना जारी की जाए या एक आधिकारिक सरकारी आदेश जारी किया जाए.

इसमें ये स्पष्ट हो कि एक कमेटी का गठन किया जा रहा है, इस कमेटी के अध्यक्ष और सदस्यों के नाम और इस कमेटी के गठन में कितना समय लगेगा.

अन्ना ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे गए पत्र में पहले सोनिया गांधी के उनके स्वास्थ के बारे में चिंता ज़ाहिर करने पर उनका आभार व्यक्त किया है.

राष्ट्रीय सलाहकार परिषद मसौदे पर विचार करे

अन्ना ने लिखा है कि सोनिया गांधी ने उनके आंदोलन का समर्थन किया इससे उनकी चिंता कम हुई है.

साथ ही उन्होंने लिखा है सार्वजनिक जीवन में रिश्वत और भ्रष्टाचार पर तुरंत लगाम लगाने की जरुरत है.

उन्होंने लिखा है कि इन मामलों पर क़ानून को और प्रभावशाली होना चाहिए और इसके परिणाम भी दिखाई देने चाहिए.

अन्ना ने लिखा है कि वह सोनिया गांधी को सूचित करना चाहते है कि राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की उप समिति लोकपाल बिल में शामिल सामग्री के मसौदे को लेकर सहमत है. हालांकि उपसमिति ने दो मुद्दों पर आपत्ति जताई है.

इस उप समिति ने चार अप्रैल को समाज के कई जानकार लोगो से बातचीत की थी.

अन्ना ने सोनिया गांधी से इस पत्र में अपील की है कि वह राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की बैठक में इस मसौदे पर विचार-विमर्श करें और जो भी बैठक में निकल कर आता है उसकी सिफ़ारिश करे.

साथ ही अन्ना हज़ारे ने सोनिया से अपने पत्र का जवाब जल्द मांगा है.

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcom

Website counter

Census 2010

Followers

Blog Archive

Contributors