Tuesday, January 31, 2012

अवांछनीय ईमेल, आनलाइन धोखाधड़ी रोकने के लिए प्रमुख ईमेल प्रदाता हुए एकजुट

Tuesday, 31 January 2012 12:50

वाशिंगटन, 31 जनवरी (एजेंसी) विश्व के प्रमुख ईमेल प्रदाताओं गूगल, याहू, एओएल, फेसबुक और माइक्रोसॉफ्ट ने यूजरनेम, पासवर्ड और के्रडिट कार्ड संबंधी जानकारियां जुटाकर धोखाधड़ी किए जाने के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए हाथ मिलाने की घोषणा की है। 
18 महीने तक संयुक्त रूप से कार्य करने के बाद 15 ईमेल प्रदाताओं ने भ्रामक ईमेल के खतरों को कम करने के लिए मानक विकसित करने के उद्देश्य से कल एक तकनीकी कार्य समूह डीएमएआरसी.ओआरजी :डोमेन बेस्ड मैसेज, आॅथेन्टिकेशन, रिपोर्टिंग एंड कन्फर्मेन्स: गठित करने की घोषणा की । 

यह समूह अन्य चीजों के साथ ही ईमेल सत्यापन के लिए उन्नत रूपरेखा को रेखांकित करेगा ताकि इसे वर्तमान समय की इंटरनेट जरूरतों के अनुरूप बनाया जा सके। 
समूह के कार्यों में मसौदा विनिर्देश शामिल होगा जो वैध ईमेल प्रेषकों और ग्रहणकर्ताओं के बीच 'फीडबैक लूप' बनाने में मदद करेगा जिससे अवांछनीय ईमेल भेजने वालों के लिए पहचान गुप्त रखना मुश्किल हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcom

Website counter

Census 2010

Followers

Blog Archive

Contributors