Saturday, May 5, 2012

रिक्शा वालों को रिक्शा मालिक बनाया यूपी सरकार ने, पीवीसीएचआर ने आभार जताया

http://hastakshep.com/?p=18601

रिक्शा वालों को रिक्शा मालिक बनाया यूपी सरकार ने, पीवीसीएचआर ने आभार जताया

रिक्शा वालों को रिक्शा मालिक बनाया यूपी सरकार ने, पीवीसीएचआर ने आभार जताया

By  | May 4, 2012 at 8:41 pm | No comments | कुछ इधर उधर की

रिक्शा वालों को रिक्शा मालिक बनाने के कार्यक्रम के लिए धन्यवाद

 
04 मई, 2012
सेवा में,
माननीय श्री अखिलेश जी,
मुख्यमंत्री,
उत्तर प्रदेश शासन,
लखनऊ।
हार्दिक अभिवादन!
उत्तर प्रदेश का युवा मुख्यमंत्री बनने के लिए हार्दिक बधाई !! रिक्शा वालों को रिक्शा मालिक बनाने के कार्यक्रम के लिए धन्यवाद.
जनमित्र न्यास विभिन्न कार्यक्रमों के साथ उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में अमेरिका इण्डिया फाउण्डेशन एवं पंजाब नेशनल बैंक के साथ मिलकर 800 रिक्शा वालों को रिक्शा दिया गया। जिसमें 500 के करीब लोग रिक्शा के मालिक बन चुके है। रिक्शा वालों ने प्रतिदिन 25/- रुपया देकर खुद मालिक बने हैं।इसके साथ ही रिक्शा व रिक्शा ड्राइवर का बीमा, ड्रेस भी दिया गया है।
हम लोगों का अनुभव है कि रिक्शा ड्राइवर के बच्चों को स्कूलों व आँगनबाड़ी से जोड़ने एवं रिक्शा का मालिकाना हक पति व पत्नी दोनों के होने से घरेलू हिंसा में कमी के साथ एवं इसके  कुपोषण , अशिक्षा को कम किया जा सकता हैं।रिक्शा वालों को रिक्शा मालिक बनाने के कार्यक्रम के लिए अमेरिका इण्डिया फाण्डेशन के साथ पंजाब नेशनल बैंक को भी कार्य योजना बनाने में शामिल किया जाना चाहिए।
भवदीय

डा0 लेनिन
प्रेषित प्रतिलिपि:-
1.         श्री हनुमन्त रावत-निदेशक, अमेरिका इण्डिया फाण्डेशन, सी0-17, ग्रीन पार्क एक्सटेंशन,             नई दिल्ली-110016
2.         सी0एम0डी0, पंजाब नेशनल बैंक, नई दिल्‍ली।
भवदीय

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcom

Website counter

Census 2010

Followers

Blog Archive

Contributors