Sunday, May 13, 2012

साइबर जगत में ‘सत्यमेव जयते’ की धूम

साइबर जगत में 'सत्यमेव जयते' की धूम

Sunday, 13 May 2012 17:11

नयी दिल्ली, 13 मई (एजेंसी) हिंदी फिल्म जगत में 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' के नाम से मशहूर अभिनेता आमिर खान के पहले टीवी शो 'सत्यमेव जयते' को दर्शकों का जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है और एक सप्ताह के अंदर ही यह टीवी शो सोशल नेटवर्किग वेबसाइटों पर छा गया है । 
दुनिया की सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर 'सत्यमेव जयते' के पेज को 747,572 लोगों ने अब तक 'लाइक' किया है और 356,838 लोग इस शो की चर्चा कर रहे हैं । 
प्रत्येक रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारित हो रहे इस टीवी शो की लोकप्रियता का आलम यह है कि बच्चे, बूढेÞ, जवान सभी इस शो को न केवल देख रहे हैं बल्कि आमिर खान द्वारा उठाये गये मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं । 
'चुप्पी तोड़ो' के नारे के साथ बाल यौन शोषण पर आज दिखाये गये शो को अब तक 3504 लोगों ने फेसबुक पर 'लाइक' किया है और 353 लोगों ने इस शो पर अपनी टिप्पणियां दी हैं । 

गत छह मई को दिखाये गये इस शो के पहले एपिसोड में आमिर खान ने कन्या भू्रण हत्या के मुद्दे को जोरशोर तरीके से उठाया था । इस शो को अबतक फेसबुक पर 14930 लोगों ने 'लाइक' किया है और 1450 लोगों ने टिप्पणी की है । 
जन अभिव्यक्ति का सशक्त मंच बन चुकी माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर आमिर खान द्वारा उठाये गये मुद्दों की जबर्दस्त चर्चा है । 
ट्विटर पर आज भारत में जिन विषयों की सबसे ज्यादा चर्चा है उसमें 'सत्यमेव जयते' में आज दिखाया गया 'बाल यौन शोषण' का मुद्दा सबसे उच्च्पर रहा । इसके अलावा इस एपिसोड का गीत 'हौले हौले' पांचवें नंबर पर है । ट्विटर पर 'सत्यमेव जयते' के 21790 फालोवर हैं । 
आमिर ने आज 'सत्यमेव जयते' के दूसरे एपिसोड में बालयौन शोषण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बालयौन शोषण एक डरावनी वास्तविकता है और शोध बताते हैं कि करीब 53 प्रतिशत बच्चे या दो में से एक बच्चा बाल यौन शोषण का शिकार रहा है ।


No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcom

Website counter

Census 2010

Followers

Blog Archive

Contributors