Wednesday, July 4, 2012

पुलिन बाबू मेमोरियल राज्य स्तरीय सेवन ए साइड फुटबाल प्रतियोगिता

रामनगर ने संजयनगर को हराया
Story Update : Wednesday, July 04, 2012    12:15 AM
दिनेशपुर। पुलिन बाबू मेमोरियल राज्य स्तरीय सेवन ए साइड फुटबाल प्रतियोगिता के पहले दौर के अंतिम लीग मैच में लखनपुर स्पोर्ट्स रामनगर ने संजयनगर को हराकर क्वाटर फाइनल में प्रवेश कर लिया । मंगलवार को स्वर्गीय चितरंजन राहा मैदान में पवित्र यंग क्लब के तत्वावधान में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता का अंतिम लीग मैच खेला गया। लखनपुर स्पोर्ट्स रामनगर और संजयनगर के बीच खेले गए लीग मैच में दोनों ही टीमों ने कई बार गोल का प्रयास किया। 17 वें मिनट में संजयनगर के रक्षापंति के खिलाड़ी डी के अंदर फाउल कर बैठे जिसके चलते रामनगर को पेनल्टी शूट मिला, मगर रामनगर के स्टाइगर दीपू ने गेंद को बाहर मारकर आसान मौका गंवा बैठे। दूसरे हाफ के शुरू में ही रामनगर को एक और पेनल्टी शूट मिला ,जिसे रामनगर के कप्तान पंकज ने गोल में तब्दील कर टीम को बढ़त दिला दी। इसके तुरंत बाद संजयनगर ने गोल कर मैच को रोमांचक बना दिया। निर्धारित समय पर मुकाबला बराबर रहने पर अतिरिक्त समय का खेल हुआ। अंतिम क्षणों में रामनगर ने एक और गोल कर मैच अपने नाम कर लिया ।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcom

Website counter

Census 2010

Followers

Blog Archive

Contributors