Monday, July 15, 2013

उत्तराखंड: लापता 5583 लोगों को आज मान लिया जायेगा मृत

उत्तराखंड: लापता 5583 लोगों को आज मान लिया जायेगा मृत

Monday, 15 July 2013 15:11

देहरादून। सरकार ने कहा है कि आपदा के शिकार लोगों के आंकड़ों में थोड़ी बहुत तब्दीली हो सकती है। उत्तराखंड में पिछले महीने की 16-17 तारीख को आए जलप्रलय में गुम हो गये लोगों को दोबारा देखने की आस उनके परिजनों के मन में भले ही अब भी जिंदा हो, लेकिन अगर त्रासदी में लापता 5583 लोगों के बारे में आज भी कोई खबर न मिली तो उन्हें मृत मान लिया जायेगा।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि लापता लोगों को मृत घोषित करने के बाद उनके परिजनों 
को पूर्वघोषित पांच लाख रूपये की मुआवजा राशि देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी । 
हालांकि उत्तराखंड सरकार द्वारा लिये गये एक फैसले के अनुसार, वह यह मुआवजा राशि सिर्फ 
अपने प्रदेश के रहने वाले लापता लोगों के परिजनों को ही देगी । 
हाल में राज्य कैबिनेट ने लापता हो गये लोगों के बारे में 15 जुलाई तक कोई खबर न मिलने पर उन्हें मृत घोषित करने का फैसला लिया था । कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा था, 'हम मुआवजा राशि उन्हीं लोगों के परिजनों को देंगे, जो उत्तराखंड के रहने वाले हैं ।'
उत्तराखंड सरकार ने अन्य राज्य सरकारों से भी ऐसा ही करने की अपेक्षा की है और उनसे अपने प्रदेशों के लापता हो गये लोगों को मुआवजा देने को कहा है । माना जा रहा है कि राज्य सरकार ने यह कदम लापता लोगों की संख्या में पिछले एक सप्ताह के दौरान हुए भारी इजाफे के मददेनजर उठाया है । 

उत्तराखंड के 921 लोग आपदा में लापता हैं जबकि बाहर के प्रदेशों के 4662 लोग गुम हो गये। हांलांकि सरकार ने साफ किया है कि अभी भी विभिन्न स्रोतों से जानकारी इकटठा की जा रही है और आपदा के शिकार लोगों के आंकड़ों में थोड़ी बहुत तब्दीली हो सकती है । 
मुआवजा के संबंध में बहुगुणा ने कहा कि त्रासदी से प्रभावित हुए उत्तराखंड के बाहर के  लोगों को उनके प्रदेशों की सरकारें मुआवजा देंगी । हांलांकि पूर्व में राज्य सरकार ने कहा था कि आपदा में मारे गये सभी लोगों के परिजनों को पांच लाख रूपये का मुआवजा दिया जायेगा । 
पिछले महीने राज्य सरकार ने आपदा में मारे गये लोगों के परिजनों को दी जाने वाली मुआवजा राशि को तीन लाख रूपये से बढ़ाकर पांच लाख रूपये किये जाने की घोषणा की थी । 
सरकार ने बताया था कि पांच लाख रूपये में से दो लाख रूपये प्रधानमंत्री राहत कोष से दिये जायेंगे और डेढ लाख का भुगतान नेशनल कैलेमिटी रिलीफ फंड :एनसीआरएफ:से किया जायेगा । बाकी बचे डेढ़ लाख रूपये राज्य सरकार देगी ।  
इस बीच, लापता लोगों के परिजनों ने अभी भी अपनों के मिलने की आस नहीं छोड़ी है । सूत्रों ने बताया कि आपदा से प्रभावित हुए केदारनाथ और रू्रदप्रयाग जैसी जगहों पर लोग अभी भी अपने बिछड़ों को ढूंढ रहे हैं । 

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcom

Website counter

Census 2010

Followers

Blog Archive

Contributors