Monday, July 8, 2013

नक्सलियों पर बरसा पुलिस का कहर : मुठभेड़ में छह महिला नक्सलियों की मौत

नक्सलियों पर बरसा पुलिस का कहर : मुठभेड़ में छह महिला नक्सलियों की मौत
8 July 2013
नागपुर। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में इटापल्ली के नजदीक रविवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में छह महिला नक्सली मारी गईं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ की सीमा के पास गढ़चिरौली जिले के मेढरी में पुलिस की सी बटालियन पर हमला किया। यह बटालियन नक्सल विरोधी मुहिम पर थी। ऐसी सूचना मिली थी कि इटापल्ली-कसंसूर इलाके में नक्सली छिपे हुए हैं। नक्सल ऑपरेशन के आईजी अनूप कुमार सिंह ने कहा कि जवाबी कार्रवाई में मारी गई सभी महिला नक्सली हैं। इनकी पहचान नहीं हुई है। सूत्रों ने बताया कि घटनास्थल से नक्सलियों के शव, एक कारबाइन, एक घ्वाइंट 303 की पिस्तौल, तीन देशी राइफल, हथगोले और कुछ नक्सली साहित्य बरामद किया है। पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। ऐसी संभावना है कि कुछ और नक्सली भी जख्मी या घायल हुए हों। गढ़चिरोली जिले में इस साल नक्सलियों से यह 19वीं मुठभेड़ थी। अब तक इनमें 23 नक्सली मारे गए हैं।

http://www.bhaskar.com/article-ht/MH-NAG-woman-naxal-encounter-nagpur-maharashtra-4313627-PHO.html

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcom

Website counter

Census 2010

Followers

Blog Archive

Contributors