Sunday, July 7, 2013

मारुति सुजुकी के मज़दूरों के साहसिक और न्‍यायपूर्ण संघर्ष के समर्थन में विरोध प्रदर्शन

मारुति सुजुकी के मज़दूरों के साहसिक और न्‍यायपूर्ण संघर्ष के समर्थन में विरोध प्रदर्शन


मारुति सुजुकी के संघर्षरत मज़दूरों के समर्थन में और हरियाणा सरकार के तानाशाहाना रवैये के विरोध में 'बिगुल मज़दूर दस्‍ता' सभी इंसाफपसंद नागरिकों, छात्रों, युवाओं, स्त्रियों और कार्यकर्ताओं का जन्‍तर-मन्‍तर पर एक विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आह्वान करता है।

मारुति सुजुकी के मज़दूरों के साहसिक और न्‍यायपूर्ण संघर्ष के समर्थन में

विरोध प्रदर्शन
सुबह 11 बजे, 11 जुलाई, 2013
जन्‍तर-मन्‍तर, नयी दिल्‍ली

बड़ी से बड़ी संख्‍या में शामिल हों। प्रदर्शन के बाद प्रधानमन्‍त्री कार्यालय और श्रम मन्‍त्रालय को ज्ञापन सौंपा जायेगा।
सभी गिरफ्तार मारुति सुजुकी मज़दूरों को रिहा करो!
झूठे मुकदमे वापिस लो!
सभी बर्खास्‍त कर्मचारियों को काम पर वापिस लो!
अंधकार का युग बीतेगा, जो लड़ेगा वो जीतेगा।
इंक़लाब जि़न्‍दाबाद।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcom

Website counter

Census 2010

Followers

Blog Archive

Contributors