Monday, July 15, 2013

निशंक की प्रधानमन्त्री से मुलाकात ढकोसला : धीरेन्द्र प्रताप

निशंक की प्रधानमन्त्री से मुलाकात ढकोसला : धीरेन्द्र प्रताप


कांग्रेस को नागवार गुजरा है। उत्तराखण्ड कांग्रेस के प्रवक्ता धीरेन्द्र प्रताप ने आज श्री निशंक के नेतृत्व में भाजपा नेताओं के एक दल की उत्तराखण्ड में आई दैविक आपदा को लेकर प्रधानमन्त्री डाक्टर मनमोहन सिंह से की गई मुलाकात को ढकोसला बताया है।

धीरेन्द्र प्रताप ने कहा कि कल ही देहरादून में उत्तराखण्ड के मुख्यमन्त्री विजय बहुगुणा ने इस भीषण त्रासदी को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलवाई थी, जिसमें श्री निशंक समेत तमाम वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने भाग लिया था। यही नही निशंक समेत विपक्ष ने जो भी सुझाव दिए थे, राज्य सरकार ने उन्हे अत्यन्त गभीरता से लेते हुए तमाम विषयों पर गम्भीर कार्रवाई के आदेश भी जारी कर दिए थे। धीरेन्द्र प्रताप ने इस पर सवाल उठाया कि जब सारी बाते देहरादून में हो चुकी थीं तो दिल्ली में भाजपा नेताओं का प्रधानमन्त्री से मिलना व आपदा के नाम पर अनावश्यक शोर मचाना, सस्ती लोकप्रियता पाने का हथकण्डा नहीं तो और क्या है !

धीरेन्द्र प्रताप ने कहा राज्य सरकार ही नहीं बल्कि काग्रेस की केन्द्र सरकार भी आपदा के मामले में पूरी निष्ठा से जब रात दिन काम करने पर लगी हुई है तब ऐसे में भाजपा द्वारा दिल्ली आ कर प्रधानमन्त्री से मिलने का नाटक करना, जनता को बहकाने के अलावा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं उत्तराखण्ड के आपदाग्रस्त क्षेत्रों के दौरे से कल ही लौटे हैं व स्वयं देखकर आए हैं जहां सरकारी मशीनरी व कांग्रेसजन रात दिन लोगों की मदद में लगे हैं, भाजपा का कोई कार्यकर्ता देर देर तक लोगों की सेवा करता दिखाई नहीं दे रहा है। स्थिति की गभीरता को देखते हुए स्वयं मुख्यमन्त्री विजय बहुगुणा व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल आर्य ने, जो राज्य के आपदा प्रबन्धन मन्त्री भी हैं खाद्य सुरक्षा कानून बनाए जाने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर दिल्ली में प्रधानमन्त्री द्वारा आयोजित बैठक में ना आकर अपना सारा ध्यान जनता के दुखों को दूर करने पर लगा रखा है पर भाजपा है वह राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है।

इस बीच धीरेन्द्र प्रताप ने उत्तराखण्ड के देश भर में रह रहे प्रवासियों व तमाम देश के नागरिको द्वारा उत्तराखण्ड की इस पीड़ा की घड़ी मे दिए जा रहे सहयोग पर आभार व्यक्त किया है व भाजपा के अध्यक्ष राजनाथ सिहं से उत्तराखण्ड की इस भारी पीड़ा और दुख की घड़ी में, अपनी उत्तराखण्ड शाखा के नेताओं से ओछी, बचकानी और गैरजिम्मेदाराना राजनीति छोड़ देने के निर्देश जारी करने की अपील की है !


No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcom

Website counter

Census 2010

Followers

Blog Archive

Contributors