Sunday, July 7, 2013

लड़की सेक्स की आदी होगी तो हमारे पुलिस वाले रेप करके गोली मार देंगे!

लड़की सेक्स की आदी होगी तो हमारे पुलिस वाले रेप करके गोली मार देंगे!

Himanshu Kumar : एक तथाकथित बड़े स्थिरचित्त माने जाने वाले सज्जन कह रहे थे कि अगर इशरत निर्दोष थी तो गैर मर्दों के साथ कार में क्या कर रही थी ? तो भाई जी अगर कोई भी लड़की गैर मर्दों के साथ किसी कार सफर करेगी तो मोदी साहब प्रधानमंत्री बनने के बाद उसे गोली मरवा दिया करेंगे क्या ? याद आ रहा है कि छत्तीसगढ़ में सोलह साल की मीना खलको नाम की आदिवासी लड़की के साथ पूरे पुलिस दल ने बलात्कार किया और फिर उसके सीने से बंदूक टिका के उसे दो गोलियां मार दी .

बाद में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ने विधान सभा में पुलिस को बचाने के लिये कहा कि वो लड़की तो सेक्स की आदी थी . तो गृह मंत्री जी का कहने का अर्थ था कि जो भी लड़की सेक्स की आदी होगी हमारे पुलिस वाले उसके साथ बलात्कार कर के उसे गोली से उड़ा सकते हैं क्योंकि सेक्स का आदी होना अपराध है . ये संघी पागल खूंखार भेडिये बन चुके हैं यह इनकी मारल पुलिसिंग के इरादों की एक झलक मात्र है . सत्ता में आने के इनका इरादा भारत का तालीबानीकरण करने का है .

सोशल एक्टिविस्ट हिमांशु कुमार के फेसबुक वॉल से.

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcom

Website counter

Census 2010

Followers

Blog Archive

Contributors