Tuesday, September 10, 2013

खुशखबरी! देश के व्यापार घाटे में 23% की कमी

खुशखबरी! देश के व्यापार घाटे में 23% की कमी


नई दिल्ली। व्यापार घाटे के मोर्चे पर सरकार की तमाम कोशिशें रंग लाती नजर आ रही हैं। इस साल अगस्त में व्यापार घाटा 23.2 फीसदी घटकर 1,090 करोड़ डॉलर रहा। वहीं पिछले साल अगस्त में व्यापार घाटा 1,420 करोड़ डॉलर रहा था। इस साल जून महीने में व्यापार घाटा 1,227 करोड़ डॉलर रहा था। सालाना आधार पर साल 2013 के अप्रैल-अगस्त के दौरान व्यापार घाटा 7,467 करोड़ डॉलर से घटकर 7,337 करोड़ डॉलर रहा।

साल दर साल आधार पर अगस्त में एक्सपोर्ट 13 फीसदी बढ़कर 2,614 करोड़ डॉलर रहा। वहीं सालाना आधार पर अगस्त में इंपोर्ट 0.7 फीसदी घटकर 3,705 करोड़ डॉलर रहा। सालाना आधार पर अगस्त में ऑयल इंपोर्ट 17.9 फीसदी बढ़कर 1,510 करोड़ डॉलर रहा। साल 2013 के अप्रैल-अगस्त के दौरान एक्सपोर्ट 3.9 फीसदी बढ़कर 12,443 करोड़ डॉलर रहा, जबकि इसी दौरान इंपोर्ट 1.7 फीसदी बढ़कर 19,779 करोड़ डॉलर रहा।

महीने दर महीने आधार पर अगस्त में गोल्ड इंपोर्ट 2.20 अरब डॉलर से घटकर 0.65 अरब डॉलर रहा। वाणिज्य सचिव एस आर राव का कहना है कि सोने के इंपोर्ट में कमी आई है और आगे भी सोने के इंपोर्ट में गिरावट जारी रहने का अनुमान है। साथ ही ज्यादातर वस्तुओं के एक्सपोर्ट में सुधार देखने को मिला है।

वहीं वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा का कहना है कि सोने के इंपोर्ट में गिरावट से ज्वेलरी सेक्टर पर असर नहीं पड़ेगा। एक्सपोर्ट में बड़ा सुधार देखने को मिला है और आउटलुक पॉजिटिव नजर आ रहा है। हालांकि रुपये की गिरावट से एक्सपोर्ट को बहुत फायदा नहीं मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcom

Website counter

Census 2010

Followers

Blog Archive

Contributors