Thursday, September 26, 2013

अमेरिकी अदालत ने मनमोहन सिंह के खिलाफ समन जारी किया


अमेरिकी अदालत ने मनमोहन सिंह के खिलाफ समन जारी किया

Thursday, 26 September 2013 10:22

वाशिंगटन। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के यहां चार दिवसीय यात्रा पर पहुंचने के साथ ही एक सिख मानवाधिकार कार्यकर्ता समूह ने अमेरिकी अदालत से उनके खिलाफ 1990 में पंजाब में चलाए गए आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान कथित मानवाधिकार उल्लंघन के मामले में समन जारी करवाया है।


न्यूयार्क स्थित मानवाधिकार संगठन 'द सिख फार जस्टिस' (एसएफजे) अब एक आवश्यक आवेदन दाखिल करने की योजना बना रहा है ताकि जब मनमोहन सिंह यहां आएं तो समूह व्हाइट हाउस स्टाफ और सिंह की सुरक्षा टीम के सदस्यों को यह समन सौंपा जा सके।
प्रधानमंत्री राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात के लिए आज यहां पहुंचे हैं।

कड़ी सुरक्षा होने के कारण एसएफजे के लिए उन्हें समन दे पाना बेहद मुश्किल होगा। इसके साथ ही एसएफजे के लिए व्हाइट हाउस और सीक्रेट सर्विस के लिए अदालत से जरूरी निर्देश जारी करवा पाने की प्रक्रिया भी मुश्किल होगी। कांग्रेस पार्टी के खिलाफ एसएफजे द्वारा दायर ऐसे ही एक अन्य मामले में पार्टी के न्यूयार्क स्थित वकील रवि बत्रा ने सिंह के खिलाफ समन को समूह का एक प्रचार हथकंडा बताया है। 
बत्रा ने बताया, '' एक स्वतंत्र, निष्पक्ष और संप्रभु राष्ट्र के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का एसजेएफ द्वारा एक कानूनी मामले के जरिए 'स्वागत'किया जाना , केवल सुर्खियां बटोरने की कवायद है जो कानून, गरिमा और सामान्य समझ का अपमान है। ''
जानकार सूत्रों ने बताया कि सिंह के आसपास

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcom

Website counter

Census 2010

Followers

Blog Archive

Contributors