Friday, January 27, 2012

भाजपा की सरकार बनी लगेंगी कबीर औऱ रविदास की प्रतिमाएं

भाजपा की सरकार बनी लगेंगी कबीर औऱ रविदास की प्रतिमाएं

Friday, 27 January 2012 18:23

लखनऊ, 27 जनवरी (एजेंसी) भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में सरकार बनी तो मायाराज में सरकारी खजाने से बने स्मारकों, पार्कों और अट्टालिकाओं में सभी जाति समाज की महान विभूतियों संत कबीर, संत रविदास, उदा देवी, बिजली पासी और झलकारी बाई की मूर्तियां भी स्थापित की जायेगी।


विधानसभा चुनाव के लिए आज जारी अपने घोषणापत्र में कहा कि बसपा सरकार ने जनता के हजारों करोड़ रुपये के खर्च पर सैकड़ो एकड़ सार्वजनिक भूमि पर स्मारक, पार्क और अट्टालिकाएं खड़ी की है, वे सार्वजनिक सम्पत्ति एवं योजनाओं के नामकरण में नेहरु गांधी परिवार को महिमा मंडित करने की कांग्रेसी संस्कृति का अनुसरण है और प्रदेश में जन्में महापुरुषों की उपेक्षा की गयी है। 
भाजपा ने कहा, ''डा. बाबा साहब अम्बेडकर सर्वमान्य है। समतामूलक समाज की उनकी दृष्टि ही भाजपा की भी दृष्टि है। उनका पूरे देश में सम्मान होना चाहिए।'' 

पार्टी ने मायावती राज में बने स्मारको में उनके जीवित रहते उनकी भी मूर्तियां लगाये जाने और केवल एक वर्ग विशेष के महापुरुषों को महिमा मंडित किये जाने की ओर इशारा करते हुए कहा, ''भाजपा के सपनों के उत्तर प्रदेश में स्वयं के महिमा मंडन की इस कुप्रवृत्ति का कोई स्थान नहीं है। पार्टी सत्ता में आयी तो बसपा राज बने तमाम स्मारकों और पार्कों में संत कबीर, संत रविदास, उदा देवी, बिजली पासी और झलकारी बाई सहित समाज के सभी जाति में जन्में महापुरुषो की मूर्तियां लगायी जायेगी। यह तमाम स्मारक सरकारी खर्चे पर बने है और किसी दल विशेष की निजी सम्पत्ति नही है।''

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcom

Website counter

Census 2010

Followers

Blog Archive

Contributors