Thursday, May 3, 2012

चारा घोटाले में 69 दोषी करार

चारा घोटाले में 69 दोषी करार

Thursday, 03 May 2012 16:43

रांची, तीन मई (एजेंसी) एक विशेष सीबीआई अदालत ने 1990 दशक के आरंभ में चारा घोटाले के सिलसिले में 69 लोगों को आज दोषी करार दिया।

एक विशेष सीबीआई अदालत ने 1990 दशक के आरंभ में चारा घोटाले के सिलसिले में गलत ढंग से दोरंडा कोषागार से 47 करोड़ रूपये निकालने के मामले में 69 लोगों को आज दोषी करार दिया। आदेश सुनाते हुए विशेष सीबीआई न्यायाधीश गणपति तिवारी ने सबूत नहीं होने के चलते16 अन्य को बरी कर दिया।

अदालत ने 29 लोगों को एक साल से तीन साल तक की कैद की सजा सुनाई है। अदालत सात मई को तय करेगी कि अन्य दोषियों की कितनी सजा मिलनी चाहिए।
दोषी ठहराए गए लोगों में कोषागार अधिकारी और चारा आपूर्तिकर्ता शामिल हैं।
यह 950 करोड़ रूपये के चारा घोटाले के उजागर होने के बाद दर्ज किए गए 53 चारा मामलों में से 44वां मामला है जिसकी परिणति दोषसिद्धि में हुई।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcom

Website counter

Census 2010

Followers

Blog Archive

Contributors