रुद्रपुर पुलिस लाइन सेमीफाइनल में
http://www.jagran.com/uttarakhand/udhamsingh-nagar-9446236.html
दिनेशपुर: स्व. चित्तरंजन राहा इंटर कालेज में चल रही पवित्र यंग क्लब की पुलिन बाबू मेमोरियल प्रांतीय आमंत्रण सेवन-ए-साइड फुटबाल प्रतियोगिता के अंतिम क्वार्टर फाइनल में रुद्रपुर पुलिस लाइन ने रामनगर को 5-3 से हरा कर सेमीफाइनल मे प्रवेश किया।
शनिवार को मैच की शुरुआत से दोनों टीमों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। मैच प्रारंभ होते ही रामनगर ने रुद्रपुर पुलिस लाइन के गोलपोस्ट को भेद कर टीम को बढ़त दिला दी। जवाबी हमले में रुद्रपुर पुलिस लाइन ने एक गोल दाग कर 1-1 की बराबरी पर कर दी। मध्यातर के बाद दोनों टीमों ने अतिरिक्त खिलाड़ियों को मैदान पर उतारा। रुद्रपुर पुलिस लाइन ने पांच गोल कर मैच पर पकड़ बना ली। रामनगर अंतिम क्षणों तक 3 गोल ही कर सकी। रेफरी नित्यानंद मंडल रहे। कमेंट्री सरोज मंडल व रवि सरकार ने की। इस दौरान सुबीर गोस्वामी, घनश्याम अग्रवाल, पद्योलोचन विश्वास, मनोज राय, राजकुमार खुराना, लल्लन तिवारी, रोहित कुमार, सुभाष गाईन, कालीपद विश्वास, सुधाशु सरकार, मुकुल देवनाथ, सुबल विश्वास, गोपाल गोलदार, अनूप कुमार, नरेश बंसल, मनोज बंसल, प्रमोद अरोरा, पीयूष मंडल, विकास सरकार, तरुण जोद्दार, घनश्याम अग्रवाल आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment