Tuesday, May 7, 2013

सभी आदिवासी युवा मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में 16 मई को ‘आदिवासी युवा शक्ति मिलन समारोह’ का आयोजन करने वाले हैं।


सभी आदिवासी युवा मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में 16 मई 

को 'आदिवासी युवा शक्ति मिलन समारोह' का आयोजन करने 

वाले हैं।

Dalit Adivasi Dunia
फेसबुक के माध्यम से देश के बहुत आदिवासी युवा एकजुट हो रहे हैं। 'आदिवासी युवा शक्ति' के नाम से ग्रुप बनाकर आदिवासी युवाओं ने अपनी एकजुटता का परिचय दिया है। ये सभी आदिवासी युवा मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में 16 मई को 'आदिवासी युवा शक्ति मिलन समारोह' का आयोजन करने वाले हैं। मिलन समारोह बड़वानी जिले अंतर्गत मोटी माता चौक के पुराना मटन मार्केट स्थित नगरपालिका के मांगलिक भवन में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। 
मिलन समारोह के आयोजक डा. हिरालाल अलावा ने बताया कि फेसबुक के आदिवासी युवा शक्ति अब जमीन पर अपना शक्ति का एहसास कराएंगे और समाज के उन्नति के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाएंगे। डा0 अलावा ने बताया कि मध्य प्रदेश के धार, झाबुआ, अलीराजपुर, रतलाम, खरगोन, बड़वानी, बालाघाट, जबलपुर, सिवनी, बैतूल के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखण्ड के अनेकों आदिवासी युवा इस मिलन समारोह में भाग लेंगे।
डा0 अलावा ने बताया कि मिलन समारोह में मुख्य मुद्दा आदिवासी समाज के विकास में युवाओं की भागीदारी, विलुप्त होते आदिवासी, इतिहास और संस्कृति को कैसे बचाएं, आदिवासी सामज के शिक्षित युवाओ की भारतीय राजनीति में भागीदारी, आदिवासी समाज की एकजुटता, आदिवासी समाज के सरकारी कर्मचारी/अधिकारी वर्ग को अपने सामाज के प्रति कर्तव्य और जिम्मेदारी, आदिवासी वर्ग से निर्वाचित सांसदों/विधायकों का लोक सभा और विधान सभा में चुप्पी पर सवाल, आदिवासी समाज के महिलाओ, बच्चो की स्थति बेहतर बनाने के लिए प्रयास, आदिवासिओ के विस्थापन रोकने के लिए आदिवासी युवाओं की भागीदारी, आदिवासी समाज के प्रति कारपोरेट मीडिया का सौतेला व्यवहार और आदिवासी मीडिया के प्रोत्साहन के लिए सार्थक कदम उठाने पर चर्चा की जाएगी। 
बीते 30 अप्रैल को जल, जंगल, जमीन पर हक की मांग के लिए धरना प्रदर्शन में भी फेसबुक के अनेको आदिवासी युवा दिल्ली में एकजुट हुए थे।
@जय आदिवासी युवा शक्ति@

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcom

Website counter

Census 2010

Followers

Blog Archive

Contributors