Friday, May 17, 2013

दलितों पर अत्याचार के विरोध में जन्तर- मन्तर पर धरना

दलितों पर अत्याचार के विरोध में जन्तर- मन्तर पर धरना


नई दिल्ली। 18 मई, 2013 (शनिवार ) को हरियाणा में हो रहे दलितों पर अत्याचार के विरोध में दिल्ली के जन्तर- मन्तर पर एक  धरने  का आयोजन कर केन्द्रीय गृह मन्त्री को एक ज्ञापन दिया जायेगा। धरने का आयोजन जाति उन्मूलन आन्दोलन ने किया है।

हरियाणा के पबनावा गाँव की दलित बस्ती में दबंगों द्वारा हमले की तथ्यात्मक रिपोर्ट

File Photo

जाति उन्मूलन आन्दोलन के संयोजक जे.पी. नरेला ने बताया कि कैथल जिले के गांव पबनावा में दलितों पर हमले के खिलाफ आयोजित धरना की मुख्य माँगें हैं कि पबनावा गाँव की दलित बस्ती पर हमले के दोषी सभी व्यक्तियों को तुरन्त गिरफ्तार कर क़ानूनी कार्रवाही की जाये, हमले में हुयी आर्थिक क्षति पूर्ति की भरपाई तुरन्त की जाये, अन्तर्जातीय विवाह के बाद सरकार वैवाहिक जोड़े की सुरक्षा की गारंटी करे, पबनावा गाँव के दलितों की सुरक्षा की गारंटी करे, घटना को न रोक पाने के जिम्मेदार आला पुलिस अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई कर उनको बर्खास्त किया जाये, अन्तरजातीय शादी के दुश्मनों पर सरकार कानूनी कार्रवाही का जिम्मा ले, अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के नियमानुसार पबनावा गाँव के दलितों को तुरन्त मुआवजा दिया जाये, दलित बस्ती के तमाम लोगों को सरकार रोजगार मुहैया करवाये, दलित उत्पीडन के सभी इलाको को प्रोन घोषित किया जाये, तालिबानी खाप पंचायतों पर तुरन्त रोक लगायी जाये तथा दलित उत्पीडन के मामलों के लिये एक फास्ट ट्रैक कौर्ट का निर्माण किया जाये।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcom

Website counter

Census 2010

Followers

Blog Archive

Contributors