Sunday, August 25, 2013

एक मंच पर शाहरुख,आमीर और सलमान को पेश करने की दीदी की तैयारी

एक मंच पर शाहरुख,आमीर और सलमान को पेश करने की दीदी की तैयारी


एक्सकैलिबर स्टीवेंस विश्वास​




कामदुनि बलात्कार प्रकरण में आमीर खान के हस्तक्षेप और कामदुनिवालों को सत्यमेव जयते में मंच देने की उनकी पहल  के बावजूद बंगाल की मुख्मंत्री ममता बनर्जी ने 10 नवंबर से शुरु हो रहे कोलकाता फिल्मोत्सव के लिए आमीर खान को निमंत्रमपत्र भिजवा दिया है।


यहीं नहीं, न्यौता भेजा गया है शाहरुख खान और सलमान खान को भी।


शाहरुख खान बंगाल के ब्रांड एंबेसेडर हैं, उनकी कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में उपस्थिति को ई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।


अब देखने  वाली बात तो यह है कि सत्यमेव जयते में कामदुनि के राष्ट्रव्यापी प्रसारण के बाद भी दीदी तीनों खानों को एक मंच पर पेश करने की अपनी योजना पर कायम रहती हैं या नहीं।


ईद के मौके पर शाहरुख और सलमान के भरत मिलाप के बाद हालांकि तीनों खानों को एकसाथ पेश किये जाने का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।


मालूम हो कि पिछले कोलकाता फिल्मोत्सव में शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन एक मंच पर थे।हालांकि तब लता मंगेशकर को भी न्यौता भेजा गया था और वे नहीं आ पायीं।इसलिे तीनों खानों को एक साथ बुलाने की इस योजना का आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है ।





No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcom

Website counter

Census 2010

Followers

Blog Archive

Contributors