Thursday, April 18, 2013

अमेरिका में उर्वरक संयंत्र में विस्फोट, कई लोगों की जान जाने की आशंका

अमेरिका में उर्वरक संयंत्र में विस्फोट, कई लोगों की जान जाने की आशंका

Thursday, 18 April 2013 13:48

ह्यूस्टन। अमेरिका में टेक्सास के वाको क्षेत्र स्थित एक उर्वरक संयंत्र में हुए जबर्दस्त धमाके में कई लोग मारे गए हैं और सैकड़ों अन्य घायल हुए हैं। इस घटना में कारखाने में आग लग गई और आसपास की कई इमारतें नष्ट हो गईं।
बीती रात यह धमाका वाको के वेस्ट शहर में वेस्ट उर्वरक संयंत्र में हुआ। धमाके के बाद 130 लोगों को निकट के एक नर्सिंग होम से बाहर निकाला गया और कम से कम 100 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वेस्ट के मेयर टॉमी मुस्का ने सीएनएन से कहा ''यह परमाणु विस्फोट की तरह था।'' कुछ मीडिया खबरों में तो करीब 70 लोगों के मरने की बात कही जा रही है।

वेस्ट आपातकालीन सेवा के निदेशक डा. जार्ज स्मिथ ने इससे पहले कहा था कि धमाके में 60 से 70 लोगों की जान गयी, लेकिन बाद में लोक सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता डीएन विल्सन ने कहा कि अभी मृतकों की संख्या के बारे में पता नहीं है।
लोगों का हाल जानने के लिए अधिकारी घर घर जाकर जांच कर रहे हैं। पहले आग लगी और फिर विस्फोट हुआ । आसमान में आग की लपटें और धुआं देखा गया। धमाके की वजह से आसपास के इलाकों की बिजली गुल हो गयी।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcom

Website counter

Census 2010

Followers

Blog Archive

Contributors