Monday, April 8, 2013

गुजरात के गड्ढे भरने के बाद अभी और बहुत कुछ करना बाकी :मोदी

गुजरात के गड्ढे भरने के बाद अभी और बहुत कुछ करना बाकी :मोदी

Monday, 08 April 2013 12:21

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय स्तर पर अपनी भूमिका बढ़ाते नजर आ रहे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि फिलहाल उन्होंने कांग्रेस द्वारा खोदे गए गुजरात के गड्ढे भरे हैं, लेकिन अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है।


देश के प्रमुख वाणिज्य एवं उद्योग मंडल फिक्की के महिला संगठन 'फिक्की लेडीजÞ आर्गनाइजेशन  :एफएलओ: के 29वें सालाना सत्र को संबोधित करते हुये मोदी ने कहा ''हमारे कांग्रेस के मित्रों ने गुजरात में जो गड्ढे किये .. फिलहाल हमने वह गड्ढे भरने का काम किया है, कड़ी मेहनत के बाद हम इसे समान स्तर पर ला पाये हैं और अब यहां विकास की भव्य, दिब्य इमारत बनाने के काम में लगे हैं। लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी है।''
अपने भाषण हो उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर केन््िरदत रखा। उन्होंने कहा कि देश की इस आधी आबादी को निर्णय लेने की प्रक्रिया में भागीदार बनाना चाहिये, इससे विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जा सकेगा। उन्होंने कहा ''महिलायें हर काम को पूरी लगन और बारीकी के साथ करती हैं, विभिन्न क्षेत्रों में उनकी भागीदारी से बेहतर विकास होगा।''
उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति के व्यवस्थित तरीके से इस्तेमाल करने से भारत की विकास दर बढ़ाई जा सकती है।
गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा कहा कि हमारी परंपरा मेें मां सबसे उच्च्पर है। ''लेकिन जैसे जैसे हम आधुनिक होते गए वैसे वैसे महिलाओं के प्रति हमारी सोच बिगड़ती रही और उसमें विकृतियां बढ़ती गइ'। इस समय महिलाओं की हालत 18 वीं सदी से बदतर हो गई है।
उन्होंने कहा कि इस स्थिति के बावजूद जहां भी लड़कियों को अवसर मिलता है वो पुरूषों से दो कदम आगे निकल जाती हैं। उन्होंने कहा कि समाज और परिवार की व्यवस्था के नाते हमें महिलाओं को आगे बढ़ाना होगा।


मोदी ने देश में मातृशक्ति के गौरव को बढ़ाने पर जोर देते हुये कहा कि जो बुराइयां आइ' हैं उन्हें कठोरता के साथ दूर करना होगा। उन्होंने कहा कि बेटे और बेटी में भेद करने का वक्त अब समाप्त हो चला है। ''आधुनिक हिंदुस्तान बनाने के लिये हमें मातृशक्ति का गौरव लौटाना होगा और स्वस्थ समाज का निर्माण करना होगा।''
देश में महिला..पुरुष अनुपात में बढ़ते फासले पर भी उन्होंने चिंता जताई। उन्होंने कहा ''कई प्रदेश हैं जहां लड़कों की शादी में कठिनाई आ रही है। महिला..पुरुष अनुपात में असंतुलन बढ़ रहा है, इससे सृष्टि का चक्र गड़बड़ा सकता है।
मोदी ने अपने करीब एक घंटे के भाषण में गुजरात में महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाये गये तमाम कदमों के बारे में बताया। अपने भाषण में उन्होंने गुजरात के जसू बेन के पिज्जा, का भी जिक्र किया। ''जसू बेन के पिज्जा काफी प्रख्यात हैं, मुंबई और देश के दूसरे शहरों में लोग इन्हें काफी पसंद करते हैं। विदेशी पिज्जा इसके सामने नही ठहर पाता है।'' 
हालांकि, जूस बेन के पिज्जा का जिक्र करते हुये मोदी बीच में कलावती का नाम लेना नहीं भूले। उन्होंने कहा ''जसू बेन के बारे में लोग जानना चाहेंगे, कहीं यह भी कलावती जैसा मामला तो नहीं, लेकिन मैं बताना चाहूंगा कि जसू बेन का पांच साल पहले निधन हो गया, लेकिन उनका बनाया ब्रांड आज भी मजबूत है।''
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने काफी पहले लोकसभा में अपने भाषण में कलावती का जिक्र किया था।
उन्होंने कहा कि गुजरात के स्थानीय निकायों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने का विधेयक पास किया गया लेकिन वहां की राज्यपाल ने अभी तक उसे मंजूरी नहीं दी है। उन्होंने कहा, ''महिला आरक्षण का विधेयक महिला राज्यपाल के पास अटका है।''

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcom

Website counter

Census 2010

Followers

Blog Archive

Contributors